23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला से तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

अनगड़ा में बिजली मिस्त्री की मौत

रांची (जीतेंद्र) : रांची के अनगड़ा में बिजली के खंभे से गिरने से (बगैर सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे) रामदगा के बिजली मिस्त्री पंकज मुण्डा (25 वर्ष) की मौत हो गई. दुर्घटना उषा मार्टिन विवि अनगड़ा के पास सोमवार शाम हुई. बताया जाता है कि रामदगा गांव के करीब एक दर्जन युवक उषा मार्टिन विवि अनगड़ा के लिए अलग से ग्यारह हजार वोल्ट तार खींचने का काम कर रहे थे. पंकज पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी बीच अचानक तार में करंट प्रवाहित हो गई. इस झटके से पंकज पोल से नीचे जमीन पर आ गिरा. सभी साथी पंकज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में ही पंकज की मौत हो गई.

तीन अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला के सिसई प्रखंड के पुसो थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिला है. इन अपराधियों को पुसो थाना की पुलिस और लोहरदगा पुलिस ने संयुक्त अभियान के बाद पकड़ा गया है. अभी अपराधियों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही इन अपराधियों की निशानदेही पर कुछ अन्य ठिकानों पर देर रात को छापामारी की गयी.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई शिफ्ट

रांची (राजीव पांडेय) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत साेमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अचानक खराब हो गयी. घबराहट और बेचैनी के बाद उनको नजदीक के अस्पताल एचइसी-पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब हाेने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. वह दोपहर और शाम दोनों वक्त पारस अस्पताल गये. एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों के निर्देश पर श्री महतो को देर रात चेन्नई शिफ्ट किया गया.

अंडरपास का स्ट्रक्चर गिरा, एक मजदूर की मौत, तीन की स्थिति गंभीर

बोकारो (मुकेश झा) : शिबूटांड़ और बोदनाडीह के बीच रेलवे के द्वारा बनाए जा रहे अंडरपास का स्ट्रक्चर गिरा. इससे एक मजदूर की मौत हो गयी. तीन की स्थिति गंभीर है. चास के निजी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. मजदूर नेपाल महतो की मौत हुई है. टुपकाडीह तलगाड़िया रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है. कृषि इंफ्राटेक कंपनी यह काम करा रही है. ये मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का है. मृतक कसमार का रहने वाला था. झामुमो नेता मंटू यादव ने मृतक के परिजनों को रेलवे में नौकरी और 25 लाख मुआवजा की मांग की.

लातेहार में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, कई घायल

लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बांसकरचा ग्राम के पास सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे एक बोलेरो (जेएच-01इटी-0827) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार लातेहार प्रखंड के बेंदी ग्राम निवासी दशरथ सिंह (35) व उनकी पत्नी की मौत हो गयी, जबकि लातेहार सदर अस्पताल लाने के क्रम में घायल बरवाडीह के केड़ निवासी पुष्पा देवी (30) की मौत रास्ते में हो गयी. इस हादसे में अन्य कई लोग घायल हैं.

सरकारी शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन

पूर्वी सिंहभूम (राकेश सिंह) : आजसू विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो के नेतृत्व में सोमवार को आजसू नेता एवं ग्रामीण बीआरसी कार्यालय पहुंचे. मौके पर उपस्थित बीआरसी कर्मियों से आजसू नेता फनी भूषण महतो ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदोह पंचायत स्थित बड़ानाटा मिडिल स्कूल में लगभग ढाई सौ विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, परंतु विद्यालय में सिर्फ 3 पारा शिक्षकों की ही नियुक्ति की गई है. विद्यालय में एक भी सरकारी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है. जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों में सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराए गए हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र के साथ शिक्षा विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिनों के भीतर विद्यालय में सरकारी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जाती है तो आजसू ग्रामीण और विद्यार्थियों को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगी. कनीय अभियंता सत्यजीत माईति को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पुर्णेन्दु महतो, मुकेश महतो, समीर महतो, मनोरंजन महतो, ग्राम प्रधान पूर्ण टुडू, चन्द्रमोहन नायेक, श्यामल नायेक, नील मुर्मू, पिंटु नाक, सुरज नायेक, हरे कृष्ण नायेक, रमेश टुडू, तिलोत्तमा नायक, सरस्वती नायेक, बेहुला नायेक समेत अन्य उपस्थित थे.

चतरा के सिकिद में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, 5 मजदूर घायल

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के सिकिद में ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ट्रैक्टर पर सवार पांच मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.

रातू के जेवर व्यवसायी की मौत, विरोध में दुकानदार संघ ने दिया धरन

रांची : रातू थाना क्षेत्र के संडे मार्केट निवासी जेवर कारोबारी ओमप्रकाश स्वर्णकार का मेडिका में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि गत 29 जुलाई को अज्ञात अपराधियों ने ओमप्रकाश के साथ लूटपाट करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया था. घायल अवस्था में उसे मेडिका में भर्ती कराया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी. अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में दुकानदार संघ ने रातू थाना का घेराव किया.

सिमडेगा का शहर और ग्रामीण क्षेत्र हुआ शिवमय

Jharkhand Breaking News Live: गुमला से तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: गुमला से तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार 1

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सावन की तीसरी सोमवारी को सिमडेगा के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. झारखंड के पड़ोसी राज्य ओड़िशा के वेदव्यास से कांवर यात्रा NH 143 के दुर्गम रास्तों से होते हुए 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सिमडेगा के सरना मंदिर पहुंची. इस दौरान विभिन्न जगहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई. शहरी क्षेत्र में कांवरियों की टोली के पहुंचते ही पूरा माहौल शिवमय हो गया. सिमडेगा में हजारों की संख्या में आए कांवरियों की टोली ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इधर, जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बिगड़ी तबीयत

रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी है. तबीयत खराब होते ही उन्हें तत्काल एडवांस एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है. उन्हें पारस अस्‍पताल ले जायेगा जाने की सूचना है.

चाकुलिया के नागा बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड

Jharkhand Breaking News Live: गुमला से तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: गुमला से तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार 2

चाकुलिया (राकेश सिंह ) : सावन की तीसरी सोमवारी पर चाकुलिया के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर में सुबह से ही कतार बद्ध होकर महिला एवं पुरुष श्रद्धालु पूजा करने में जुटे रहे. नागा बाबा मंदिर में जल अर्पण कर श्रद्धालुओं ने अपनी सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. चाकुलिया पुराना बाजार स्थित चंद्रेश्वर शिव मंदिर, सिमदी स्थित सिमदेश्वर शिव मंदिर, अमलागोड़ा स्थित अमलेश्वर शिव मंदिर, कांकड़ीशोल स्थित झाड़ेश्वर शिव मंदिर तथा बड़ामारा स्थित शिव मंदिर में भी सावन के सोमवारी पर जल अर्पण के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में एडवोकेट एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार का लिया निर्णय

रांची : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के कोलकाता में गिरफ्तारी को लेकर एडवोकेट एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है. एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाईकोर्ट की जेनरल बाडी ने निर्णय लिया है कि जब तक राजीव कुमार को सामने नहीं लाया जाता है, तब तक सभी कोर्ट का कार्य बहिष्कार रहेगा. इस दौरान झारखंड हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण (हेबियस कॉर्पस) फाइल किया गया है जिसे कोर्ट के समक्ष मेंसन किया जायेगा.

मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, सूखाड़ समेत कांग्रेस विधायक कैस कांड पर चर्चा की उम्मीद

रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी हंगामा होने की संभावना है. सदन में सूखाड़ समेत हावड़ा कैस कांड में कांग्रेस के तीन विधायकों की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की संभावना है.

लापता उद्यमी सुधीर सिंह का चला पता, लौटे घर

Jharkhand Breaking News Live: गुमला से तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: गुमला से तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार 3

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसांवा जिला अंतर्गत आदित्यपुर निवासी लापता उद्यमी सुधीर कुमार सिंह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सोमवार की सुबह करीब 3:30 बजे नागपुर से अपने घर वापस लौट आए हैं. श्री सिंह के पुत्र शेखर ने बताया कि उनकी खोज में वह नागपुर अपने चाचा सुबोध कुमार के साथ पहुंच गए थे. जहां उनके पिता के घर वापस लौटने की जानकारी मिली. जिसके बाद से वहां से वापस जमशेदपुर के लिए ट्रेन पकड़ लिए हैं.

बाबानगरी में जलार्पण के लिए कांवरियों की लगी लंबी लाइन

देवघर : श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. रविवार की रात तक तकरीबन दो लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम पहुंच चुके हैं. वहीं, सोमवार की सुबह से जलापर्ण के लिए कांवरियों की लंबी लाइन देखी जा रही है. इधर, भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.

ED ने पिंटू को सोमवार को पूछताछ के लिए भेजा समन

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को पूछताछ के लिए ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. पिछले दिनों ईडी ने पिंटू के खिलाफ समन जारी किया था. बता दें कि ईडी ने साहिबगंज के बड़हरवा में टेंडर विवाद में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा को समन जारी कर रांची ऑफिस बुलाया था. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद से पंकज मिश्रा ईडी के रिमांड पर हैं. हालांकि, तबीयत खराब होने के कारण इनदिनों पंकज मिश्रा रिम्स में भर्ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें