लाइव अपडेट
नक्सली संगठन JJMP का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
पलामू (नौशाद) : हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली संगठन JJMP का सक्रिय सदस्य लवकुश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में हुसैनाबाद SDPO पूज्य प्रकाश ने बताया कि एसपी चंदन कुमार सिन्हा को जानकारी मिली थी कि नक्सली संगठन जेजेएमपी का हार्डकोर सदस्य लवकुश पासवान बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के आस-पास देखा गया है. सूचना मिलते ही SDPO के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टंडवा थाना क्षेत्र भेजा. यहां टंडवा थाना की पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सूचना मिली कि लवकुश पासवान टंडवा थाना क्षेत्र के पांडु गांव में है. सूचना मिलते ही पुलिस दल उक्त स्थान पर पहुंचकर उसे घर से दबोचा. गिरफ्तार नक्सली लवकुश पासवान छतरपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ हुसैनाबाद थाना में कई मामले दर्ज हैं.
सोमवार को निजी और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद
रांची : झारखंड के निजी और सरकारी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. अग्निपथ योजना का छात्रों के विरोध को देखते हुए सुरक्ष की दृष्टि से निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का अादेश दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद किया गया है. रविवार होने की वजह से नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है, लेकिन मीडिया के मार्फत जानकारी दी गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि जैक की ओर से ली जाने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा को भी स्थगित किया गया है. अब यह परीक्षाएं जो सोमवार को होने वाली थी, उसकी तारीखों की घोषणा जैक बाद में करेगा.
लोहरदगा के बरवा टोली गांव में वज्रपात से एक बच्ची की मौत
लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : किस्को प्रखंड की हिसरी पंचायत अंतर्गत बरवा टोली गांव में रविवार की दोपहर हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. इसकी पहचान बरवा टोली निवासी नारायण सिंह के 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोपहर में बच्ची के माता-पिता खेत में बिचड़ा डालने गए थे और बाद में बच्ची अपने छोटे भाई प्रिंस के साथ साइकिल पर जा रही थी. इसी दौरान घर से करीब 500 मीटर दूरी में वज्रपात की चपेट में आ गई, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई सुरक्षित है. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम पसर गया है.
गिरिडीह के पास यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल
गिरिडीह (मृणाल सिन्हा) : पचंबा थाना इलाके के राजपुर के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित पलटी खा गयी. इस घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद और रांची रेफर किया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया गया कि सतगावां के बसोडीह से गिरिडीह आ रही विभा बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.
मांडर की जनता से मांगा समर्थन
रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में चुनावी सभा करने आये AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना मांगा. वहीं, रांची हिंसा मामले पर भी दोनों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने क्षेत्र की जनता से प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में वोट करने की अपील की.
ओवैसी ने झारखंड सरकार और भाजपा पर साधा निशाना
रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने क्षेत्र की जनता से देवकुमार धान के पक्ष में वोट करने की अपील की. बारिश के बावजूद लोगों के सभा में उपस्थित रहने पर उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप जानते हैं कि झारखंड में क्या हुआ. उन्होंने झारखंड सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
पूर्वी सिंहभूम (गौरव पाल) : बहरागोड़ा प्रखंड की बहुलिया पंचायत के बहुलिया गांव में करंट लगने से आनंद सिंह (36 वर्ष) नामक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. घटना उसके घर के पास ही घटी. गंभीर हालत में उसे बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अग्निपथ पर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
रांची : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अग्निपथ योजना पर कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? प्रधानमंत्री से कहूंगा कि खिलवाड़ मत करिए. आप ने नोटबंदी की, तो 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई. ये बातें उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहीं.
फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
गिरिडीह (मृणाल) : पचंबा थाना इलाके के सिलुटिया नदी के समीप पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग शव देखने के लिए मौके पर उमड़ गए. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
रांची हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी व झामुमो पर साधा निशाना
रांची (राजकुमार लाल) : रांची हिंसा पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. झामुमो की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है. ये बातें उन्होंने रांची एयरपोर्ट पर कहीं. इसके बाद चान्हो के लिए रवाना हो गए. वे मांडर उपचुनाव को लेकर झारखंड आए हैं. देवकुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
Tweet
रांची पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
रांची (राजकुमार लाल) : रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे. वह रांची के बिरसा मुुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. यहां से वे मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार को लेकर चान्हो रवाना होंगे. देवकुमार धान के लिए वे प्रचार करने झारखंड पहुंचे हैं.
Tweet
झारखंड बंद को लेकर फ्लैग मार्च
कोडरमा (विकास) : झारखंड बंद के मद्देनजर निरीक्षक प्रभारी/RPF/कोडरमा जवाहर लाल के नेतृत्व में RPF अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ स्थानीय थाना तिलैया के अधिकारी एवं जवानों द्वारा दंगा निरोधक उपकरणों से लैस होकर कोडरमा रेलवे स्टेशन क्षेत्राधिकार व अगल-बगल में स्थानीय बाजार में फ्लैग मार्च किया गया.
आरपीएफ जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
कोडरमा (विकास/चंद्रशेखर) : झारखंड बंद को लेकर टाटानगर स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. कोडरमा स्टेशन पर रविवार को भी सन्नाटा पसरा रहा. पूर्व मध्य रेलवे में दिन में यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद है.
Posted By : Guru Swarup Mishra