Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: श्रीलंका में फंसे झारखंड के 19 मजदूरों ने लगायी वतन वापसी की गुहार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2022 6:42 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

वतन वापसी की लगायी गुहार

गिरिडीह (कुमार गौरव) : मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 मजदूरों में से दस मजदूर अपने वतन सकुशल लौट चुके हैं. अभी भी 20 मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं. इस बीच श्रीलंका में गिरिडीह जिले के बगोदर के 13 मजदूर समेत हजारीबाग, बोकारो एवं धनबाद जिले के 19 मजदूर फंसे हुए हैं. एक बार फिर इन मजदूरों ने सोसल मीडिया के माध्यम से वतन वापसी की गुहार लगाई है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में संज्ञान लिया है और विदेश मंत्री से इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया है.

पत्नी ने पति पर डाला खौलता पानी, इलाज के दौरान मौत

हजारीबाग (संजय सागर) : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापो खुर्द गांव में पत्नी द्वारा सो रहे पति (एसएसबी जवान) पर खौलता हुआ पानी डालकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अस्पताल में घायल पति ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है. हालांकि 1 मई को रांची के देवकमल हॉस्पिटल में घायल जवान की मौत हो गई.

1 लाख रुपये की शराब जब्त

लोहरदगा (गोपी कुंवर) : लोहरदगा जिले के बगडू थाना के ग्राम मेरले स्थित चंदन साहू के घर एवं इसकी निशानदेही पर बड़ चोरगाई के काली उरांव के घर पर छापामारी की गयी. इसमें कुल 47 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. कुल 441 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी. इस संबंध में बगडू थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह बताया कि बरामद शराब का मूल्य लगभग 1 लाख रुपये है.

सुबह 6 से 10:30 बजे तक चलेंगे स्कूल

रांची में अब सुबह 6 से 10:30 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जायेगा. भीषण गर्मी को लेकर डीसी ने ये आदेश जारी किया है. पहले सुबह 6 बजे से 12 बजे तक स्कूलों के संचालन का निर्देश दिया गया था.

छात्र का अधजला शव बरामद

देवघर (संजीत मंडल) : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के जसीडीह बाजार के हटिया चौक के समीप से एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. शव की पहचान बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बोढ़वा गांव निवासी 20 वर्षीय छात्र अर्णव विशाल के रूप में की गयी है, जो वर्तमान में सिमरिया मोड़ के पास किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था.

धारदार हथियार से हत्या, चौक जाम

रांची (धर्मेंद्र गिरी) : रांची जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया के पीछे संदीप उरांव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ तुपुदाना चौक को जाम कर दिया है.

ट्रेन के सामने कूदकर एक शख्स ने दी जान

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिले के सीआईसी सेक्शन बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर सोमवार की अहले सुबह पटना से बरकाकाना जा रही डाउन पलामू एक्सप्रेस के इंजन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने जान दे दी. इसका पता तब चला जब पलामू एक्सप्रेस लातेहार स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर खड़े लोगों ने देखा कि इंजन के आगे एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है.

नवजात बच्चे को चूहे ने कुतरा

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह जिले के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. नवजात बच्चे को चूहे ने कुतर दिया है. आनन-फानन में बच्चे को धनबाद रेफर किया गया है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.

विदेशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका जिले की पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण कर उसका कारोबार करने वाले एक शख्स को धर दबोचा है. उसके घर से 11 पेटी विदेशी शराब जब्त की गयी है.

रेलवे ट्रैक पर गिरे पहाड़ के बड़े टुकड़े

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिले के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के रिचुघुटा और चेतर स्टेशन के बीच रविवार की दोपहर तीसरी रेल लाइन निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ब्लास्टिंग के दौरान पहाड़ के बड़े-बड़े टुकड़े टूट कर अप लाइन के रेलवे ट्रैक पर जा गिरे. इससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया. करीब 3 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.

नक्सली साजिश नाकाम

चाईबासा (सुनील सिन्हा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के कटकुलोर के घने जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश नाकाम हो गयी है. पुलिस ने इस घने जंगल में छिपाकर रखे गये तीन आईईडी बम बरामद कर लिया है.

झारखंड के 8 यात्री घायल

आसनसोल (शिवशंकर ठाकुर) : मुंबई-दुर्गापुर विमान हादसे में रविवार की रात को झारखंड के 8 समेत 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इनमें आठ झारखंड के, एक बीरभूम और एक आसनसोल का यात्री शामिल है. सभी घायलों को स्थानीय डायमंड और सिटी नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version