लाइव अपडेट
भारत सरकार के अपर सचिव निधि खरे ने रांची के मांडर में कुपोषण उपचार एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चान्हो में किसानों की उन्नत खेती को भी देखी.
रांची-गुमला मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना
रांची (सुबोध सिन्हा) : रांची जिला के इटकी थाना क्षेत्र स्थित रांची-गुमला मुख्य मार्ग गढ़गांव-चचगुरा के समीप अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई. जिससे कार में सवार दो महिलाएं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों में परनु गोप (23 वर्ष), पवन गोप (24 वर्ष), संदीप गोप (25 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो पहुंचाया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि कार (OR23A 1651) नतेज गति से रांची से बेड़ो की ओर जा रही थी. इसी क्रम में कार अनियंत्रित होकर राजू गोप के दुकान के शो केस को तोड़ते हुए दीवार से जा टकराई. इस दौरान कार ने तीन युवकों को रौंदा. इस हादसे में जहां तीन युवक को गंभीर चोट लगी है, वहीं कार में बैठी दो महिलाओं को भी चोटें आयी है. मौके पर पहुंची इटकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बेड़ो भेजी. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स भेज दिया गया.
सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
तिलैया डैम में डूबा बिहार का एक युवक
कोडरमा स्थित तिलैया डैम घूमने आये बिहार के चार युवक में से एक युवक डूब गया. सभी युवक नवादा जिला के वारसलीगंज के रहने वाले बताये जा रहे हैं. डैम में युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डैम से डूबे युवक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को जेल
रांची (सुबोध सिन्हा) : झारखंड के रांची जिले के इटकी प्रखंड में ग्रामीणों के चंगुल से पुलिस द्वारा मुक्त कराये गये लोहरदगा के पतरातू बगड़ू निवासी असजद मिर्धा को नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में शनिवार को जेल भेज दिया गया, जबकि मेडिकल जांच के बाद नाबालिग लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.
पेड़ गिरने से एक लड़की की मौत, दो लड़कियां घायल
पलामू (जलेश शर्मा) : पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के नौडीह गांव में सूखा पीपल का पेड़ रविवार सुबह अचानक गिर गया. इसकी चपेट में आने से प्रवेश राम की 15 वर्षीया पुत्री संध्या बाला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रवेश राम की 13 वर्षीया पुत्री मधुबाला एवं अखिलेश पासवान की 12 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी घायल हो गयीं.
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म
खूंटी (सतीश शर्मा) : झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के तपकारा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला अभी ठीक से शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को तोरपा में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया गया. दुष्कर्म में शामिल आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
सड़क दुर्घटना में आइसक्रीम विक्रेता की मौत, बाइक चालक एडमिट
गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना इलाके के चिताखारो के पास बाइक की चपेट में आने से आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा निवासी संजय कुमार गुप्ता के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने संजय को पीछे से ठोकर मार दी. वे करीब एक घंटा तक सड़क पर ही गिरे रहे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. संजय को ठोकर मारने वाला बाइक चालक भी अस्पताल में इलाजरत है.
सड़क हादसे में दो की मौत, एक महिला की हालत नाजुक
हजारीबाग (सलाउद्दीन) : हजारीबाग-रामगढ़ रोड के मोरांगी चौक पर खड़े ट्रक को पीछे से मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. घटना रात करीब 2 बजे की है. ये शादी समारोह में शामिल होकर हतायरी गांव से वापस कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेंदी गांव अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया.
झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या
लातेहार के बालूमाथ में झामुमो नेता दिलशेर खान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने बालूमाथ की कुसमाही रेलवे साइडिंग में गोलीबारी की थी. इसमें वे घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी. अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को ले गए. इधर, बालूमाथ में सड़क जाम कर दिया गया है.
मैक्लुस्कीगंज में कैनेडियन फोटोग्राफर मार्क्स लेदरडेल ने किया सुसाइड
रांची (रोहित कुमार): रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज में विदेशी नागरिक ने फांसी लगा ली है. कैनेडियन फोटोग्राफर के रूप में विख्यात मार्क्स लेदरडेल (69 वर्ष) ने मैक्लुस्कीगंज स्थित (झारखंड बाग) नामक बंगले में बने डार्क रूम (अब स्टोर रूम) में रस्सी व बेल्ट के सहारे खुदकुशी कर ली.
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की गोली लगने से मौत
लातेहार (सुमित) : झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ में कुसमाही रेलवे साइडिंग में गोलीबारी हुई है. इसमें झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान को गोली लगी है. इसमें वे घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल (लातेहार) ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी है.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
Posted By : Guru Swarup Mishra