लाइव अपडेट
कारगिल विजय दिवस पर बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा
साहिबगंज (नवीन कुमार) : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल चौक पर मंगलवार को शहीद जोनाथन मरांडी के प्रतिमा पर शहीद की पत्नी रूथ टुडु, ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र मुर्मू, बीडीओ साइमन मरांडी, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडु, सीआई रविशंकर राम, प्रधान सहायक मार्शल टुडु, प्रंखड नाजिर सत्यम कुमार, सहित अन्य माल्यार्पण किया. इधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा शहर के शहीद चौक बघवा कुआ से निकाली गयी. राजमहल विधायक अनंत ओझा सम्मिलित हुए. तिरंगा यात्रा का संचालन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिमेश सिन्हा किया. तिरंगा यात्रा का विधिवत रूप से शुरुवात राजमहल विधायक अंनत ओझा व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव ने शहीद चौक स्थित शहीद की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया.
डायन के शक में पोता ने की दादी की हत्या
सरायकेला (प्रताप मिश्रा): झारखंड के सरायकेला थाना अंर्तगत महादेवपुर गांव के धानो बांध टोला में डायन के शक में पोता ने अपनी दादी ईला कुंभकार की धारधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने घर से ही हत्या के आरोपी बुद्धेश्वर कुंभकार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बुद्धेश्वर कुंभकार की मां अक्सर बीमार रहती थी. पोता बीमारी की वजह अपनी ही दादी को मानता था और डायन होने का शक करता था.
सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ईडी का समन
रांची : सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ईडी ने समन भेजा है. इन्हें 1 अगस्त को ईडी ऑफिस में पेश होना है.
ईडी ने 8 दिनों की मांगी थी रिमांड
रांची (अजय दयाल) : सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को आज ईडी कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान ईडी की ओर से 8 दिनों की रिमांड मांगी गयी थी. कोर्ट में सुनवाई हुई. इसके बाद 6 दिनों की रिमांड पर उन्हें भेजा गया.
सोनारी में महिला से लाखों की चेन छितई
जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत श्रीराम मंदिर के पास रहने वाली डॉली श्रीवास्तव से मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने चेन की छिनतई कर ली. मॉर्निंग वॉक के क्रम में डॉली सुबह जब प्रोफेसनल फ्लैट के पास पहुंची, इसी बीच पीछे से आये दो झपटमार चेन छिनतई कर फरार हो गये. डॉली के चिल्लाने बाद लोग जुटे. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत
रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत नहीं मिली. कोर्ट ने अगली सुनवाई तीन अगस्त, 2022 को निर्धारित की है. ईडी ने कोर्ट से जवाब दायर करने के लिए समय की मांग की है.
MGM के बेको गांव में सुनील सिंह की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या
जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत बेको गांव में सुनील सिंह (32 वर्ष) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी. उसके बाद शव को सुवर्णरेखा नहर में फेंक दिया गया. सुनील सिंह रविवार की रात तीन बजे से ही लापता था. सोमवार दोपहर तक उसका कुछ पता नहीं चला. रात लगभग नौ बजे बेको गांव के ही भुजंग नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि एक शव जिसका चेहरा लापता सुनील की तरह है, वह नहर में तैरता हुआ दिख रहा है. रात के लगभग साढ़े दस बजे गांव वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. उसकी पहचान सुनील के रूप में हुई. उसके सर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किये गये थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अवैध संबंध के कारण ही उसकी हत्या की गयी है. हालांकि, अभी तक पुलिस इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सुनील सिंह खेती-बारी का काम करता था और उसके दो बच्चे हैं. इसमें एक की उम्र 7 साल, जबकि एक की उम्र ढाई साल है.
ED की टीम साहिबगंज के DMO ऑफिस पहुंच
साहिबगंज (नवीन कुमार) : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में साहिबगंज के DMO ऑफिस पहुंची. इससे पहले ईडी की टीम सोमवार को DFO और DMO से महत्वपूर्ण जानकारियों प्राप्त की. ईडी ने जिले में अवैध खनन के सहारे 100 करोड़ रुपये से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग की जतायी थी.
पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है. वहीं, JMM नेता पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि खत्म हो रही है और PMLA की स्पेशल कोर्ट में आज पेशी होगी.