Jharkhand Breaking News LIVE: गोड्डा के सौरभ को जेपीएससी में 15वां रैंक, मिला झारखंड प्रशासनिक सेवा

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 11:13 PM
पहले प्रयास में सौरभ कुमार को मिला 15वां रैंक
undefined
Jharkhand breaking news live: गोड्डा के सौरभ को जेपीएससी में 15वां रैंक, मिला झारखंड प्रशासनिक सेवा 8

गोड्डा(निरभ किशोर) : गोड्डा के ECL में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर पदस्थापित राज किशोर साह के पुत्र ने जेपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सौरभ कुमार ने 15वां रैंक प्राप्त किया है. EBC कोटे से चयनित सौरभ कुमार को प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित किया गया है. इसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर कालोनी के डीएवी ऊर्जानगर से शुरू किया. दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में प्राप्त करने के बाद इंटर की पढ़ाई अद्वैत मिशन स्कूल, बौंसी से किया. इसके बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कोटा से किया. वर्ष 2016 मे IIT, धनबाद के लिए चयनित हुए. इसके बाद दिल्ली रहकर प्रशासनिक सेवा की तैयारी में लग गये. सौरभ को ही पहले प्रयास में ही सफलता हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि पीटी की तैयारी किसी भी परीक्षा के लिए सबसे अहम होता है. पीटी पास करने के बाद मेंस की तैयारी किया जिसमें विषयवस्तु पर विशेष पकड़ बनाते हुए तैयारी किया. वो अपना आदर्श दादा सिकंदर साह और दादी मीरा देवी को मानते हैं. दादा-दादी हमेशा उन्हें पदाधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को तनाव मुक्त रहना चाहिए. सौरभ की मां रेखा कुमारी गृहिणी है तथा चाचा हरिकिशोर प्रसाद गोड्डा में सरकारी शिक्षक हैं. सौरभ कुमार का पैतृक गांव गोड्डा प्रखंड के रामला गांव है.

BSNL में कार्यरत बतौर जूनियर इंजीनियर शिव शंकर मरांडी बनेंगे डीएसप
Jharkhand breaking news live: गोड्डा के सौरभ को जेपीएससी में 15वां रैंक, मिला झारखंड प्रशासनिक सेवा 9

दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका जिला के डंगालपाड़ा निवासी 35 वर्षीय शिवशंकर मरांडी ने जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्हें 189वां रैंक मिला है और वे झारखंड पुलिस सेवा के लिए चयनित हुए हैं. शिवशंकर ने अपनी स्कूली पढ़ायी दुमका के जवाहर नवोदय विद्यालय, हंसडीहा से और BIT, सिंदरी से बीटेक की है. वर्ष 2012 में BSNL में चयनित बतौर जूनियर इंजीनियर अपनी सेवा दे रहे हैं. शिवशंकर के पिता नुनुलाल मरांडी का 2013 में निधन हो गया है. ऐसे में कम उम्र में ही उनकी जिम्मेदारी बढ़ गयी थी. मां बिटिया मुर्मू ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, तो जीवन संगिनी दीपिका मुर्मू ने भी उन्हें नौकरी में रहते हुए आगे की तैयारी के लिए अनुकूल वातावरण देने में अहम भूमिका निभायी. जेपीएससी के लिए उन्होंने अपना वैकल्पिक विषय संताली रखा, पर अन्य विषय एवं जीएस में उन्हें दुमका के मार्गदर्शक के तौर पर प्रभाकर कुमार सिन्हा, पीसी मिश्रा एवं आनंद प्रकाश ने काफी मदद की. शिवशंकर कहते हैं कि विषम परिस्थिति व्यक्ति को मजबूत बनाती है. उन्होंने भी विषम परिस्थिति को झेला है, लेकिन हौसला, आत्मविश्वास एवं उम्मीद को कभी कम नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि मेहनत का परिणाम मिलता है. बशर्ते उसमें निष्ठा हो.

देवघर के दीपक कुमार को मिला 100वां रैंक
Jharkhand breaking news live: गोड्डा के सौरभ को जेपीएससी में 15वां रैंक, मिला झारखंड प्रशासनिक सेवा 10

देवघर (संजीत मंडल): झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देवघर जिला की मटिहानी पंचायत अंतर्गत खरना गांव के राजेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार ने 100वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. दीपक कुमार ने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल किया है. दीपक का रोल नंबर 52092715 है. दीपक कुमार ने BIT, सिंदरी से बीटेक किया है. इनके पिता राजेंद्र यादव उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरना में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. माता बुलबुल कुमारी गृहणी हैं. दीपक तीन भाई-बहन में सबसे छोटा है. बड़ी बहन हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर है. दीपक के इस सफलता पर दादा सेवानिवृत्त कमलाकांत यादव ने काफी खुशी जाहिर किये. उन्होंने कहा कि दीपक शुरू से ही पढ़ाई में काफी मेघावी रहा है. बीटेक की डिग्री लेने के बाद रांची में रहकर सर्विसेज सर्विसेज की तैयारी कर रहा था.

JPSC के फाइनल रिजल्ट में टॉप 10 में तीन लड़कियां
Jharkhand breaking news live: गोड्डा के सौरभ को जेपीएससी में 15वां रैंक, मिला झारखंड प्रशासनिक सेवा 11

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. प्रशासनिक सेवा में सावित्री कुमारी और पुलिस सेवा में कुमार विनोद जेपीएससी टॉपर बने. वहीं, टॉप 10 में तीन लड़कियां शामिल हैं. JPSC ने रिकॉर्ड 252 दिनों में फाइनल रिजल्ट प्रकाशित कर दी है. आयोग द्वारा 19 सितंबर 2021 को पीटी और 11 मार्च से 13 मार्च तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. मुख्य परीक्षा में 802 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिनका इंटरव्यू नौ से 16 मई तक लिया गया. इंटरव्यू में 801 अभ्यर्थी शामिल हुए.

टॉप 10 अभ्यर्थियों का लिस्ट

नाम : सेवा

सावित्री कुमारी : झारखंड प्रशासनिक सेवा

कुमार विनोद : झारखंड पुलिस सेवा

मो अरमानुल हक : झारखंड पुलिस सेवा

अभिनव कुमार : झारखंड प्रशासनिक सेवा

आशीष कुमार साहू : झारखंड प्रशासनिक सेवा

पूजा कुमारी : झारखंड पुलिस सेवा

राजीव रंजन : झारखंड पुलिस सेवा

भोला पांडेय : झारखंड प्रशासनिक सेवा

अंकित बड़ाईक : झारखंड प्रशासनिक सेवा

आशा साहू : झारखंड प्रशासनिक सेवा

JPSC सिविल सेवा की 7वीं से 10वीं का आया परिणाम, 802 अभ्यर्थी सफल

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा रिकॉर्ड 252 दिनों में 252 पदों के लिए आयोजित सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया.

मुख्य परीक्षा में 802 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इस परीक्षा में 2,49,650 परीक्षार्थी राज्य के 1102 केंद्रों में शामिल हुए थे. बता दें कि मुख्य परीक्षा से 50 दिन बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कितने पदों पर हुई नियुक्ति

सेवा : पद

सहायक नगर आयुक्त (नगर विकास) : 65

उप समाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) : 44

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) : 40

झारखंड शिक्षा सेवा वर्ग-2 : 41

प्रोवेशन पदाधिकारी (गृह विभाग) : 17

जिला समादेष्टा (गृह विभाग) : 16

अवर निबंधक (राजस्व विभाग) : 10

नियोजन पदाधिकारी : 09

सहायक निबंधक (कृषि) : 06

कारा अधीक्षक (गृह विभाग) : 02

सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा : 02

कुल : 252

4100 रुपये घूस लेते LRDC की पेशकार और चपरासी गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: गोड्डा के सौरभ को जेपीएससी में 15वां रैंक, मिला झारखंड प्रशासनिक सेवा 12

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए LRDC ऑफिस की पेशकार सह एसडीओ ऑफिस की हेड क्लर्क वीणा देवी एवं चपरासी मजीदन बीबी को गिरफ्तार किया है. दिव्यांग छंदू उरांव से 4100 रुपये घूस लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है. छंदू उरांव से जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी को लेकर घूस मांगा गया था.

नगर उंटारी के प्रधान सहायक को चार साल की सजा

मेदिनीनगर (चंद्रशेखर सिंह) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 सह विशेष न्यायाधीश विजिलेंस अमरेश कुमार की कोर्ट ने घूस लेने के मामले में गढ़वा जिला के नगर उंटारी के प्रधान सहायक अशोक कुमार को दोषी पाते हुए चार साल की सजा सुनायी है. इसके अलावे 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर आरोपी को तीन से छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. मालूम हो कि 23 जून, 2017 को गढ़वा जिला के नगर उंटारी के कृष्णा कुमार ने ACB को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. सूचक के पिता नगर उंटारी के सिल्क तसर विभाग में अनुसेवक पद पर कार्यरत थे. नौकरी के दौरान 23 फरवरी, 2015 को उनकी मृत्यु हो गयी थी. शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार पिता के मृत्यु के बाद अपनी माता के पेंशन और एसीपी का भुगतान एवं अनुकंपा पर नौकरी के लिए आवेदन दिया गया था. आरोप है कि प्रधान सहायक द्वारा संचिका बढ़ाने के लिए रिश्वत के रूप में 30 हजार की मांग किया था. आवेदन के आधार पर विजलेंस द्वारा कार्रवाई की गयी. रिश्वत की रकम के साथ आरोपी को विजिलेंस के लोगों द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

रांची के डेली मार्केट स्थित कपड़ा मंडी में रांची नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दुकानदार नाराज दिखे. वहीं, हंगामे की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. सरकारी राशि गबन मामले में फरार पारा शिक्षक को जेल

हुसैनाबाद (नौशाद) : पलामू जिले के हुसैनाबाद में स्कूल भवन व कमरा का निर्माण कराए बगैर सरकारी राशि का गबन करने वाले न्यू प्राथमिक विद्यालय केमो के वारंटी पारा शिक्षक अखिलेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में हुसैनाबाद के बीईईओ सुनील कुमार सिन्हा ने विद्यालय भवन निर्माण की राशि गबन कर लेने का मामला हुसैनाबाद थाना में दर्ज करवाया था. पारा शिक्षक अखिलेश यादव को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद से पारा शिक्षक फरार था.

सामूहिक दुष्कर्म मामले में 10 दोषियों को 25 साल सश्रम कारावास

दुमका (आनंद जायसवाल): दुमका के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मिश्रा के न्यायालय ने पति को बंधक बना कर उसकी 35 वर्षीया पत्नी के साथ दिसंबर 2020 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव में किये गये सामूहिक दुष्कर्म मामले में 10 अभियुक्तों को 25 साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. न्यायालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह सुनवाई करते हुए सजा सुनाई.

झामुमो कैंडिडेट महुआ माजी ने किया नामांकन

रांची : झामुमो की राज्यसभा उम्मीदवार महुआ माजी ने आज विधानसभा में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य मौजूद थे.

Jharkhand breaking news live: गोड्डा के सौरभ को जेपीएससी में 15वां रैंक, मिला झारखंड प्रशासनिक सेवा 13
बीजेपी कैंडिडेट आदित्य साहू ने किया नामांकन

झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी कैंडिडेट आदित्य साहू ने आज नामांकन दाखिल किया. राज्यसभा नामांकन के लिए आदित्य साहू के साथ बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य नेता विधानसभा पहुंचे. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गयी. नामांकन के बाद श्री साहू ने कहा कि वे सदन में झारखंड की आवाज बुलंद करेंगे.

गुमला एसडीओ कोर्ट की पेशकार वीणा देवी रिश्वत लेते अरेस्ट

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला एसडीओ कोर्ट की पेशकार वीणा देवी 4100 रुपये घूस लेते गिरफ्तार हुई हैं. वह हेड क्लर्क के रूप में भी कार्यरत हैं. एसीबी ने रिश्वत लेते इन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

राज्यसभा के लिए आदित्य साहू ने किया नामांकन

रांची (पंकज पाठक) : झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो व बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाया है, वहीं झामुमो ने महुआ माजी को प्रत्याशी बनाया है. राज्यसभा नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है. बीजेपी कैंडिडेट आदित्य साहू ने नामांकन दाखिल किया. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य नेता नामांकन के वक्त विधानसभा में मौजूद थे.

Jharkhand breaking news live: गोड्डा के सौरभ को जेपीएससी में 15वां रैंक, मिला झारखंड प्रशासनिक सेवा 14
ट्रेलर की चपेट में आकर साइकिल सवार मजदूर की मौत

गम्हरिया : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया केपीएस स्कूल के पास मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रेलर की चपेट में आकर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया पुलिस ट्रेलर मे फंसे मजदूर के शव को निकालने का प्रयास कर रही है.

पूर्व विधायक प्रशांत कुमार मंडल का निधन

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार मंडल का सोमवार को निधन हो गया. रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. 58 वर्षीय प्रशांत कुमार के निधन की जानकारी उनके छोटे भाई प्रणव मंडल ने दी है. उन्होंने बताया कि अपने निजी कार्य से प्रशांत मंडल रांची में थे. सोमवार के करीब 9 बजे अचानक पक्षाघात होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रशांत कुमार अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गये हैं.

जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या

रांची : राजधानी रांची के बड़े रियल एस्टेट व जमीन कारोबारी कमल भूषण (54 वर्ष, मधुकम निवासी) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की दोपहर 12:45 बजे अतिव्यस्त रातू रोड मुख्य मार्ग पर गैलेक्सिया मॉल से थोड़ी दूर आगे सुप्रिया फास्ट फूड के पास (अनंत टावर के विपरीत) खड़ी कार में घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात के वक्त कमल अपनी कार (इको) की पिछली सीट पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे. कार का चालक बबलू और उसकी बगलवाली सीट पर स्टाफ विनोद बैठा था. इसी दौरान दो युवक आये और कमलभूषण पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों अपराधी देवी मंडप रोड की ओर भाग गये.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version