16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: CM हेमंत ने PM मोदी को लिखा पत्र, यूक्रेन से छात्रों की वापसी पर जताया आभार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

झारखंड के 180 छात्रों के सकुशल वापसी पर जताया आभार

यूक्रेन में फंसे झारखंड के 180 छात्रों के सकुशल वापसी पर सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का पत्र लिख आभार जताया. साथ ही इन छात्रों की शिक्षा प्रभावित ना हो, इसके लिए पीएम मोदी से संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह भी किया.

मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला के एडीजे-वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की कोर्ट ने मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी ललित सिंह को 10 साल की सजा सुनायी है. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर एक साल अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. घटना जून 2018 की है.

लोहरदगा एसपी ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आरक्षी बैरक का किया उद्घाटन

लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : लोहरदगा जिला के किसको थाना क्षेत्र अंतर्गत पाखर पुलिस पिकेट का एसपी आर रामकुमार ने निरीक्षण किया. साथ ही पखार पिकेट में नवनिर्मित आरक्षी बैरक का उद्घाटन करते हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को मद्देनजर बंगलापाठ में बने बूथ का भौतिक निरीक्षण किया गया. इसी क्रम में पखार के विभिन्न गांवों के लोगों से मिलकर उनलोगों की समस्या से रूबरू हुए साथ ही किसको पुलिस निरीक्षक अंचल एवं किसको थाना प्रभारी को सुरक्षा नियमों को पालन करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. एसपी ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक भी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. उग्रवादियों को संरक्षण न दें. अपने बच्चों को निश्चित रूप से स्कूल भेजें.

ED की कार्रवाई में अब तक 19.31 रुपये नकद बरामद

रांची : शुक्रवार की सुबह से राजधानी रांची के विभिन्न स्थानों समेत अन्य जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई में अब तक 19.31 रुपये नकद बरामद हुई है. ईडी की टीम ने रांची के विभिन्न स्थानों सहित 20 जगहों पर छापामारी की है. इसमें झारखंड खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की है.

ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी मामले में शक्तिपद सेनापति गिरफ्तार

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : कांड्रा टोल प्लाजा के पास मीडिया कर्मी और ट्रैफिक पुलिस के साथ बदसलूकी मामले में रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के अधिकारी शक्तिपद सेनापति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओड़िशा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. मालूम हो कि कांड्रा टोल प्लाजा के समीप ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी करते शक्तिपद सेनापति ने कैमरा तोड़ दिया गया था.

लाठी से पीटकर हत्या

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले में बांधटोली निवासी समीम अंसारी (42 वर्ष) की हत्या इसी गांव के ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर कर दी. घटना शुक्रवार सुबह की है. मृतक वन विभाग में वन वाचर और वन समिति का सदस्य था. वह गांव में जंगल की कटाई पर रोक लगाता था. इस दौरान 9 वर्षीय बेटे ने भागकर जान बचाई.

सड़क हादसे में दो की मौत

पलामू जिले के शाहपुर-गढ़वा रोड में ओड़नार गांव स्थित मोड़ पर बाइक की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है.

कोयला आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठिकानों पर रेड

धनबाद (संजीव झा) : धनबाद जिले में कोयला आउटसोर्सिंग कंपनियों के 9 ठिकानों पर ईडी की छापामारी जारी है. डेको, देवप्रभा, संजय उद्योग, हिलटॉप में गुरपाल से जुड़ी कंपनियों के ऑफिस एवं मालिकों के घरों की तलाशी ली जा रही है. सभी टीम के सदस्य बंगाल नंबर की गाड़ी से पहुंचे हैं. सभी कपंनियों के कार्यालय को सील कर दिया गया है.

सीएम हेमंत सोरेन माइंस लीज आवंटन मामले में सुनवाई टली

रांची (राणा प्रताप) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माइंस लीज आवंटन मामले में आज शुक्रवार को सुनवाई टल गयी. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविरंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ के नहीं बैठने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन की ओर से अदालत में जवाब दाखिल किया गया है. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया था.

ईडी की रेड पर निशिकांत दुबे का सरकार पर हमला

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ईडी की छापामारी को लेकर झारखंड सरकार पर हमला बोला है. झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट किया है कि झारखंड सरकार यानी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नाक की बाल पूजा सिंघल जी, जिन्होंने मुख्यमंत्री, भाई, गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया ,आखिर उनके यहां ED का छापा 20 जगह पर चल रहा है. यह छापा रांची, दिल्ली, राजस्थान, मुम्बई में जारी है.

आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी एवं झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर सुबह से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामारी की जा रही है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में झारखंड खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल और व्यवसायी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापामारी की है.

खनन मामले में ईडी की कार्रवाई

एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन मामले में झारखंड और अन्य राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी अधिकारी ने बताया कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 18 परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापामारी की जा रही है.

रांची में कई ठिकानों पर ईडी की छापामारी

झारखंड की राजधानी रांची स्‍थित पल्‍स हॉस्पिटल के अलावा पंचवटी रेसिडेंसी, कांके रोड, चांदनी चौक एवं हरिओम टावर समेत अन्य जगहों पर ईडी छापामारी कर रही है.

रांची के पल्‍स हॉस्‍पिटल पहुंची ईडी

बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम ने झारखंड, बिहार, राजस्थान हरियाणा और एनसीआर की 18 जगहों पर एक साथ छापामारी शुरू की है. झारखंड में राजधानी रांची के पल्‍स हॉस्‍पिटल में ईडी की टीम पहुंची. हॉस्पिटल के अंदर केवल स्‍टाफ को ही एंट्री दी जा रही थी.

पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की छापामारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम झारखंड समेत 18 जगहों पर छापामारी कर रही है. झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर ईडी छापामारी कर रही है.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें