12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: हजारीबाग के बड़कागांव से टीएसपीसी का एरिया कमांडर अर्जुन करमाली गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

टीएसपीसी का एरिया कमांडर अर्जुन करमाली गिरफ्तार

बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग की बड़कागांव एवं केरेडारी पुलिस की संयुक्त छापामारी में टीएसपीसी के एरिया कमांडर अर्जुन करमाली उर्फ जयकांत को बड़कागांव एवं केरेडारी सीमा स्थित झिकझोर-चेलंगदाग के बीच पहाड़ के नीचे से भागते हुए गिरफ्तार किया गया. ये जानकारी बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी.

सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल, रिम्स रेफर

लोहरदगा(गोपी कुंवर) : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बिजली ऑफिस के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में सूरज सिंह (25 वर्ष) की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद इन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक सूरज सिंह पतराटोली का रहने वाला था.

अंतरराज्यीय लूट गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

सिमडेगा (रविकांत साहू) : पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि पिछले दिनों कोलेबिरा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना की गहन छानबीन करते हुए कोलेबिरा पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के 8 सदस्यों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है.

डॉक्टर से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

हुसैनाबाद (नौशाद) : सांप काटने के बाद मरीज को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ अजय कुमार व बसंत पासवान, विपिन कुमार, कुंदन कुमार, गौरीशंकर दूबे और चालक आनंद कुमार सिंह समेत छह चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट की. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शहरी स्वच्छता में बुंडू और चाईबासा ने जीते पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में झारखंड ने सेकेंड टॉपर का सम्मान हासिल किया है. शहरी स्वच्छता में बुंडू और चाईबासा ने पुरस्कार जीते हैं. नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में झारखंड को 100 शहरी निकायों वाले राज्यों में देश के सेकेंड टॉपर राज्य का सम्मान प्रदान किया.

पीएलएफआई कमांडर संजय गोप अरेस्ट

खूंटी (चंदन): जरियागढ़ थाना क्षेत्र के नगड़ा जंगल से पुलिस ने पीएलएफआई कमांडर संजय गोप उर्फ संजय टाइगर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, .315 बोर की दो गोलियां और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय गोप अपने दस्ते के सदस्यों से मिलने के लिए नगड़ा जंगल जा रहा है. सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठन किया गया. टीम में तोरपा, जरियागढ़ और लापूंग की पुलिस शामिल थे.

खूंटी में वनरक्षी संदीप कुमार ने की खुदकुशी

खूंटी (चंदन) : कर्रा प्रखंड के जरिया वन प्रक्षेत्र में कार्यरत वनरक्षी अड़की प्रखंड के लेंबा गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ बंटी (36 वर्ष) ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर ली. शनिवार को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को खूंटी सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वनरक्षी संदीप कुमार खाना खाकर वन कार्यालय स्थित सरकारी आवास में सो गया था. सुबह वनकर्मियों ने उसे प्लास्टिक की रस्सी से बने फंदे से लटका हुआ पाया.

सांप काटने से गर्भवती की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जान

चक्रधरपुर (रवि) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड की बाइपी पंचायत अंतर्गत हिजिया गांव में शनिवार को सांप काटने (सर्पदंश) से एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. झाड़-फूंक के चक्कर में महिला की जान चली गयी. सर्पदंश के बाद गर्भवती महिला को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

चतरा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व सामान बरामद

चतरा: चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. भारी मात्रा में सामान और हथियार बरामद किए गए हैं. कई नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है. भाकपा माओवादी संगठन के सैक मेंबर गौतम और इंदल के दस्ते के साथ मुठभेड़ होने की बात कही जा रही है. सैक मेंबर गौतम 25 लाख का इनामी नक्सली है.

चौपारण की दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटा, रोड ब्लॉक

चौपारण (अजय ठाकुर): हजारीबाग जिले के चौपारण एनएच-टू पर दनुआ घाटी में शनिवार को गैस टैंकर पलट जाने के बाद प्रशासन ने तत्काल रोड को ब्लॉक कर दिया है. घाटी में पलटे गैस टैंकर से मामूली गैस रिसाव हो रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. बरही एसडीओ पूनम कुजूर, थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर घटना स्थल पर मुस्तैद हैं. रोड ब्लॉक होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.

ट्रक की चपेट में आयी बाइक, तीन लोग घायल

बस्ताकोला (विजय कश्यप) : झरिया बनियाहिर कोल बोर्ड निवासी बीजेपी नेता राकेश पासवान उर्फ राजेश शनिवार की सुबह अपनी बाइक (जेएएच 10 एफ -9848) से पुत्री अश्वनी कुमारी एवं पुत्र अंगद पासवान को लेकर धनबाद की ओर जा रहे थे. तभी भगतडीह ऐना इस्लामपुर के समीप सीमेंट लदे ट्रक (जेएएच 10 एसी - 3195) की चपेट में आ गये. इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुत्र एवं पुत्री की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द

रांची: झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द हो गया है. कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद शनिवार को इसका ऐलान किया.

बाइक सवार पिता,पुत्री व पुत्र घायल

झरिया बनियाहिर कोल बोर्ड निवासी राकेश पासवान अपनी बाइक (संख्या जेएएच 10 एफ -9848 ) से पुत्री अश्वनी कुमारी एवं पुत्र अंगद पासवान को लेकर धनबाद की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में भगतडीह ऐना इस्लामपुर के समीप सीमेंट लदा ट्रक की चपेट में आ गये. जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घयल हो गये. पुत्र एवं पुत्री की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित होंगे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगर परिषद 

राष्ट्रीय स्वचछता सर्वेक्षण में बेहतर करने पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगर परिषद को स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया जायेगा. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी.

दूध में मिलावट करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने दूध में मिलावटखोरी करने और फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा किया है. स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनकी गिरफ्तारी बुंडू से की गयी है.

आपसी विवाद में ब्लेड से मारकर किया घायल, गिरफ्तार

रांची के एयरपोर्ट क्षेत्र के चन्दाघासी में आपसी विवाद में परमानन्द महतो को ब्लेड से मारकर घायल कर दिया. उसे गम्भीर स्थिति में रिम्स में भर्ती कराया गया है. इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों डब्लू, अजय ठाकुर और बजरंग ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की तफ्तीस जारी है.

नामकुम इलाके के जुआ अड्डों में पुलिस की छापेमारी, दर्जनों जुआड़ी गिरफ्तार

एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर नामकुम थाना क्षेत्र में एसआई अनिमेश शान्तिकारी,एसआई रंजीत कुमार, एसआई आकाश कुमार,एसआई प्रभाष दास और एएसआई योगेंद्र सिंह ने दलबल के साथ इलाके के जुआ अड्डों पर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने करीब एक दर्जन जुआ खेलने वालों को पकड़ा है. इलाके में छानबीन जारी है.

एक से 31 अक्टूबर तक सिविल कोर्ट में रहेगा

एक से 31 अक्टूबर तक सिविल कोर्ट बंद रहेगा. पूजा अवकाश के बाद एक नवंबर को कोर्ट खुलेगा. इस संबंध में प्रधान न्यायायुक्त की ओर से सभी कोर्ट को आदेश की प्रति भेज दी गयी है. साथ ही रांची जिला बार एसोसिएशन को भी आदेश की प्रति भेज दी गयी है. अवकाश के दौरान वेकेशन कोर्ट चलेगा. इसमें महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें