लाइव अपडेट
छुट्टी पर गए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह
राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह अवकाश पर चले गए हैं. उनके अवकाश से लौटने तक विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है. बताते चलें कि अरुण कुमार सिंह विकास आयुक्त होने के साथ-साथ स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव के प्रभार में भी हैं. कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
युवक की बिजली करंट की चपेट में आने से हुई मौत
बेंगाबाद में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने गए युवक की बिजली करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. रिश्तेदारों की ओर से उसे बेंगाबाद और गिरीडीह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट: अशोक शर्मा. बेंगाबाद
खूंटी एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ एफआईआर
खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी के एसडीएम (आईएएस) सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए इन्हें हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि ये मामला 2 जुलाई का है.
बाबा मंदिर निकास द्वार पर रैपिड एक्शन फोर्स की होगी तैनाती
देवघर : श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ जलार्पण की सुविधा देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसलिए जिन मजिस्ट्रेट और ऑब्जर्वरों की जहां ड्यूटी रहेगी, हर प्वाइंट पर मुस्तैद रहेंगे. ये बातें देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने नंदन पहाड़ ऑडिटोरियम में अधिकारियों को ब्रीफिंग के दौरान कहीं. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि श्रावणी मेले में दुम्मा से लेकर खिजुरिया, संपूर्ण मेला क्षेत्र और बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. सेवा भाव से ड्यूटी करें. कार्य में कोताही व अनुशासनहीनता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बाबा मंदिर के निकास द्वार पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती होगी.
उर्वरकों में मिलावट एवं कालाबाजारी के खिलाफ जांच
गुमला (जगरनाथ पासवान): गुमला में उर्वरकों में मिलावट एवं कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला कृषि कार्यालय अब जिले के सभी प्रखंडों में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों और उर्वरकों की जांच करा रहा है. उर्वरक प्रतिष्ठानों और उर्वरकों के जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया गया है. जांच दल में भूमि संरक्षण पदाधिकारी सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शिवपूजन राम, जिला कृषि कार्यालय के सहायक रंजीत शर्मा, जयशंकर महतो, शीतल सुधांशु मिंज, एनएफएसएम गुमला के तकनीकी सहायक अजीत कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक मोहित सिंह एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन गुमला के तकनीकी सहायक विश्वदीपक सिंह शामिल हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra