लाइव अपडेट
कैश बैक का झांसा दे उड़ा लिए 37 हजार रुपये
ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोन पे पर कैशबैक प्राप्त होने से संबंधित झांसा देकर साइबर अपराधी ने तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो निवासी रंजीत पांडेय के खाते से 37 हजार रुपये उड़ा लिए. रंजीत पांडेय की ओर से इस बाबत तिलैया थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
रिपोर्ट: विकास कुमार, कोडरमा
राज्य में हर घर में नल से शुद्ध जल देना सरकार की प्राथमिकता
हर घर नल से जल उपलब्ध कराने को लेकर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से शुद्ध जल देना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि झारखंड ऐसा पहला राज्य है, जहां 60 हजार सोलर वाटर बेस्ड स्कीम बनाया गया है.
गोड्डा में नवनिर्मित समाहरणालय का सीएम ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोड्डा पहुंचे. यहां उन्होंने गोड्डा समाहरणालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. यहां आयोजित कार्यक्रम में वे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की पुत्री का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की पुत्री के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
डायन-बिसाही में बुजुर्ग महिला की हत्या, बराकर नदी से शव बरामद
जामताड़ा (उमेश कुमार) : अपनी बेटी के घर रात में सोने के लिए घर से निकली लापता महिला का सिर व प्राइवेट पार्ट कटा शव चालना गांव के समीप बराकर नदी किनारे से बरामद किया गया. मृतका की पहचान सुखोदी हेंब्रम (55 वर्ष) के रूप में हुई है. महिला धोबना गांव के करमा डंगालपाड़ा टोला की रहनेवाली थी. मृतका के पुत्र श्रवण बास्की ने गोतिया पर डायन-बिसाही होने के शक में हत्या का आरोप लगाया है.
पलामू में पत्नी ने की पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार
पलामू (अजीत मिश्रा) : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज में पत्नी द्वारा पति की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी राधिका देवी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अरूण महथा ने बताया कि मृतक रविन्द्र सिंह की चाची के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पत्नी ने शराब के नशे में धुत होकर गर्म दूध अपने ऊपर डाल लेने का आरोप लगाया है, जबकि डॉक्टरों ने इससे मौत होने से इनकार किया है. एसिड अटैक कर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra