Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में अपराधियों ने वेद प्रकाश आर्य कमलापुरी को घर में घुसकर मारी गोली

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 11:06 PM
an image

मुख्य बातें

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पलामू में अपराधियों ने वेद प्रकाश आर्य कमलापुरी को घर में घुसकर मारी गोली, अस्पताल में एडमिट

पलामू के चैनपुर के पूरनचंद चौक के पास अपराधियों ने घर में घुसकर वेद प्रकाश आर्य कमलापुरी नामक एक शख्स को गोली मार दी. कमलापुरी के पैर और कंधे में गोली लगी है. इलाज के लिए उन्हें परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

सावन की पहली सोमवारी को लेकर डीसी ने स्वर्णरेखा नदी का किया निरीक्षण

नामकुम: सावन की पहली सोमवारी को लेकर शनिवार की दोपहर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी कौशल किशोर, एडीएम राजेश्वर नाथ आलोक, उपनगर आयुक्त, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सुभांषु जैन सहित अन्य अधिकारियों ने नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर जानकारी ली.

कोडरमा में नवविवाहिता ने मायके में की खुदकुशी

झुमरीतिलैया: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो में शनिवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका की पहचान मनीषा कुमारी (19 वर्ष) पिता नरेश कुमार कुशवाहा निवासी गुमो के रूप में हुई है. मनीषा की शादी करीब 28 दिन पहले 11 जून को चंदवारा के उरवां निवासी संदीप कुमार (25 वर्ष) पिता रामदेव प्रसाद के साथ हुई थी. बताया जाता है कि शादी के बाद मनीषा कुछ दिन ही ससुराल में रही. दो दिन पहले जन्मदिन में शामिल होने वह अपने मायके आई थी.

कोडरमा के स्कूल पर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप, हंगामा

झुमरीतिलैया: कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गोमो स्टेशन परिसर में खाली मालगाड़ी बेपटरी, राजधानी एक्सप्रेस विलंब

गोमो: गोमो डाउन यार्ड से फुसरो जा रही एक बॉबरेन नामक खाली मालगाड़ी गोमो स्टेशन परिसर में शनिवार की सुबह बेपटरी हो गई. जिससे गोमो की सभी रेल लाइन जाम हो गयी. चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल की सूझबूझ के कारण कुछ ही मिनट में लाइन क्लियर कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य करा दिया गया.

डॉ विनय भरत बने झारखंड छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी

रांची: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो द्वारा जदयू नेता और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ विनय भरत को छात्र जदयू का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश जदयू कार्यालय में डॉ भरत को मनोनयन पत्र प्रदान कर प्रदेश अध्यक्ष श्री महतो ने उन्हें पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप छात्र संगठन के विस्तार का निर्देश दिया.

पलामू से गोली चलाने का आरोपी अरेस्ट

पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र मे गोली चालन की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

मिथिलेश कुमार सिंह को ईडी का समन, 10 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया

रांची: ईडी ने मिथिलेश कुमार सिंह को समन जारी किया है. उसे 10 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस में बुलाया गया है.

हजारीबाग में स्कूल वैन में ब्लास्ट, चार बच्चे घायल  

हजारीबाग जिला पोस्ट ऑफिस चौक के पास एक स्कूल वैन का बैटरी ब्लास्ट हो गया है. जिसकी चपेट में आने से चार बच्चे घायल हो गए है. घटना के बाद सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वैन में 22 बच्चे सवार थे. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

पलामू पुलिस ने नक्सली कमांडर संतोष भुइयां को किया गिरफ्तार

पलामू में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के कमांडर संतोष भुइयां को मनातू थाना क्षेत्र के नागर गांव से गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों चतरा में हुए मुठभेड़ में पुलिस के चंगुल से बचकर भाग गया था. मुठभेड़ की घटना के बाद से ही चतरा व पलामू पुलिस तालमेल बैठाकर काम कर रही थी, इसी से नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया जा सका है. फिलहाल, पुलिस नक्सली कमांडर से पूछताछ कर रही है.

कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के भाई अरूण सिन्हा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के भाई अरूण सिन्हा को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है.

दिवंगत जज की जमीन पर कब्जा मामले में आज आरोपियों के घर पर चिपकेगा इश्तेहार

रांची. दिवंगत जज एमवाइ इकबाल की जमीन पर कब्जा मामले में लोअर बाजार पुलिस ने आरोपी पप्पू गद्दी, उसका भाई कांजा, चालक सम्मो के खिलाफ अदालत से इश्तेहार हासिल कर लिया है. शनिवार को उनके हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया जायेगा. गौरतलब है कि 28 जून को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के विक्रांत चौक (फतेहउल्लाह रोड के समीप) के पास स्थित दिवगंत जज एमवाइ इकबाल की जमीन पर कब्जे का प्रयास करते हुए दिवार गिरा दी गयी थी. इस मामले में जुनैद, पप्पू गद्दी सहित 25 लोगों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके आधार पर उसी दिन लोअर बाजार पुलिस ने मो जुनैद काे गिरफ्तार कर लिया था.

पंचायत पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आज

रांची. झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के तत्वावधान में जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटाटोली क्षेत्र के चयनित पंचायत पदाधिकारियों को शनिवार को सम्मानित किया जायेगा. शाम चार बजे अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल, कांटाटोली में सम्मान समारोह होगा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने दी.

केवीके एनुअल जोनल वर्कशॉप आज से

रांची. छठा केवीके एनुअल जोनल वर्कशॉप का आयोजन आठ जुलाई से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी में हो रहा है. 10 जुलाई तक आइसीएआर-एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (अटारी) पटना के तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप सुबह नौ बजे शुरू होगा. इस अवसर पर आइसीएआर एडीजी डॉ आरके सिंह, बीएएसयू पटना के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, डीआरपीसीएयू पूसा के कुलपति डॉ पीएस पांडेय, सबौर कृषि विवि भागलपुर के कुलपति डॉ डीआर सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, आइसीएआर के डीडीजी डॉ यूएस गौतम, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ देवकरण, डॉ अंजनी कुमार, डॉ आरके सोहाने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

आज पौने चार घंटे बंद रहेगा पीआरएस सिस्टम

धनबाद. देश के बड़े हिस्से में 8 जुलाई की रात 11.45 बजे से 3.30 बजे के बीच रेलवे का पीआरएस सिस्टम बंद रहेगा. इस कारण रेल टिकटों की बुकिंग नहीं हो पायेगी. पीआरएस डेटा सेंटर कोलकाता में डाउन टाइम गतिविधि के कारण चार्टिंग, करंट बुकिंग, इंटरनेट बुकिंग, पूछताछ और अन्य संबद्ध सेवाएं प्रभावित होगी. इसका प्रभाव पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, पूर्वी तट रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे में पड़ेगा.

आज सुल्तानगंज रवाना होंगे टाटा मोटर्स यूनियन के 80 सदस्य

जमशेदपुर . टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 80 सदस्य शनिवार को यूनियन परिसर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे. अध्यक्ष, महामंत्री के नेतृत्व में बस, कार से पहले सुल्तानगंज जायेंगे. रविवार को गंगा जल लेकर पैदल बाबाधाम के लिए रवाना होंगे. बाबाधाम से लौटने के बाद यूनियन प्रागंण में रुद्राभिषेक होगा.

उलीडीह में आज लगेगा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए शिविर

जमशेदपुर . मानगो नगर निगम शनिवार को उलीडीह स्थित डे एनयूएलएम कौशल प्रशिक्षण केंद्र में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए शिविर का आयोजन करेगी. दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच शिविर का आयोजन होगा. शिविर में आकर आम जनता जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन के साथ उपयुक्त दस्तावेज भी संलग्न करना होगा.

भाजपा नेता ई शशि बालन के भाई का निधन, अंत्येष्टि आज

जमशेदपुर : भाजपा नेता शशि बालन के भाई ई अशोकन का शुक्रवार को निधन हो गया. घोड़ाबांधा निवासी ई अशोकन विगत पांच वर्षों से लकवाग्रस्त थे. उनका इलाज घर पर ही चल रहा था. शनिवार को सुबह दस बजे अंतिम यात्रा भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए निकलेगी. वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र व पुत्री को छोड़ गये हैं.

जूनियर व सब जूनियर झारखंड तैराकी प्रतियोगिता आज से

रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय 13वीं जूनियर व सब जूनियर बालक व बालिका झारखंड तैराकी प्रतियोगिता शुरू हो रही है. शाम पांच बजे खेल सचिव मनोज कुमार इस प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे. इस प्रतियोगिता के दौरान 250 से अधिक तैराक भाग लेंगे. वहीं लगभग 40 तकनीकी पदाधिकारी संचालन में अपनी भूमिका निभायेंगे. उदघाटन के अवसर पर एथलीट पुष्पा हस्सा, जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ जीएस राठौर, झारखंड तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अर्चित आनंद सहित अन्य मौजूद रहेंगे. ये जानकारी संघ के सचिव उपेंद्र तिवारी ने दी.

आज से बीएड के लिए प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग शुरू

रांची. बीएड के शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकन को लेकर आठ जुलाई से प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. जेसीइसीइबी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गयी है. 15 और 16 जुलाई को संशोधन के लिए समय है. 20 से 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा, जबकि 21 से 27 जुलाई तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और संबंधित संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा.

गिरिडीह में पुलिस और अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो घायल

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के तिनकोनिया कोलिमारन में बीती रात अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस घटना में दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें दो लोग घायल है.

पतंजलि रेसिडेंशियल कॉलेज फॉर सिविल सर्विसेज का उद्घाटन आज

रांची. पतंजलि रेसिडेंशियल कॉलेज फॉर सिविल सर्विसेज के नये आवासीय परिसर का उद्घाटन शनिवार आठ जुलाई को होगा. राज्य सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि रहेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व निदेशक सह संस्था के मुख्य मेंटॉर एसके भगत उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे. संस्था के निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि यह देश का पहला संस्था होगा, जहां 12वीं पास विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे शैक्षणिक और आवासीय सुविधा दी जायेगी. उद्घाटन सत्र में आरयू के पूर्व वीसी डॉ आरके पांडेय और अन्य शामिल होंगे.

Exit mobile version