9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: गिरिडीह के बगोदर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, युवक की मौत

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

गिरिडीह के बगोदर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, युवक की मौत

बगोदर : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ स्थित बेको पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाबत बताया जाता है कि बेको पेट्रोल पंप जीटी रोड के पास पूर्व से एक ट्रक के ब्रेक डाउन हो जाने से खड़ा था. जहां डुमरी की दिशा से आ रहे एक बाइक सवार खड़े ट्रक से जा टकराया.  जिससे ट्रक के पीछे हिस्से से निकले कील से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद बेको के कुमोद यादव ने बताया कि मृतक युवक की पहचान डुमरी के भरखर जरूवाडीह निवासी निर्मल ठाकुर के रूप में हुई है.

सिमडेगा के लचरागढ़ में आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर हुआ राख

सिमडेगा : लचरागढ़ में आगजनी से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. लचरागढ़ मेन रोड निवासी लखेश्वर पंडा के घर में करीब तीन बजे अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. उन्होंने बताया कि आवश्यक दस्तावेज सहित कुछ नगद एवं जेवरात भी जल गए. इसकी सूचना कोलेबिरा थाना को दे दी गई है. इधर, पीड़ित परिवार कैसे आग लगी यह समझ नहीं पा रहे हैं. घटना के समय पूरा परिवार सिमडेगा गया हुआ था. धुआं निकलता देखकर पड़ोसियों ने ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया.

रांची के बड़ा कवाली में जुआ खेलते डेढ़ दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: गिरिडीह के बगोदर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, युवक की मौत
Jharkhand breaking news: गिरिडीह के बगोदर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, युवक की मौत 1

नामकुम (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची के बड़ा कवाली में जुआ खेल रहे डेढ़ दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, जुआरियों के पास से पुलिस ने 6 बाइक एवं दो कार भी जब्त की है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पत्रकारों को बताया कि एसएसपी की सूचना पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की. पुलिस को देखते जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर 18 लोगों को पकड़ा. उनके पास से 53500 रुपये, छह ताश की गड्डी, छह बाइक एवं दो कार को जब्त किया गया. गिरफ्तार युवकों में रवि कुमार दत्ता, मनोज कच्छप,अजय कच्छप, अमित कच्छप, राजेश टोप्पो, अजित टोप्पो, राजमोहन तिर्की (सभी टाटीसिलवे थाना क्षेत्र निवासी), रोहित कुमार,  रोहित लकड़ा, नीरज रोहित लकड़ा, रोहित तिर्की, अनमोल जेवियर लिण्डा, सुजीत कुमार सिंह, अंकित सौरभ तिर्की, रौशन कच्छप (सभी नामकुम थाना क्षेत्र निवासी), प्रकाश उरांव (बांधगाडी, सदर थाना निवासी), जयंत फ्रांसिस कच्छप और तैरास लकड़ा (डोरंडा) शामिल हैं.

पलामू के एक प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट, प्राथमिकी दर्ज

हुसैनाबाद (पलामू) : पलामू स्थित एके सिंह कॉलेज, जपला के सहायक प्रोफेसर राम सुभाग सिंह द्वारा महापर्व छठ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ लिया है. इस पोस्ट को लेकर कई हिंदू संगठनों ने नाराजगी जतायी है. इस मामले को लेकर देवरी कला गांव निवासी राजू सिंह ने प्रोफेसर के खिलाफ देवरी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, प्रोफेसर द्वारा इस पोस्ट को लेकर एके सिंह कॉलेज के सचिव रौनक सिंह ने सहायक प्रोफेसर राम शुभाग सिंह से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगी है. वहीं, इस संबंध में हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि देवरी ओपी में लिखित शिकायत पर  प्राथमिकी दर्ज की गई है.

धनबाद के कुमारधुबी में एक टीचर को सांप ने काटा

चिरकुंडा (धनबाद) : बालिका मध्य विद्यालय, बगानधौड़ा, कुमारधुबी में मंगलवार को स्कूल की प्रधान शिक्षिका श्वेता कुमारी को साफ-सफाई के दौरान सांप काट लिया. सांप काटने की जानकारी मिलते ही पार्षद प्रतिनिधि सोनू पासवान समेत स्कूल के अन्य टीचर्स ने उन्हें सरकारी , चिरकुंडा ले गए, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण बराकर स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गये, जहां उन्हें सांप का एंटी डोज दिया गया. शिक्षिका घर पर है और खतरा से बाहर बतायी जा रही है. इस सूचना पर निरसा के बीईईओ सपन मंडल स्कूल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना से अभिभावक एवं बच्चे काफी दहशत में हैं और बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं.

धनबाद के बस्ताकोला गोशाला में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत

बस्ताकोला (धनबाद): बस्ताकोला स्थित श्री झरिया धनबाद गोशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी मेले में लाइट लगा रहे बिजली मिस्त्री बुद्धदेव दास (28 वर्ष) की मौत हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से हो गयी. आनन-फानन में घायल बुद्धदेव को एक ऑटो से झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे धनबाद के एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेजा दिया. मृतक पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम का रहने वाला था, जो धनबाद स्थित हीरापुर के विक्की डेकोरेटर्स के यहां बिजली मिस्त्री का काम करता था. घटना की सूचना बिजली मिस्त्री के परिजन दे दी गयी है.

गोमिया प्रखंड कार्यालय से कंप्यूटर की चोरी

गोमिया प्रखंड कार्यालय के मनरेगा विभाग के बंद कार्यालय‌ से डेढ़ लाख रुपये की लागत की चार कंप्यूटर सेट चोरी हो गई है. कंप्यूटर की चोरी होने से वर्तमान समय में विभाग के कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. गोमिया पुलिस प्रखंड मुख्यालय में लगे सीसीटीवी के माध्यम से पता लगाकर चोरों की पहचान व जांच पड़ताल कर रही है.

नाबालिग की हत्या के विरोध में एनएच 143 किया जाम

सिमडेगा शहरी क्षेत्र के महावीर चौक में भाजपाइयों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए एनएच 143 जाम कर दिया. रोड जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम स्थल पर बैठे पूर्व मंत्री विमला प्रधान व अन्य भाजपाई हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

करंट लगने से युवक की हुई मौत

पलामू के नावां बाजार के रोशनगंज मुहल्ला के जुलदान खान की बिजली करंट लगने से मौत हो गयी. छत ढलाई के लिए मोटर से पानी भर रहा था. इस क्रम में बिजली के करंट लग गयी. जिसे घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार जुलदान खां के मां के नाम से पीएम आवास मिला है. मकान का छत ढलाई की तैयारी के लिए पानी भर रहा. जुलदान चना बेचकर परिवार का जीवन यापन करता था.

पिता ने तीन और छह वर्षीय बेटियों की हत्या की, हुआ गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव के रहने वाले बुधन सिंह बोदरा ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. सोमवार की रात उसने धारदार हथियार से बेटियों की हत्या कर दी. साथ ही घर में बंधी मुर्गी को भी मार डाला. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम पर रांची के बिल्डर से मांगी रंगदारी

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले बिल्डर रोशन शर्मा से गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम पर एक करोड़ की रंगदरी मांगी गयी है. रोशन शर्मा ने अखिलेश सिंह और अमलेश सिंह के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज की. वहीं एक अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी मांगने की प्राथमिकी अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी.

रांची पुलिस ने नगड़ी से जिंदा बम बरामद, एक गिरफ्तार

रांची के नगड़ी में बम से दहशत फैलाने की साजिश को रांची पुलिस ने नाकाम किया है. पुलिस ने मौके से तीन जिंदा बम बरामद किया है. पुलिस ने तीनों बम को डिफ्यूज किया. वहीं एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है.

सिमडेगा सदर अस्पताल में नाबालिक युवती की मौत, परिजनों को संदेह

सिमडेगा के सदर अस्पताल में 16 वर्षीय होलिका कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह बानो की रहने वाली है. एक्सीडेंट होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि फर्जी एक्सीडेंट का रूप दे कर उसे मारा गया फिर अस्पताल ले जाया गया. उनका कहना है कि सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब उसका अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद कोलेबिरा थाना इलाके में एक्सीडेंट होने की सूचना परिजनों को शाम 7 बजे मिली. जिस लड़के ने परिजनों को फोन करके एक्सीडेंट की सूचना दी वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया है. ऐसे में परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है.

रिपोर्ट : रविकांत साहू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें