11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा में बाइक व एंबुलेंस में टक्कर, युवक की मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बाइक व एंबुलेंस की टक्कर में युवक की मौत

सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना इलाके के अंबापानी सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गयी. अंबापानी पहान टोली निवासी 20 वर्षीय युवक अंकित नागवंशी अपनी बाइक से घर जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एंबुलेंस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. एंबुलेंस से घायल युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, एंबुलेंस को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

PTR के मजदूरों ने किया विधायक आवास का घेराव

पलामू टाइगर रिजर्व में कार्यरत मजदूरों ने विधायक रामचंद्र सिंह के आवास पर घेराव किया. इस दौरान लंबित मजदूरी भुगतान को अविलंब कराने की मांग की गयी. साथ ही यह कहा गया कि जबसे पलामू टाइगर रिजर्व में मजदूर के रूप में कार्यरत है. अब तक कभी भी नियमित रूप से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. इस कारण मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

रांची के मोहन कॉन्प्लेक्स में सांसद संजय सेठ करेंगे प्रेस वार्ता

आज 10 दिसंबर दिन शनिवार दिन के 2:00 बजे रांची के अरगोडा स्थित मोहन कॉन्प्लेक्स (सांसद कार्यालय) में रांची की समस्याओं को लेकर लोकप्रिय सांसद संजय सेठ प्रेस वार्ता करेंगे.

चाईबासा के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED बलास्ट में इंस्पेक्टर जख्मी

चाईबासा के जंगल में नक्सलियों के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित रेंगरा जंगल में जुटने की सूचना पर शनिवार की अहले सुबह पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा की टीम सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान सुबह लगभग 8:30 बजे नक्सलियों द्वारा जमीन में बिछाए गए विस्फोटक की चपेट में आकर कोबरा बटालियन का एक इंस्पेक्टर जख्मी हो गया है. इंस्पेक्टर के नाम की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना में इंस्पेक्टर के अलावे अन्य किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है.

पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 आईईडी बम बरामद

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में शनिवार को पोड़ाहाट अनुमंडल में एक बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 10 आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि पुलिस अभी बम बरामद किया है और सर्च अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा पंचायत अंतर्गत गीतीलिपि गांव में सीआरपीएफ 60 बटालियन झारखंड पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही थी. हालांकि नक्सलियों ने पुलिस को भारी नुकसान करने के लिए सीरीज कर 10 आईईडी बम बिछाया था. लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने सभी आईईडी बम को बरामद कर सर्च अभियान और जांच कर रही है.

गिरिडीह के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में अपराधियों ने मचाया उत्पात

गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के साल बहियार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बीते रात को अपराधियों के द्वारा उत्पात मचाया. अपराधियो ने विद्यालय के प्रयोग शाला के कमरे की ताला को तोड़कर सामान को तीतर बितर कर दिया. साथ हीं विद्यालय के बाहर किसी वस्तु को रखकर आग लगा दिया. आग लगा दिए जाने से विद्यालय के भवन के सामने वाले भाग में काला दाग उभर आया है. घटना शुक्रवार की रात नौ से दस बजे के बीच की है.

जमशेदपुर के गांधी मैदान से आज निकलेगी इंकलाब रैली

जमशेदपुर में नशा के व्यापार को समाप्त करने, युवाओं को नशा की तल से बाहर निकालने के लिए संगठन इंकलाब के बैनर तले आज मानगो गांधी मैदान से बिरसा मुंडा चौक साकची तक जागरूकता रैसी निकाली जाएगी. रैली 10:30 बजे सीएम सोरेन की बहन अंजनी सोरेन, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, डीसी विजया जाधव वएसपी प्रभात कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट आज से

टाटा स्टील लिटरेरी मीट का आयोजन आज यानी 10 और 11 दिसंबर को रांची के आड्रे हाउस में होगा. इसका उदघाटन अंतरराष्ट्रीय लेखक जावेद अख्तर करेंगे. उनके साथ राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, चाणक्य चौधरी और प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी भी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें