Jharkhand Breaking News LIVE:साहिबगंज में फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
राजमहल में फाइलेरिया की दवा खाने से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी
राजमहल: उधवा प्रखंड के बाबूटोला प्राथमिक विद्यालय हरेराम टोला में फाइलेरिया रोधी दवा खाने से लगभग 40 बच्चे बीमार पड़ गये हैं. बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बच्चों को लेकर एक के बाद एक सात एंबुलेंस अनुमंडल अस्पताल पहुंची. 32 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित बच्चे अयान आलम के पिता दाऊद शेख ने बताया कि आज स्कूल में बच्चों को जबरन 3-3 गोली खिलाया गया. दवा खाने के बाद से ही कुछ बच्चे पेट दर्द तो, कुछ बच्चे उल्टी के शिकार होने लगे. कोई-कोई बच्चा सिर दर्द करते हुए कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गया. उसके बाद उन लोगों ने स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया. राहत न होता देख सभी को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में अयान आलम, जंजीरा खातून, इशरत जहां, जैनब खातून, तबस्सुम खातून, साबी खातून, अजमत शेख आदि का इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में डॉक्टर उदय ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. घबराने की जरूरत नहीं है.
पूर्व सांसद सूरज मंडल ने की झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
देवघर. पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सूरज मंडल ने कहा है कि देवघर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये वक्तव्य से स्पष्ट है कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. राष्ट्रपति शासन लागू करने के बाद ही भ्रष्टाचार का खात्मा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसे अगर नजरअंदाज किया गया तो परिणाम नकारात्मक होंगे. इसलिए झारखंड में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिये.
हजारीबाग के बड़कागांव में हाथी का उत्पात, एक घायल
बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के ग्राम आराहरा में हाथी ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान आराहारा के तिलवा टोला में योगेंद्र कुमार महतो को उठाकर पटक दिया. इस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
वीर बुधु भगत जयंती सह विकास मेला 17 फरवरी को
चान्हो: 17 फरवरी को आयोजित होने वाले शहीद वीर बुधु भगत जयंती समारोह सह विकास मेला को लेकर सिलगाई में बैठक की गयी. अध्यक्षता भौवा उरांव ने की. इसमें मेला को भव्य आयोजन को लेकर सभी बिन्दुओं पर गहन मंथन किया गया. अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत समिति गठित किया गया. इस बार से आसपास के वैसे लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिनका अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योगदान रहा हो. इस मौके पर मुख्य रूप से केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फुलचंद तिर्की, परमेश्वर भगत, विमल कच्छप, संजय तिर्की , जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी, मो मोजीबुल्लाह, सुनील उरांव, गोपाल उरांव, रूक्मिणी भगत, जहुर अंसारी, शोएब अंसारी, अनिल गोप, महादेव उरांव, शिव उरांव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
देवघर में संदिग्ध मौत से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
देवघर. अजय यादव. जसीडीह थाना इलाके के खोरीपानन में 20 वर्षीय मालवाहक ऑटो चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतक का नाम संतोष कुमार यादव था, जो खोरिपानन का रहने वाला था. उसका शव ऑटो में ही पाया गया. परिजनों ने हत्या कर शव को ऑटो में रखने का आरोप खोरीपनन के सनाबुल मियां पर लगाया है. पुलिस को दिये गये बयान में मृतक के पिता बिमल महतो ने कहा है कि संतोष मालवाहक ऑटो चलाने का कार्य करता था. हनुमान मंदिर के सामने जुटे परिजन व अक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर 3.30 बजे हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवघर-चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मुआवजा के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम हटा.
सिमडेगा में रक्षक एप लॉन्च
सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिले में सबसे पहले बीट पुलिसिंग के तहत रक्षक एप लॉन्च किया गया. समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी सौरभ कुमार ने बीट पुलिसिंग के तहत रक्षक एप लॉन्च किया. एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि बीट पुलिसिंग के तहत विभागीय स्तर पर झारखंड में सिमडेगा पहला जिला है, जहां पर रक्षक एप लॉन्च किया गया है.
तंबाकू नहीं देने के कारण वकील के निजी मुंशी की हुई थी हत्या
गुमला पुलिस ने फसिया लक्ष्मण नगर निवासी वकील के निजी मुंशी परमेश्वर सिंह उर्फ पन्नू सिंह हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. तंबाकू नहीं देने पर तीन अपराधियों ने मुंशी की हत्या की थी. इसमें पुलिस ने एक आरोपी रामनगर निवासी विकास कुमार बड़ाइक उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं.
डीएसपीएमयू में अंग्रेजी विभाग के अंतर्गत पीएचडी शोध पत्र प्रस्तुत
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने के बाद मानविकी संकाय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ पीयूषबाला के अंतर्गत शोधार्थी के सारिका चांद द्वारा सफलतापूर्वक प्रथम पूर्ण शोधपत्र प्रस्तुत किया गया. शोधपत्र का शीर्षक था An overhauling Research on English medium Instructions in the Academics of india. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि विश्वविद्यालय बनने के बाद इस पहले शोधपत्र की पूर्णता हर्ष का विषय है. विश्वविद्यालय में शोधकार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है और प्रत्येक संकाय के शोधार्थियों को इस दिशा में अपने शोधकार्यों को नवीनता और गति देने की आवश्यकता है ताकि और अधिक शोधपत्रों को पूर्ण रूपेण संपन्न किया जाए. इस अवसर पर बाह्य विशेषज्ञ के तौर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के डॉ मयंक रंजन, विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय डीन डॉ अयूब, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ पीयूषबाला, डॉ विनय भरत, डॉ जिंदर सिंह मुंडा, डॉ हलधर आदि मौजूद थे.
देवघर से दो साइबर ठग अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
देवघर. साइबर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को मोहनपुर व कुन्डा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक के पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल मोबाइल, जिसमें फर्जी सिम कार्ड लगा जब्त किया गया है. पुलिस ने जब्त किये गये पांच मोबाइल व चार फर्जी सिम की जांच होने पर एक मोबाइल की टेक्निकल सेल द्वारा जांच किये जाने पर दोनों युवकों द्वारा देश के नौ राज्यों से साइबर क्राइम करने का लिंक मिला है. इस आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
रांची विश्वविद्यालय में मधुशाला पर नृत्य नाटिका
रांची : रांची विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा डॉ हरिवंश राय बच्चन की अमर कृति ‘मधुशाला’ पर नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया. शानदार प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने लोगों का मन मोहा. मुख्य अतिथि के रूप में वीसी प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा के साथ कुलसचिव डॉ एमसी मेहता, डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ गौरीशंकर झा, कुलानुशासक डॉ बीआर झा, सीवीएस की उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह, मास कम्युनिकेशन के निदेशक डॉ बीपी सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण विभाग की समन्वयक डॉ नियति कल्प ने दिया. शिक्षक मनीष कुमार, सुजीत कुमार शर्मा, विपुल नायक समेत अन्य मौजूद थे.
साहिबगंज में टास्क फोर्स ने सात क्रशर प्लांट किया सील
साहिबगंज जिले के तालझारी अंचल क्षेत्र के गदवा पहाड़ में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स की टीम ने औचक छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने सात क्रशर प्लांट को सील कर दिया. जिला खनन टास्क फोर्स का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने किया. बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी ने बताया की छापेमारी के दौरान व्यास यादव, शलोक यादव, जीआरस्टोन, गणेश तिवारी, शिव शंकर स्टोन वर्क, ईस स्टोन वर्क, झारखंड मिनरल प्राइवेट लिमिटेड के क्रशर से संबंधित कागजात की मांग की गयी. क्रशर संचालक द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया.
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर 27 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 27 फरवरी को है. इस देखते हुए रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों समेत अन्य में 27 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
पूजा सिंघल को एक महीने की सशर्त अंतरिम जमानत
रांची : पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें एक महीने की सशर्त अंतरिम जमानत दे दी है. इसके पहले भी शीर्ष अदालत से उन्हें एक महीने की अंतरिम जमानत मिली थी. चार फरवरी को उन्होंने रांची की पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर किया था.
रांची के मांडर में आईआरबी की महिला सिपाही को मारी गोली, पति गिरफ्तार
मांडर : रांची जिला अंतर्गत कोरांबी सकरपदा निवासी आईआरबी की महिला सिपाही परदेशिया तिर्की को शुक्रवार की सुबह गांव में ही उसके पति ने गोली मारी. गोली लगने से घायल परदेशिया को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है. पुलिस ने पति मंगल तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है.
रांची के नामकुम में आपसी विवाद में किराएदार ने मकान मालकिन को चाकू मारकर किया घायल
रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान रोड नंबर 10 स्थित एक किराएदार ने आपसी विवाद को लेकर मकान मालकिन को चाकू मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को देव कमल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लोहरदगा में नक्सली संगठन PLFI के 2 नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार
लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू स्थित क्रशर प्लांट में पीएलएफआई के नाम पर पोस्टरबाजी की गई थी और संबंधित क्रशर मालिक से लेवी की मांग की गई थी. इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी लेवी को लेकर लोगों को फोन किए जा रहे थे. पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और इसके लिए एक टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाया. पुलिस में इस मामले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में रांची जिला अंतर्गत चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा का सुरेश और दूसरा लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा गांव का निवासी मुन्ना है. इन दोनों नक्सलियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और 315 का कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दी है.
15 लाख का इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह आज करेगा सरेंडर
रांची : 15 लाख का इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह आज पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है. ऑपरेशन नई दिशा से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं.
मोरहाबादी में आज से आंचलिक खादी और PMEGP महोत्सव
आंचलिक खादी एवं पीएमइजीपी महोत्सव का आयोजन 10 से 20 फरवरी तक रांची के मोरहाबादी मैदान में किया जायेगा. यह जानकारी खादी और ग्रामोद्योग (पूर्वी क्षेत्र) के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग व एमएसएमइ की विभिन्न योजनाओं में खादी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी), स्फूर्ति एवं ग्रामोद्योग विकास योजना (जीवीवाइ) आदि शामिल हैं. इसके माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं एवं पारंपरिक शिल्पियों को रोजगार प्रदान करने, उनकी आय में वृद्धि करने, युवाओं का पलायन रोकने व उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है.
देवघर दौरे पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय
अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव सह झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय आज देवघर पहुंच रहे हैं. यह जानकारी कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने दी. उन्होंने कहा पार्टी प्रभारी दिल्ली की फ्लाइट से दोपहर 12:30 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से बाबा मंदिर पहुंचकर बाबा की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद गोड्डा के रास्ते गोड्डा के रास्ते अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम में भाग लेने पाकुड़ जायेंगे.
रामगढ़ उपचुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन आज
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. 8 फरवरी को स्क्रूटनी के बाद 18 नामांकन सही पाये गये है. आज नाम वापसी का आखिरी दिन है. इसके बाद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा.
झारखंड समेत पांच राज्याें में रेल और रोड चक्का जाम कल
सेंगेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आदिवासी बचाओ जन जागरण और जन एकता है. उन्होंने कहा कि 2023 में हर हाल में आदिवासियों के प्रकृति पूजा धर्मसरना धर्म कोड को लागू कराने के लिए सेंगेल 11 फरवरी को एक दिन के लिए झारखंड समेत पांच राज्याें में सुबह से शाम तक रेल रोड चक्का जाम करेगा. वहीं 11 अप्रैल से अनिश्चितकालीन रेल रोड चक्का जाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मरांग बुरु हमारे लिए राम मंदिर से कम नहीं है. राम मंदिर आंदोलन की तरह मरांग बुरु आंदोलन भी आक्रमक हो सकता है.