Jharkhand Breaking News LIVE: नामकुम थाने में विदाई समारोह, प्रशिक्षु आईपीएस ऋत्विक श्रीवास्तव किए गए सम्मानित

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Guru Swarup Mishra | September 10, 2023 10:29 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

नामकुम थाने में विदाई समारोह, प्रशिक्षु आईपीएस ऋत्विक श्रीवास्तव किए गए सम्मानित

नामकुम: प्रशिक्षु आईपीएस ऋत्विक श्रीवास्तव की प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर नामकुम थाने में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया. ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी नौकरी में प्रशिक्षण सबसे महत्वपूर्ण है. नामकुम में बेहतर माहौल में प्रशिक्षण का मौका मिला. मौके पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, खरसीदाग ओपी प्रभारी सुकदेव साहा,बोयस मुंडू, रवि केशरी,धीरज सिंह, अविनाश राज,बबलू कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, उपप्रमुख वीणा कुमारी,जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा,गोपाल लोहिया, शमशाद आलम, मैं साउद, शहजाद, सुबोध सिंह टनटन आदि उपस्थित थे.

करम पूजा महोत्सव 25 सितंबर को, तीन दिनों के राजकीय अवकाश की मांग

रांची: करम पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आरआईटी बिल्डिंग कचहरी परिषद रांची में हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने की. बैठक में करम पूजा महोत्सव धूमधाम एवं शांतिपूर्ण से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. 25 सितंबर 2023 भादो एकादशी शुक्ल पक्ष को उपवास एवं रात्रि 8:00 बजे से पूजा दिनांक 26 सितंबर 2023 द्वितीय को परना एवं दिनांक 27 सितंबर 2023 तृतीया को विसर्जन कार्यक्रम होगा. उन्होंने सरकार से करम पर्व पर तीन दिनों के राजकीय अवकाश की घोषणा करने की मांग की. उन्होंने करम पर्व पर शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कराने, अखड़ों की साफ-सफाई कराने व जगह-जगह मजिस्ट्रेट की‌‌ नियुक्ति की मांग की. मौके पर महासचिव संजय तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, लोहरदगा जिला सरना समिति के अध्यक्ष चैतु उरांव, विनय उरांव, सहाय तिर्की, विमल कच्छप, बना मुंडा, दीपक जायसवाल, भुनेश्वर लोहरा एवं अन्य उपस्थित थे.

रांची के बुंडू में दो बाइक में भिड़ंत, एक युवक की मौत, एक घायल

बुंडू(रांची), आनंद राम महतो: रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 पर बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत डामरी मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिल (जे एच01 ए के 8304) और (जे एच01 ई यू4408) के आपस में टकराने से घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घायल युवक बुंडू थाना टोली निवासी नेहाल महतो (उम्र 21 वर्ष) है. इसका प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया है. दोनों युवक अपनी-अपनी मोटरसाइकिल से रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 पर क्रॉसिंग पार हो रहे थे. इसी क्रम दोनों की भिड़ंत हो गयी.

श्री श्याम मंडल व वन बंधु परिषद रांची चैप्टर ने किया ग्राम दर्शन, एकल विद्यालय के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

रांची: श्री श्याम मंडल, रांची एवं वन बंधु परिषद रांची चैप्टर के सदस्यगण पतरातू संच के बरतूवा ग्राम वन यात्रा पर गए. वहां उन्होंने ग्राम दर्शन किया. ग्रामीणों से माताओं व बच्चों से बातचीत की. परिषद की ओर से चलने वाला एकल विद्यालय का दर्शन कर स्कूल प्रांगण में बच्चों और ग्रामवासियों की सभा बुलाई. एकल विद्यालय के बच्चों ने अभूतपूर्व संस्कार और विद्वता का परिचय देते हुए नगर वासियों के प्रत्येक सवाल का जवाब दिया. उन्होंने भारत माता और सरस्वती माता की वंदना में गीत गाए. देश भक्ति की कविताओं का वाचन किया और बताया कि किस प्रकार एकल विद्यालय के माध्यम से उन्हें खेल-खेल में पढ़ाई के साथ साथ अनेक वैदिक मंत्रों, रामायण, महाभारत की कहानी, किस्सों, हनुमान चालीसा इत्यादि का पूरा ज्ञान हो गया है. इस स्कूल की सीख से बच्चे अपने परिवार को नशा मुक्त कर रहे हैं और पोषण वाटिका लगाकर सात्विक भोजन खाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. श्याम मण्डल के संरक्षक सुरेश चन्द्र पोद्दार, अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका, विवेक ढांढनियां, अजय साबू , नितेश केजरीवाल , शशि बागला , सुप्रिया साबू , श्वेता बंका, प्रियांश पोद्दार की उपस्थिति रहे. परिषद की ओर से बाबूलाल गोप, राजनाथ कुमार, नागेश्वर महतो, ललिता कुमारी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में किसानों के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला 11 सितंबर को

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 11 सितंबर को फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आईटी के प्रयोग पर कार्यशाला आयोजित की गयी है. इस मौके पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी डेक कोलकाता के वरीय निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएयू के कुलपति डॉ ओकार नाथ सिंह उपस्थित रहेंगे.

जन संघ काल के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह के निधन पर सांसद संजय सेठ ने जताया शोक

रांची: जन संघ काल के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर रांची के सांसद संजय सेठ ने गहरी संवेदना प्रकट की है. उनके निधन पर उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनके मोक्ष की कामना की.

शिक्षित बेरोजगारों का झारखंड में शोषण, बोले राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष सदानंद होता

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को झारखंड राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता अमरनाथ तिवारी ने की. झारखंड राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष सदानंद होता ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं का झारखंड राज्य में शोषण हो रहा है. चाहे वह मनरेगा क्षेत्र हो या संविदा कुर्मी, विभिन्न विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का शोषण हो रहा है. समान काम, समान वेतन का लाभ संविदा एवं अनुबंध कर्मियों को मिलना चाहिए.‌ सातवां वेतन में स्पष्ट उल्लेख है कि समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए. महासंघ के द्वारा इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर राज्य सरकार को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में अनुबंध एवं संविदा कर्मियों को नियमित करने एवं समान काम का समान वेतन देने के लिए राज्य स्तर पर महासंघ के द्वारा जोरदार आंदोलन की तैयारी की जा रही है. इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर जो कम मानदेय में कार्यरत है, उन्हें नियमित करने एवं समान काम समान वेतन का लाभ देने के लिए कर्मचारियों के द्वारा एक मांग पत्र राज्य उपाध्यक्ष सदानंद होता को सौंपा गया. इस दौरान मनरेगा कर्मचारी संघ के लाल बाबू दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.‌ बैठक में मुख्य रूप से दुर्योधन मुंडा, कुना शामल, वरुण कुमार महतो, विजय पाडेया, वासुदेव पोद्दार, अनूप गागराई, संदीप कुमार, राहुल चौधरी, सरस्वती सोरेन, आलोक कुमार महतो, छोटू टुडू एवं अन्य मौजूद थे.

परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

रांची: परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के 58वें शहादत दिवस के अवसर पर रांची स्थित कांटाटोली चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दुर्गा सोरेन की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

रांची: दुर्गा सोरेन स्मारक समिति द्वारा आयोजित झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत दुर्गा सोरेन की जयंती में मंत्री चंपई सोरेन, सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीता सोरेन, विधायक राजेश कच्छप, पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कमेटी एवं जिला समिति के नेतागण शामिल हुए. इस मौके पर दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

धनबाद में शख्स ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, महिला की स्थिति गंभीर

धनबाद के हीरापुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ित महिला पिंकी देवी माडा कॉलोनी की रहने वाली है, पति का नाम चंदन राय उर्फ कालू है. जानकारी के मुताबिक ब्यूटी पार्लर में काम करने को लेकर दोनों में विवाद होता था. पिंकी और चंदन की शादी 14 साल पहले हुई थी. उनकी 12 साल की बेटी भी है. बताया जा रहा है कि पति कुछ काम नहीं करता था, वह अपनी पत्नी से बार-बार पैसे मांगा करता था.

राबड़ी देवी के साथ लालू यादव पहुंचे देवघर, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर पहुंचे हैं. देवघर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

धनबाद में डेंगू से मौत का मामला! कई घरों में मिला लारवा 

धनबाद. लोदना में डेंगू का मामला सामने आया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. क्रांति पासवान की 30 वर्षीय पत्नी खूशबू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. आशंका है कि महिला की मौत डेंगू से हुई है. मृतक के परिवार सहित क्षेत्र में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. चासनाला स्वास्थ्य विभाग के टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने कई घरों में जांच की और लारवा होने किया दावा.

सीएम हेमंत सोरेन ने पोस्ट की जी-20 समिट की तस्वीर

सीएम हेमंत सोरेन 9 सितंबर को जी-20 समिट के दौरान दिल्ली गए. राष्ट्रपति के आमंत्रण पर शनिवार को सीएम डिनर में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जी-20 के मेहमानों से भी मुलाकात की. उसकी एक तस्वीर सीएम ने ट्वीट की है और कैप्शन लिखा- 'कल जी-20 समिट के दौरान'.

रांची के नए सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी ने लिया पदभार

रांची सिटी एसपी के रूप में राज कुमार मेहता ने पदभार ग्रहण किया. वहीं ग्रामीण एसपी के रूप में मनीष टोप्पो ने पदभार लिया.

लालू यादव आज पत्नी के साथ पहुंचेगे देवघर, बाबाधाम में करेंगे पूजा

रांची. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पत्नी राबड़ी देवी के साथ 10 सितंबर को देवघर पहुंचेंगे. दोनों रविवार को दिन के 12.35 बजे पटना एयरपोर्ट से रवाना होंगे. दोपहर 1.35 बजे देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस जायेंगे. यहीं पर वे रात्रि विश्राम करेंगे. 11 सितंबर को सुबह 7.20 बजे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस लौट जायेंगे. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यह लालू प्रसाद का पारिवारिक व निजी कार्यक्रम है. हालांकि सर्किट हाउस में वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. पार्टी नेताओं के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं. इधर प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को देवघर पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत करने का निर्देश दिया है. राजधानी रांची समेत अन्य जगहों के पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के स्वागत के लिए देवघर रवाना हो चुके हैं.

HEC बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति का धरना के लिए आज से जनसंपर्क अभियान

रांची. एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को लालदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. 14 सितंबर को राजभवन के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. धरना में बड़ी संख्या में एचइसीकर्मी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, दुकानदार व एचइसी क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार से एचइसी के प्लांटों, कॉलोनियों व आसपास के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. बैठक में एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के प्रकाश कुमार, संजय सिन्हा, रामलाल, हटिया मजदूर यूनियन के भवन सिंह, हरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, हटिया मजदूर लोक मंच के रामकुमार नायक, बिमल महली, हटिया कामगार यूनियन से केपी साहू, एमपी रामचंद्रन, आरके शाही, एचइसी श्रमिक संघ के शनि सिंह, दिवाकर देव, एचइसी नागरिक संघ के कैलाश यादव, सुधीर गोप, एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के दिलीप सिंह, वाई त्रिपाठी, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के चंदेश्वर प्रसाद, सीपी सिंह आदि मौजूद थे.

बोकारो सेक्टर 12 में गिरी ब्लॉक का सीढ़ी, घरों में फंसे 21 लोगों का हो रहा रेस्क्यू

बोकारो, मुकेश : बोकारो स्टील के सेक्टर 12 E में आवास के ब्लॉक की सीढ़ी गिर गयी.आवास संख्या 1018 से 1024 में रहने वाले लोग घरों में फंसे हैं. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची. घरों में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. बीती रात पहले ब्लॉक का पानी टंकी गिरा था, उसके बाद अहले सुबह ब्लॉक का सीढ़ी गिर गयी. हालांकि, घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल, घरों में फंसे 21 लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. बता दें कि बोकारो स्टील के सेक्टर 12 के अधिकतर आवास जर्जर हो चुके हैं.

चाईबासा के इन इलाकों में आज दो- दो घंटे तक पावर कट

चाईबासा-टाटा मार्ग के खप्परसाई गांव अवस्थित विद्युत आपूर्ति केंद्र के पावर सब स्टेशन में रविवार को मरम्मती का काम किया जायेगा. इस दौरान सदर बाजार के 11 केवी के फीडर की मरम्मत की जायेगी. इस वजह से सुबह 10- 12 बजे तक दो घंटे तक सदर बाजार फीडर की बिजली कटी रहेगी. इसके अलावा बडीबाजार के 11 केवी फीडर में मरम्मती एवं पेड कटिंग का भी काम किया जायेगा. लिहाजा अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक बडीबाजार, मेरीटोला, स्टेशन रोड, सदर अस्पताल व कुम्हारटोली में भी बिजली कटी रहेगी. यह जानकारी विद्युत आपूर्ति विभाग के सहायक अभियंता गंभीर रजवार ने दी है.

आज तेजस्विनी कर्मचारी संघ का जुलूस, प्रोजेक्ट भवन के पास धारा 144 लागू

रांची. झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ आज प्रभात तारा मैदान से प्रोजेक्ट भवन तक जुलूस निकालेगा. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर प्रोजेक्ट भवन के पास धारा 144 लागू कर दी गयी है. निषेधाज्ञा सुबह आठ बजे से अगले आदेश तक के लिए लागू रहेगी.

Exit mobile version