15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: सियासी सरगर्मी के बीच CM हेमंत सोरेन से मिले दीपांकर भट्टाचार्य

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सियासी सरगर्मी के बीच CM हेमंत सोरेन से मिले दीपांकर भट्टाचार्य

रांची : झारखंड में सियासी सरगर्मी के बीच सीएम हेमंत सोरेन से भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुलाकात की. कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में दोनों के बीच राज्य में चल रहे विकासात्मक कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मौके पर विधायक विनोद सिंह एवं भाकपा (माले) के झारखंड राज्य सचिव मनोज भट्ट भी उपस्थित थे.

चक्रधरपुर में एक वृद्ध ने सांप का सिर खाकर किया प्रयोग, पहुंचा अस्पताल

चक्रधरपुर : कथित तौर पर झाड़-फूंक करने वाले एक वृद्ध सांप का सर खाकर नये प्रयोग करने के चक्कर में खुद चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए. चक्रधरपुर प्रखंड के लुपुंगबेड़ा गांव निवासी दासर बोदरा (55 वर्ष) गांव में झाड़-फूंक का काम करने का काम करते हैं. उन्होंने नया प्रयोग करने को सोचकर पिछले दिनों एक सांप को पकड़ कर उसका सिर काट दिया. इसके बाद उसको धूप में सूखा दिया. सूख जाने के बाद सांप के सर को भुंजकर खा गया. इसके बाद दासर की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. उसकी बेचैनी बढ़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई.

JEE एडवांस में कोल्हान टॉपर बना कदमा का देवराज कर्मकार

JEE एडवांस का रिजल्ट रविवार की सुबह दस बजे आइआइटी बांबे ने जारी कर दिया. इसमें जमशेदपुर के कदमा का रहने वाला देवराज कर्मकार को अखिल भारतीय स्तर पर 145वां रैंक प्राप्त किया है. वह कोल्हान टापर बना है. उसे कुल 360 अंक में से 228 अंक प्राप्त हुआ है.

JEE एडवांस का रिजल्ट जारी, टॉप 100 में रांची के भी दो विद्यार्थी

जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट का सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है. जेईई एडवांस में रांची के दो छात्र ने शानदार प्रदर्शन किया है. जेईई एडवांस के टॉप 100 में रांची से 2 विद्यार्थी शामिल है. पहला सूर्यांश सृजन ने AIR 51 हालिस किया है तो वहीं, दूसरा आदित्य प्रकाश ने AIR 70 रैंक प्राप्त किया है.

JPSC की नयी अध्यक्ष बनी एम नीलिमा केरकेट्टा

सेवानिवृत्त आइएएस अफसर मैरी नीलिमा केरकेट्टा जेपीएससी की नयी अध्यक्ष होंगी. राज्य सरकार ने उन्हें अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य सरकार के आदेश के बाद अब इससे संबंधित प्रस्ताव मंत्रिपरिषद की बैठक में जायेगा. वहां से सहमति होने के बाद अंतिम स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. उनकी स्वीकृति के बाद अधिसूचना जारी होगी.

स्पीकर के नाम से फोन कर एसपी को धमकाया

विधानसभा अध्यक्ष के नाम से फोन कर एसपी व थानेदार को धमकाने के आरोप में अशरफ नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित अशरफ पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बारापंसारी नवादा गांव का रहनेवाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, अशरफ ने देवघर एसपी को कॉल कर खुद को बड़ा शख्सियत बताते हुए झांसे में लेने का प्रयास किया था.

देवघर के त्रिकुट पहाड़ के नीचे दुकानों में लगी आग

देवघर के पर्यटन स्थल त्रिकुट पहाड़ के नीचे लगी दुकानों में देर रात आग लगने से करीब 8 दुकानें पूरी तरह से जल गई. इसमें करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हो गया. सभी चूड़ी व श्रृंगार आइटम की दुकानें थी. जानकारी के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें