Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरि की हत्या, बोतल बम से अटैक

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 8:12 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरि की हत्या, बोतल बम से अटैक

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के युवाओं का चहेता एवं गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरि की हत्या कर दी गयी है. शनिवार शाम को शहर के भारत भवन स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के पास अपराधियों ने बोतल बम से मार कर उनकी हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है.

हाथी ने पति को किया घायल, पत्नी ने भाग कर बचायी जान

रामगढ़ (वकील चौहान): मांडू प्रखंड अंतर्गत पिंडरा पंचायत के रौंता बस्ती में तीन दिनों से जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है. शनिवार की अहले सुबह ग्रामीण मदन मुंडा को हाथी ने घायल कर दिया, जबकि पत्नी हेमंती देवी ने जंगल की ओर भाग कर अपनी जान बचायी. घायल मदन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पूर्व मंत्री समरेश सिंह वेंटिलेटर पर, बोकारो में चल रहा इलाज

बोकारो के पूर्व विधायक सह झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह गंभीर रूप से बीमार हैं. श्री सिंह को बोकारो जनरल हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हुए हैं.

बस-ट्रक में टक्कर, एक की मौत

रांची के तुपुदाना में स्कूल बस और ट्रक में टक्कर हो गयी है. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हैं.

सीएम हेमंत ने सरायकेला में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया उद्घाटन

सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम में का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश आदि उपस्थित थे.

अर्जुन मुंडा ने टीएमसी नेता अखिल गिरि के बयान की अलोचना की

अर्जुन मुंडा ने टीएमसी नेता अखिल गिरि के बयान की अलोचना की है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है. सीएम ममता बनर्जी को उन्हें तुरंत अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए और इस तरह की टिप्पणियों के लिए देश के सामने माफी मांगनी चाहिए.

सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर पलामू बाल गृह से बच्चे भागे

पलामू जिले के बाल गृह से तीन बच्चे भाग गए हैं. जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे खेलने के दौरान सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर भाग गये हैं. फरार हुए बच्चे रामगढ़, मनातू और पाटन के रहने वाले हैं.बाल गृह संचालक ने मेदिनीनगर शहर थाना में तीनों के फरार होने का आवेदन किया हैं. पुलिस छापेमारी कर रही है.

केंदुआ के कुसुंडा एरिया के पास हाइवा ने बिजली पोल में मारी टक्कर, आवागमन में हो रही परेशानी

धनबाद के केंदुआ गोधर स्थित कुसुंडा एरिया के समीप केंदुआ की ओर से तेज गति से आ रही खाली हाइवा ट्रक (संख्या जेएच10एएन/9675) ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेललाइन का पोल दो टुकड़ा में बंट गया. इस वजह से गाड़ियों के आने-जाने में परेशानी हो रही है. विकल्प के रूप में विपरित लेन से गाड़ियों को पास कराया जा रहा है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हाइवा चालक मो अबुल कलाम को स्थानीय लोगों ने पास की चाय दुकान में पुलिस की निगरानी में बैठा रखा है.

Next Article

Exit mobile version