12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: गुमला के आमलिया में कुएं से मिला एक युवती का शव

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुमला के आमलिया में कुएं से मिला एक युवती का शव

गुमला : भरनो थाना स्थित आमलिया पंचायत के दहुटोली गांव के कुआं से एक अज्ञात युवती का शव मिला है. युवती का शव बोरा में बंद था. हत्या करने के बाद शव को बोरा में बंद कर शव को कुआं में फेंक दिया गया था. शव मिलने की सूचना पर भरनो पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, दहुटोली बस्ती से एक किमी दूर खेत स्थित कुआं में एक किसान सिंचाई करने गया था. किसान ने कुआं में एक बोरा देखा और ग्रामीणों को सूचना दिया. मुखिया की उपस्थिति में ग्रामीणों में कुआं से बोरा को बाहर निकाला, तो एक युवती का शव मिला. युवती की उम्र 25 से 30 वर्ष होगी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

रामगढ़ विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा

हजारीबाग : हजारीबाग एमपी-एमएलए कोर्ट ने रामगढ़ विधायक ममता देवी को पांच साल की सजा सुनायी है. इसके साथ ही विधायकी पर भी खतरा मंडराने लगा है.

रामगढ़ विधायक समेत दोषी 13 लोगों के खिलाफ थोड़ी देर में सुनायी जाएगा सजा

हजारीबाग : रामगढ़ विधायक ममता देवी समेत 13 लोगों के खिलाफ हजारीबाग एमपी-एमएलए कोर्ट थोड़ी देर में सजा सुनाएगी. कोर्ट ने पिछले दिनों सभी को दोषी करार दिया था. मंगलवार को दोषियों को सजा सुनाने को लेकर हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में लोगों की भीड़ उमड़ी है. इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी है.

लोहरदगा में ट्रेन से कटकर एक की मौत

लोहरदगा में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना आकाशी के पास की है.

लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लोहरदगा जिला स्थित जिला परिषद भवन परिसर में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक में लोहरदगा जिला के अलावा गुमला जिला की भी समीक्षा की जा रही है. राज्य के तमाम वरिष्ठ अधिकारी लोहरदगा मे मौजूद हैं.

चर्चित महिला सुषमा बड़ाइक को अपराधियों ने मारी गोली

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित महिला सुषमा बड़ाइक को अपराधियों ने 2 गोली मारी है. गंभीर अवस्था में मेडिका में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सुषमा बड़ाईक अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर कहीं जा रही थी. तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

चक्रधरपुर में टांगी से काटकर रिश्तेदार की हत्या, पत्नी घायल

चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत टोकलो थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदार को टांगी से काटकर हत्या कर दिया. जबकि पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना सोमवार की देर शाम की है. जानकारी के अनुसार लांजी गांव निवासी 55 वर्षीय लीटा राम भूमिज सोमवार को झरझरा हाट गया था. वह पदमपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहता हैं. घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. वहीं, मृतक का शव को जब्त कर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है.

पलामू में कमांडर जीप और स्कूटी में टक्कर, चालक घायल

पलामू के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के केजी स्कूल के पास एक कमांडर जीप ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद कमांडर पास के बाउंड्री से जा टकराया, जिससे वाहन को क्षतीग्रस्त हो गया व चालक को भी चोट लगी.

पलामू में एक युवक को गोली मार कर की हत्या

पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में नीरज कुमार नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रांची में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर बैठक आज

दुनिया के विकासशील व विकसित देशों का संगठन जी-20 की बैठक 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च 2023 को रांची में होनी है. बैठक स्थल के रूप में दरभंगा हाउस स्थित कोल इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल का चयन किया गया है. इसमें जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इन प्रतिनिधियों को उनके सुरक्षा ग्रेड के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. जैसे अगर किसी को जेड या जेड प्लस स्तर की सुरक्षा पहले से मिली हुई है, तो उन्हें यहां पर भी उसी तरह की सुरक्षा मिलेगी. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. वहीं जिन होटलों या स्थानों पर जी-20 देशों के प्रतिनिधि रुकेंगे, वहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में श्री लाठकर के अलावा एडीजी जैप प्रशांत कुमार सिंह, आइजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर, आइजी जैप सह विशेष शाखा प्रभात कुमार, रांची के प्रक्षेत्रीय आइजी पंकज कंबोज, रांची रेंज डीआइजी अनीश गुप्ता सहित अन्य भाग अफसर भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें