13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE:पलामू के आबादगंज में मरीज की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पलामू के आबादगंज में मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप

मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा:) : शहर थाना क्षेत्र के आबादगंज मुहल्ला स्थित आर्यन क्लीनिक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक रामनाथ साव के पुत्र अजय कुमार साहू ने बताया गया कि गत 12 जुलाई को सर्जन डॉ संजय कुमार को दिखाया. इस दौरान बताया गया कि पेशाब के रास्ते में पथरी हो गयी है. जिसे ऑपरेशन करना अनिवार्य है. उनके सलाह के अनुसार, ऑपरेशन के लिए सहमति प्रदान करते हुए 20 हजार रुपये अग्रिम जमा कराए. 13 जुलाई को ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद मेरे पिता की मौत हो गयी. इस दौरान डॉ संजय कुमार ने अपने निजी स्टाफ के द्वारा आनन-फानन में बिना सूचना दिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर वे खुद ही कार्यरत हैं. उन्होंने डॉक्टर की लापरवाही से पिता की मौत और निजी क्लीनिक में डॉक्टर एवं उनके स्टाफ द्वारा धमकी देकर कई कागजातों पर हस्ताक्षर कराने का अारोप लगाया. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है.

रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में खरसावां विधायक को सज

चाईबासा : एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय ऋषि कुमार की अदालत ने रेलवे ट्रैक जाम करने के दो अलग-अलग मामलों में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई को दोषी करार देते हुए एक-एक साल की सजा सुनायी है. दशरथ गागराई के नेतृत्व में 50-60 समर्थकों ने 9 अगस्त, 2011 और 11 सितंबर, 2011 को राजखरसावां स्थित रेलवे प्लेट फार्म-तीन के रेलवे ट्रैक पर झारखंड विकास मोर्चा के बैनर एवं पोस्टर लगाकर पैसेंजर ट्रेनों के अलावा मालवाहक ट्रेनों का परिचालन को बंद कर दिया था. जाम की सूचना पर RPF, GRPF, GRPF और डिवीजन ऑफिसर के अलावा अधिकारी वहां पहुंचे और वार्ता कर जाम को हटाया.

दो लाख का इनामी एरिया कमांडर नोवेल AK-47 के साथ गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Live:पलामू के आबादगंज में मरीज की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
Jharkhand breaking news live:पलामू के आबादगंज में मरीज की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप 1

बंदगांव (अनिल तिवारी) : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव थाना क्षेत्र के लड़ाउली गांव के समीप के जंगल से दो लाख के इनामी PLFI एरिया कमांडर नोवेल सांडी पूर्ति उर्फ लम्बू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके पास से एक एके-47 राइफल, 38 गोली, तीन पीएलएफआई का पर्चा, दैनिक उपयोग का सामान, एक ग्रेनेट बम और चितकाबरा पाउच बरामद किया है. इस बात की पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने की. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के तहत जानकारी मिली की लड़ाऊली गांव के पास के पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के एरिया कमांडर नोवेल सांडी पूर्ति उर्फ लम्बू अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है. तत्काल टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन तेज किया. इसी दौरान नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार नक्सली पर चाईबासा के अलावा खूंटी के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 30 मामले दर्ज हैं.

राष्ट्रपति की NDA कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा

रांची : राष्ट्रपति की NDA कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा झामुमो ने की है. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की ओर से पत्र जारी कर इसकी घोषणा की गयी है. आपको बता दें कि इससे पहले झामुमो ने बैठक कर समर्थन को लेकर शिबू सोरेन को अधिकृत किया था.

ट्रेन रोकने के 8 आरोपी पीआर बॉन्ड पर छोड़े गए

पूर्वी सिंहभूम (कुमार आनंद) : जुगसलाई में अग्निपथ के खिलाफ ट्रेन रोकने के आठ आरोपी छात्रों को आरपीएफ ने गुरुवार सुबह 7:30 बजे टेल्को स्टेडियम में छापामारी कर गिरफ्तार किया. छात्रों की शिनाख्त वीडियो रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी. हालांकि गिरफ्तारी के समय युवकों ने औचक कार्यवाही का विरोध किया, लेकिन टाटानगर आरपीएफ पोस्ट की टीम की सूझबूझ के कारण आठ आरोपी छात्रों को पोस्ट पर लाया गया. पीआर बॉन्ड पर आरपीएफ पोस्ट से इन्हें छोड़ा गया.

रांची के नए एसएसपी किशोर कौशल ने संभाला पदभार

रांची के नए एसएसपी किशोर कौशल ने पदभार ग्रहण कर लिया. पूर्व एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से उन्होंने पदभार लिया.

सड़क हादसे में बच्ची समेत दो लोगों की मौत

रांची (गुलाम रब्बानी) : रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के राड़हा पुल के समीप अनियंत्रित टेलर के पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक हटिया थाना क्षेत्र की 8 वर्षीया बच्ची चिक्की कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. इसी हादसे में रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू कुमार की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी.

किशोरी को बंधन बनाकर किया दुष्कर्म

पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र की कटैया पंचायत के एक गांव की किशोरी के साथ पड़ोस के ही युवक द्वारा अपने घर में बंधक बनाकर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें