13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: देवघर- मोहनपुर के बीच एक और सब-वे निर्माण का कार्य शुरू,दिसंबर तक होगा पूरा

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

देवघर- मोहनपुर के बीच एक और सब-वे निर्माण का कार्य शुरू, दिसंबर तक होगा पूरा

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य रेलखंड में देवघर- मोहनपुर स्टेशन के बीच गेट नंबर- चार के बाराकोला गांव के समीप सब-वे निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. जिसे रेलवे की ओर से दिसंबर माह के अंत तक पूरा कर लेने की बात कही गयी है. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, इस LHS (सीमित ऊंचाई सब-वे) का निर्माण करीब तीन करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. सबवे की ऊंचाई 5.5 मीटर, चौड़ाई 5.0 मीटर और लंबाई करीब 29 मीटर है. सब-वे की ढलाई का कार्य चल रहा है. यह निर्माण कार्य आसनसोल डिवीजन के रेलवे के इंजीनियर और कर्मियों तथा जसीडीह रेलवे IOW और AEN कार्यालय के पदाधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है. रेलवे के अनुसार, निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रेलवे डिवीजन की ओर से इस रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक लेकर सब-वे को रेल लाइन के नीचे शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही गेट नंबर चार को बंद कर दिया जायेगा. कार्य पूरा होने के बाद आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

झारखंड स्थापना दिवस पर राज्य के 36 पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित

रांची : झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को सराहनीय सेवा के लिए राज्य के 36 पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे. इसमें मुख्य रूप से CID के IG असीम विक्रांत मिंज, रांची के DIG अनीश गुप्ता, कमांडेंट इंद्रजीत महथा, ATS के SP सुरेन्द्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी राजकुमार मेहता समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं.

सिमडेगा के बेहरीनबासा में हाथियों ने मचाया उत्पात, धान की फसलों को रौंदा

सिमडेगा : जिले के बेहरीनबासा गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथियों ने एडमॉन एक्का, नीरज केरकेट्टा, ओलेम केरकेट्टा, तीनतुस सोरेंग, मरियानुस सोरेंग आदि किसानों के खेतों में लगे धान की फसिल को रौंद दिया. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसान कहते हैं कि बड़ी मुश्किल से मेहनत मशक्कत कर खेती की थी.सभी धान पकने के कगार पर थे जिसे लगभग 30 हाथियों के झुंड द्वारा रौंद दिया गया. जिसके कारण हमें काफी आर्थिक क्षति हुई है. वन विभाग द्वारा दी जाने वाली मुआवजा बहुत ही कम होती है. अब हमारे परिवार का भरण पोषण भी काफी दिक्कत होगी. लगातार चार पांच साल से हाथियों का आतंक जारी है. जिसके कारण किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है. किसान धान की खेती करने से कतरा रहे हैं.

सिमडेगा के मेरोमडेगा में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

सिमडेगा : ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के मेरोमडेगा में एक युवक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि मेरोमडेगा पंचायत के गिरजा टोली निवासी 28 वर्षीय कुलवंत केरकेट्टा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

बोकारो के ललपनिया में पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारी, मची अफरा-तफरी

Jharkhand Breaking News: देवघर- मोहनपुर के बीच एक और सब-वे निर्माण का कार्य शुरू,दिसंबर तक होगा पूरा
Jharkhand breaking news: देवघर- मोहनपुर के बीच एक और सब-वे निर्माण का कार्य शुरू,दिसंबर तक होगा पूरा 1

महुआटांड़ : बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया में सोमवार की देर शाम पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर एवं ठेकेदार रंजीत प्रसाद साहू को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी और चाकू से भी प्रहार किया है. घटना डीएवी जूनियर विंग के सामने की है. रंजीत अपनी स्कूटी से मार्केट की ओर आ रहे थे तभी उन पर कातिलाना हमला किया गया है. गोली लगने और चाकू से प्रहार होने के बाद रंजीत ने दौड़ कर जान बचाने का प्रयास किया और खेत में जाकर गिर गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रंजीत को TTPS अस्पताल लाया, जहां से उन्हें फौरन एंबुलेंस से रामगढ़ के वृंदावन अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि रंजित के फेफड़े को छूते हुए एक गोली फंसी हुई है और नीचे भी एक गोली फंसी हुई थी. उन्हें रांची ले जाने की बात भी हो रही थी. इधर, घटनास्थल के पास एक खोखा और गोली मिलने की बात कही जा रही है. ललपनिया ओपी प्रभारी सुबोध कुमार दास दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच तथा छापेमारी शुरू कर दी है.

गुमला में मंगेतर ने की होनी वाली पत्नी की हत्या

गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के सरुडा गांव में एक युवक ने अपने ही मंगेतर पर चाकू से बेरहमी से वार कर निर्मम हत्या कर दिया. जानकारी के अनुसार, सिमडेगा के कुरडेग निवासी जेनेविभा तिर्की डेढ़ महीने से अपने एक रिश्तेदार सरुडा गांव निवासी तीजन एक्का के घर में रह रही थीं. जेनेविभा का पांच माह पूर्व रायडीह प्रखंड के सिकोई निवासी अरविंद कुजूर के साथ मंगनी हुई थीं. अरविंद भी बीच बीच में जेनेविभा से मिलने सरुडा गांव आता था. सोमवार की दोपहर 3.00 बजे अरविंद सरुडा आया और तीजन एक्का के घर में घुसते ही उसने जेनेविभा के सीने में चाकू से लगातार 20-25 वार कर फरार हो गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर तीजन एक्का पहुंची. जहां छुड़ाने के क्रम में तीजन का भी हाथ कट गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने जेनेविभा को मृत घोषित कर दिया.

रांची के कवाली में गोलीबारी से एक व्यक्ति की घायल, रिम्स रेफर

रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली में मनोज गोप को गोली मारी गयी है. गोलीबारी की इस घटना में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस घायल मनोज को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं, इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

कोडरमा के कटरियाटांड में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, विरोध में रोड जाम

मरकच्चो (कोडरमा) : नवलसाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कटरियाटांड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान पुरनाडीह पंचायत के नवादा निवासी विनोद साहू (38 वर्ष) पिता जगदीश साव के रूप में हुई है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार को कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पदाधिकारियों के समझाने पर करीब दो घंटे बाद जाम हटाया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक 17 वर्षीय पुत्री एवं दो छोटे बच्चे को छोड़ गया है.

सरायकेला के छऊ गुरु पद्मश्री पंडित गोपाल दुबे का निधन

Jharkhand Breaking News: देवघर- मोहनपुर के बीच एक और सब-वे निर्माण का कार्य शुरू,दिसंबर तक होगा पूरा
Jharkhand breaking news: देवघर- मोहनपुर के बीच एक और सब-वे निर्माण का कार्य शुरू,दिसंबर तक होगा पूरा 2

सरायकेला : सरायकेला के छऊ नृत्य गुरु पद्मश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे (65 वर्ष) का सोमवार को निधन हो गया. पंडित गोपाल दुबे सोमवार दोपहर 12:45 बजे बैंगलोर के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन से सरायकेला समेत सभी छऊ कलाकारों में शोक की लहर है. छऊ कलाकारों के साथ-साथ आम लोगों ने भी पंडित गोपाल दुबे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंडित गोपाल दुबे को वर्ष 2012 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके अलावा वर्ष 2013 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. पंडित गोपाल दुबे देश-विदेश में छऊ नृत्य का प्रदर्शन कर चुके थे.

हाईस्कूल नियुक्ति प्रक्रिया-2016 पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

रांची (राणा प्रताप) : सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में सुनवाई करते हुए जेएसएससी द्वारा चलायी जा रही हाईस्कूल नियुक्ति प्रक्रिया-2016 पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी. सोनी कुमारी ने अवमानना याचिका दायर की है. राजू कुमार चौरसिया व अन्य ने आईए दायर की है. जस्टिस एमआर शाह व जस्टिस हीमा कोहली की खंडपीठ ने सुनवाई की. खंडपीठ ने सरकार को आदेश दिया है कि फैसले के अनुसार ही नियुक्ति की जानी चाहिए.

लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने रेल राज्यमंत्री चाईबासा आए

भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे एक दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे. वे सरायकेला टाउन हॉल में भाजपा की ओर से आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. आज दोपहर साढ़े तीन से साढ़े चार बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

खूंटी सड़क हादसे में मामा-भांजी की हुई मौत, कार सवार फरार

खूंटी थाना क्षेत्र के सोंदारी मोड़ स्थित बिरमकेल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद कार सवार फरार हो गया. इस हादसे में मामा भांजी 25 वर्षीय बिलास भेंगरा, 5 वर्षीय सुष्मिता बरला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में 22 वर्षीय किरण होरो एवं 8 वर्षीय नदया बरला गंभीर रूप से घायल हो गए.

चक्रधरपुर में प्रशासन का फ्लैग मार्च

कमलदेव गिरी हत्या के तीसरे दिन एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में चक्रधरपुर शहर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. चक्रधरपुर भवन चौक से फ्लैग मार्च निकालते हुए संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. पवन चौक से फ्लैग मार्च निकलकर असलम चौक, वार्ड नंबर 10, दंदासाई, भारत भवन चौक, रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार, रनिंग रूम, मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, बाटा रोड समय 17 विभिन्न संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया गया.

कुसुंडा-धनबाद डाउनलाइन के किनारे पंप हाउस के समीप युवक की लाश मिली

धनबाद जिले के केंदुआ कुसुंडा-धनबाद डाउनलाइन के किनारे पंप हाउस के समीप अहले सुबह एक युवक का शव मिला है. इसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.युवक का शव देखने व पहचान के लिये धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटने लगी. युवक पास की बस्ती का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कुसुंडा जीआरपी को घटना की जानकारी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें