लाइव अपडेट
चक्रधरपुर के सिलफोड़ी गांव में खड़ी ट्रक में बाइक ने मारी धक्का, 3 घायल
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के सिलफोड़ी गांव में खड़ी ट्रक में बाइक ने टक्कर मारी. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. चक्रधरपुर शहर की ओर से एक बाइक में सवार तीन युवक सोनुवा की ओर जा रहे थे. इस दौरान सिलफोड़ी गांव के समीप खड़ी एक ट्रक को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि तीनों यवुक नशे में थे.
पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो रोड में एक युवक का जीभ काट
चक्रधरपर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के टोकलो रोड में आपसी विवाद के कारण एक युवक का जीभ काट दिया गया है. परिजन इलाज के लिए उन्हें अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल, चाईबासा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर तीन, टोकलो रोड निवासी 21 वर्षीय राजा राम रवि का वार्ड नंबर आठ कुम्भा टोली निवासी रवि, बिट्टू, भक्कु और अन्य युवकों से झगड़ा हुआ. तीनों युवकों ने उसकी जमकर पिटायी किया. फिर मारपीट के दौरान राजा राम रवि का जीभ रवि ने दांतों से काट लिया. इधर, पुलिस पीड़ित युवक का बयान लेकर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.
सिमडेगा के तामड़ा मिशन चौक के पास दो बाइक की टक्कर, दो की मौत
सिमडेगा : सिमडेगा सदर थाना इलाके के तामड़ा मिशन चौक के पास दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तामड़ा की ओर से एक बाइक सवार धान की खरीदारी कर वापस सिमडेगा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में अलबर्ट एक्का स्टेडियम से मैच देखकर दो युवक बाइक पर तेज गति से तामड़ा की ओर जा रहे थे. इसी बीच तामड़ा मिशन चौक के पास दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सिमडेगा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गिरिडीह के गदर में कुआं में तैरता मिला महिला एवं डेढ़ वर्षीय बच्चे का शव
गिरिडीह/गावां: गावां थाना क्षेत्र स्थित गदर के एक कुएं से महिला और उसके डेढ़ वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान गदर निवासी 40 वर्षीय पुनीया देवी पति राजू यादव के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गत बुधवार को पति-पत्नी के बीच गोबर उठाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद रात में महिला बच्चे के साथ गायब हो गई थी. शुक्रवार को गावां थाना में महिला व बच्चे के गायब होने की सूचना दी गई थी. परिजन आसपास के क्षेत्रों में दोनों को ढूंढ रहे थे. इसी बीच सोमवार को कुएं से दुर्गंध आने पर जब लोग कुआं में झांककर देखे, तो शव होने की जानकारी मिली. घटना की सूचना पर पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी पिंटू कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, मामले की जांच में जुट गयी है.
डेटोनेटर फटने से दो सहायक लोको पायलट घायल
धनबाद के गोमो स्टेशन परिसर में क्रू लॉबी तथा मुख्य क्रू नियंत्रक कार्यालय के समक्ष झंडोत्तोलन के दौरान डेटोनेटर फटने से गोमो तथा कोडरमा के एक-एक सहायक लोको पायलट घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (मुख्य) में किया गया.
लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया झंडोत्तोलन
लोहरदगा : 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लोहरदगा के बी एस कॉलेज स्टेडियम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सह लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर जिला पुलिस बल के जवानों ने सलामी दी. झंडोत्तोलन कार्यक्रम में झारखंड सरकार की उपलब्धियों को मंत्री ने गिनाया. उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे कृष्ण, पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त के साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
झंडा फहरान के दौरान करंट लगने से कोलकर्मी की मौत
बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में झंडा फहराने के दौरान कोलकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य चार कर्मी झुलस गये.
सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुमका में राज्यपाल रमेश बैस और रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया.
11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से दो जवान व एक कर्मी घायल
बोकारो पुलिस लाइन में तिरंगा लगाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 2 जवान और एक कर्मी हुए हैं. घायलों को बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कर्मी की मौत हो गई.
रिपोर्ट: मुकेश झा, बोकारो
ग्रामीण विकास मंत्री का आवास घेरेंगे राज्य के मनरेगाकर्मी
राज्यभर के मनरेगाकर्मी 22 अगस्त को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव करेंगे. मनरेगाकर्मियों ने मानेय बढ़ोत्तरी को लेकर अपनी आपत्ति से सरकार को अवगत करा दिया है. इसके बाद उन्होंने आंदोलन करने का निर्णय लिया है.