17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: डीजीपी अजय कुमार सिंह क्राइम कंट्रोल को लेकर 19 जुलाई को करेंगे समीक्षा बैठक

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

डीजीपी अजय कुमार सिंह क्राइम कंट्रोल को लेकर 19 जुलाई को करेंगे समीक्षा बैठक

रांची: डीजीपी अजय कुमार सिंह 19 जुलाई को राज्य में घटित गंभीर आपराधिक घटनाओं और क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी जिलों के एसपी और रेंज डीआइजी के साथ पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे.

गुमला पुलिस ने 35 पशु, ट्रक व कार किया जब्त, आठ पशु तस्कर गिरफ्तार

गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात तस्करी के लिए ले जा रहे एक ट्रक में लदे 35 अवैध गोवंश को जब्त किया है. इसके साथ ही अवैध पशुओं से लदे ट्रक को स्कॉट कर रही स्विफ्ट कार व एक 800 मारुति सुज़ुकी कार को जब्त किया. पुलिस ने आठ पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

हजारीबाग की सीसीएल खदान से 8 दिन बाद मिला संजना कुमारी का शव

चरही, हजारीबाग: हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के बयालीस नंबर खदान में बीते 8 जुलाई को संजना कुमारी लगभग (8 वर्ष) पिता रंजीत नोनिया पिण्डरी निवासी अपने मां के साथ बयालिस नंबर खदान में नहाने के लिए गयी थी. नहाने के क्रम में वह पानी में डूब गयी थी. इससे उसकी मौत हो गई थी. 8 दिन बाद उसका शव बरामद किया गया.

रांची में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पकड़ा

रांची: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पीड़िता जन्मदिन की पार्टी से लौट रही थी. घर जाते वक्त बर्थडे पार्टी में मौजूद आरोपियों ने सुनसान जगह पर रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया था.

जमशेदपुर में नकाबपोश अपराधियों ने महिला को बंधक बनाकर सोने-चांदी के गहने लूटे

जमशेदपुर: परसुडीह थानांतर्गत हरहरगुट्टु प्रेम कुंज निवासी अजीत शर्मा के घर में नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने अजीत शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा को बंधक बनाकर सोने-चांदी के गहने लूट लिए.

झारखंड के जनसेवकों की हड़ताल खत्म, 17 जुलाई से काम पर लौटेंगे 1300 आंदोलनरत जनसेवक

रांची: दो महीने से अधिक से चल रही झारखंड के जनसेवकों की हड़ताल सरकार के स्तर पर हुई पहल के बाद खत्म हो गयी. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के नेपाल हाऊस स्थित कार्यालय में झारखंड राज्य जनसेवक संघ और कृषि विभाग के बीच हुई वार्ता में जनसेवक संवर्ग का ग्रेड पे यथावत रखने पर सहमति बनी. इसके बाद 1300 आंदोलनरत जनसेवकों ने 17 जुलाई से काम पर लौटने की घोषणा की.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में सीएम हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आज शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की.

पलामू में फरार चल रहा अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामू में भाई पर गोली चलाकर फरार चल रहा अपराधी मनोज दुबे को चैनपुर पुलिस ने पूर्वडीहा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. मनोज दुबे पर जमीनी विवाद को लेकर अपने भाई विमल दुबे पर गोली चलाने का आरोप है जिससे विमल दुबे बुरी तरह घायल हो गया था और उसके जख्मी पैर को इलाज के दौरान काटना पड़ा था. घटना नौ अक्तूबर 2022 की थी , तब से मनोज दुबे फरार चल रहा था. इस संबंध में चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में करंट लगने से एकसाथ मां और बेटी की मौत

पूर्वी सिंहभूम : मुसाबनी थाना क्षेत्र के एक नंबर सिपाही लाइन में आज करंट लगने से एक साथ मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे पूरा मुसाबनी में शौक है. मां मालती सोरेन कपड़े धोकर तार में कपड़ा पसारने गयी. इसी दौरान करंट लगने से वह झटपटाने लगी. यह देख उसकी बेटी वासु सोरेन दौड़ी और अपनी मां को खींचकर तार से अलग करने की कोशिश की इससे वह भी करंट के चपेट में आ गयी और उसकी भी मौत हो गयी. एक साथ मां बेटी की मौत से हर कोई शौक में है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास के लोगों एवं बिजली विभाग का कहना है कि ऐडवेस्टर के घर में जिस खूंटे से तार बंधा था उसमें घर की बिजली वायरिंग तार लीकेज करने के कारण लोहे के कपड़े पसारने वाली तार में करंट प्रभावित हो गया था. गीले कपड़े पतारने के दौरान मां बेटी करंट की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की मौत हो गयी.

रांची के मोरहाबादी मैदान में जुटे पारा शिक्षक

राज्य के टेट सफल पारा शिक्षक भारी संख्या में मोरहाबादी मैदान में जुट गए हैं. भीड़ अब रैली का रूप लेकर निकलने की तैयारी कर रही है. फिलहाल, बैरिकेडिंग कर शिक्षकों को मोरहाबादी ग्राउंड से निकलते ही रोक दिया गया है. बता दें कि यहां से जुलूस की शक्ल में सीएम आवास के घेराव के लिए जायेंगे. और वहां टेट सफल पारा शिक्षक वेतनमान देने की मांग करेंगे.

Jharkhand Breaking News Live: डीजीपी अजय कुमार सिंह क्राइम कंट्रोल को लेकर 19 जुलाई को करेंगे समीक्षा बैठक
Jharkhand breaking news live: डीजीपी अजय कुमार सिंह क्राइम कंट्रोल को लेकर 19 जुलाई को करेंगे समीक्षा बैठक 1

घाटशिला में आर्थिक तंगी से परेशान राशन डीलर के पति ने लगा ली फांसी, लिखा सुसाइड नोट

घाटशिला मुस्लिम बस्ती निवासी राशन डीलर शकीला खातून के पति मुनीरूद्दीन मीर 62 वर्ष ने आज अपने घर के सामने वृक्ष में आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा है. जिसमें लिखा है वह आर्थिक तंगी से परेशान था. इस घटना से घाटशिला के तमाम राशन डीलरों ने शोक जताया है. आपूर्ति विभाग ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी. प्रखंड के राशन डीलरों ने कहा कि कई माह से हम लोगों को कमीशन का पैसा नहीं मिला. जिससे तमाम राशन डीलर का परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा है. इसी आर्थिक तंगी के कारण शकीला खातून का परिवार भी परेशान था. उसके पति ने आज आर्थिक तंगी से बेहाल होकर अपनी जान दे दी. इस पर विभाग को विचार करना चाहिए. घटना की सूचना पाकर घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से तमाम राशन डीलरों में रोष के साथ शौक है.

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का लिया पदभार

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद का प्रभार लिया. सबसे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यालय में पूजा की.

Jharkhand Breaking News Live: डीजीपी अजय कुमार सिंह क्राइम कंट्रोल को लेकर 19 जुलाई को करेंगे समीक्षा बैठक
Jharkhand breaking news live: डीजीपी अजय कुमार सिंह क्राइम कंट्रोल को लेकर 19 जुलाई को करेंगे समीक्षा बैठक 2

राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है आज

जमशेदपुर. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान शिक्षक पुरस्कार 2023 को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए 15 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. उसके बाद लिंक बंद कर दी जायेगी. साथ ही प्रखंड स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया कि राज्य स्तरीय निर्देश प्राप्त होने के बाद प्रखंड एवं जिला स्तरीय पुरस्कार से संबंधित नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिला कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम आज धनबाद पहुंचेंगी

धनबाद . राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रिया कानगो तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव शनिवार को धनबाद पहुंचेंगी. दोनों ही टीमें 15 जुलाई को संत जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी में पिछले दिनों उषा कुमारी नामक छात्रा के आत्महत्या मामले की जांच करेंगी. स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा बिंदी लगाये जाने पर फटकार के कारण उषा ने आत्महत्या कर ली थी. बाल संरक्षण आयोग की टीम कल यहां वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी. राज्य आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार शाम को ही धनबाद पहुंची. जबकि आयोग के सदस्य सुनील वर्मा यहां से देवघर गये. शनिवार को देवघर में राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिसीव कर धनबाद ले कर आयेंगे.

आजसू का हल्ला बोल व धरना-प्रदर्शन आज

खलारी. खलारी आजसू पार्टी शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय हल्ला बोल व धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की विफलता, व्याप्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के विरोध में आजसू ने एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन व हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, आजसू पार्टी के सदस्य आदि शमिल होंगे.

अंग दान करने वालों के परिवार को आज सम्मानित करेगा रिम्स

रांची. नमन दिवस के तहत अंग दान करनेवालों के परिवारों को रिम्स सम्मानित करेगा. शनिवार को रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ऐसे परिवारों को सम्मानित करेंगे. झारखंड में जुलाई माह को नमन दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्टेट ऑर्गन एंड टीश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन के नोडल अफसर डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कॉर्निया दान करने वाले 11 लोगों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा.

आज सीएम आवास का घेराव करेंगे पारा शिक्षक

रांची. राज्य के टेट सफल पारा शिक्षक शनिवार को सीएम आवास का घेराव करेंगे. टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के महासचिव मोहन मंडल ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. टेट सफल पारा शिक्षक वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं. शिक्षक मोरहाबादी मैदान में जमा होंगे और फिर वहां से जुलूस की शक्ल में सीएम आवास के घेराव के लिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें