12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रांची स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरते एक यात्री को आरपीएफ के जवानों ने बचाया

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरते एक यात्री को आरपीएफ के जवानों ने बचाया

Jharkhand Breaking News: रांची स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरते एक यात्री को आरपीएफ के जवानों ने बचाया
Jharkhand breaking news: रांची स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरते एक यात्री को आरपीएफ के जवानों ने बचाया 1

रांची : रांची रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरते एक यात्री को स्टेशन में मौजूद आरपीएफ के जवानों ने बचाया. बताया गया कि ट्रेन संख्या (17007) में चलती ट्रेन से एक यात्री गिरने लगा. इसी दौरान स्टेशन में मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तत्काल बचा लिया.

तीरंदाजी में झारखंड के गोल्ड मेडल विजेता को सुदेश महतो ने किया सम्मानित

Jharkhand Breaking News: रांची स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरते एक यात्री को आरपीएफ के जवानों ने बचाया
Jharkhand breaking news: रांची स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरते एक यात्री को आरपीएफ के जवानों ने बचाया 2

अनगड़ा (रांची) : भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया यात्रा, राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले झारखंड बॉयज टीम में शामिल जोन्हा के करण पातर एवं उसके कोच रोहित कुमार को सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने सम्मानित किया. प्रतियोगिता 9-12 जून तक आयोजित था. करण पातर बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र, जोन्हा के प्रशिक्षु हैं. मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में भी बच्चे रुचि दिखाए. खेल में भी बेहतर भविष्य है. खेलकूद के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर देश की सेवा के साथ साथ बेहतर करियर बना सकते हैं. बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले एक दर्जन तीरंदाजों को सरकारी नौकरी दी गई है. यह बड़ी उपलब्धि है. मौके पर जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, पारसनाथ उरांव, पंसस दिलीप बेदिया, संजय सिद्धार्थ, राजू महली, शंकर बेदिया, मो रिजवान, सूरज साहू, कनिलाल साहू, सीताराम साहू, सुदामा प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे.

गढ़वा में स्काॅर्पियो पेड़ से टकराई, एक बच्चे की मौत, 4 घायल

केतार (गढ़वा) : गढ़वा– कांडी मुख्य पथ में सलगा गांव स्थित बरडीहा मोड़ के पास कांडी की ओर जा रही स्काॅर्पियो गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं चालक भीष्म नारायण सिंह के साथ बैठे राहुल सिंह, अजय सिंह और नीतू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया गया कि ड्राइवर को झपकी लगने के कारण स्कार्पियो असंतुलित होकर पेड़ से जा टकरायी.

भद्रकाली कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल व डोनर मेंबर के खिलाफ 38 लाख रुपये गबन का आरोप

इटखोरी (चतरा) : भद्रकाली कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सह राजनीतिक विज्ञान विभाग के लेक्चरर सुरेंद्र कुमार और डोनर मेंबर मनीष कुमार के खिलाफ 38 लाख रुपये गबन का आरोप लगा है. इस मामले में कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल डॉ दुलार हजाम ने इटखोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राशि गबन का मामला वर्ष 2016-17 का है. दर्ज प्राथमिकी में डॉ दुलार हजाम ने कहा है कि वर्ष 2016-17 में डॉ सुरेंद्र कुमार कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य थे. उस दौरान उन्होंने लगभग 88 लाख 44 हजार रुपये का खर्च किया था. कॉलेज में ऑडिट होने पर 38 लाख रुपये खर्च का कोई प्रमाण प्राप्त नहीं हुआ. वहीं, इस संबंध में पूर्व प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है. उन्होंने गबन के आरोप को सिरे से खारिज किया. दूसरी ओर, डोनर मेंबर मनीष कुमार से भी उनकी प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.

चतरा में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चतरा : लावालौंग थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

रांची के कैंब्रिज इंस्टिट्यूट में एससी-एसटी स्टूडेंट्स को फ्री में मिलेगी शिक्षा

रांची : कैंब्रिज ग्रुप के कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक, अनगडा और कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के दो-दो विद्यार्थियों को फ्री में शिक्षा मिलेगी. इसको लेकर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अनगड़ा और नामकुम प्रखंड के योग्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के दो- दो विद्यार्थियों जिनमें एक छात्र व एक छात्रा को निःशुल्क पूर्णकालिक पाठ्यक्रम में अध्यापन कराया जायेगा. इसकी अनुशंसा को लेकर संस्थान के सचिव नवनीत सिंह ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखा है. बता दें सामाजिक सेवा के दायित्व को लेकर संस्थान द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियावंन किया जाता है. कैंब्रिज ट्रस्ट के निदेशक (वित्त) पीके सेन ने बताया कि कैंब्रिज ट्रस्ट की आनुषंगिक इकाई कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी इसी आधार पर योग्य दो विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी. इसकी प्रक्रिया जारी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने गलवान घाटी के संघर्ष में शहीद हुए जवानों को किया नमन

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर तीन वर्ष पूर्व गलवान घाटी के संघर्ष में अदम्य साहस और वीरता के साथ लड़ते हुए शहीद होने वाले देश के अमर वीर जवानों की शहादत को शत-शत नमन किया है.

सरायकेला में रजो संक्रांति पर वार्षिक छऊ नृत्य महोत्सव संपन्न

सरायकेला खरसावां : खरसावां विधानसभा के मुरुप गांव में रजो संक्रांति के अवसर पर गत बुधवार रात्रि को वार्षिक छऊ नृत्य महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता गणेश महाली ने फीता काटकर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कला संस्कृति हमारी धरोहर है यही हमारी पहचान है. इसे बचा कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. इस महोत्सव में दो छऊ नृत्य मंडली एक मुरुप और दूसरा घोड़ालांग के चुनिंदा कलाकारों द्वारा पौराणिक कथाओं से आधारित आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया.

चतरा में हवलदार के पद पर कार्यरत जवान की दुमका में मौत

चतरा नगर थाना में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत जवान की मौत बुधवार की रात फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. मृतक एंथोनी मरांडी(45) पाकुड़ जिला अंतर्गत पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बख्तरपुर गांव का रहने वाला था. वह 20 दिसंबर 2005 में पाकुड़ जिला में योगदान किया था. वर्तमान में वह चतरा में पदस्थापित था. वह चार बच्चों का पिता था. मृतक की पत्नी हेलेनी किस्कू ने बताया कि वह लिवर जौंडिस से पीड़ित था. पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है. मौत की सूचना मिलते ही दुमका पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिकारी पीजेएमसीएच पहुंचे हैं.

चाईबासा में केंद्रीय मंत्री का जैंतगढ़ में कार्यक्रम आज, तैयारी में जुटे भाजपाई

जैंतगढ़. जगन्नाथपुर में केंद्रीय खनन राज्य मंत्री दानवे का कार्यक्रम गुरुवार को है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर आम जनता उत्साहित है. कार्यक्रम के लिए पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति, मंगल गिलुवा, शंभु हाजरा, राई भूमिज, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री गौतम महतो, अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा, जिला आमंत्रित सदस्य सत्यपाल बेहरा, संजय बारीक, मधु महतो, धीरज सिंह, अश्विनी चातर आदि लगे हैं.

गुमला में बीस सूत्री की बैठक आज

भरनो. प्रखंड कार्यालय में 15 जून को बीस सूत्री कमेटी की बैठक होगी. यह जानकारी देते हुए बीडीओ तेज कुमार हस्सा ने दी.

लोहरदगा में जिला परिषद कार्यालय की बैठक आज

लोहरदगा. जिला परिषद की बैठक आज गुरुवार को 11 बजे पूर्वाह्न से जिला परिषद कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गयी हैं. उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी.

हजारीबाग में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर सड़क जाम आज

विष्णुगढ़. आदिवासी सेंगेल अभियान विष्णुगढ़ प्रखंड इकाई की बैठक बुधवार को डुमरियाटांड में हुई. अध्यक्षता जिला सेंगेल अध्यक्ष बहाराम हांसदा व संचालन सरना धर्म मंडवा अध्यक्ष बहाराम मरांडी ने किया. बैठक में सरना धर्म कोड समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि गुरुवार को एनएच-522 में सात माइल मोड़ पर सुबह छह बजे से सड़क जाम की जायेगी. आदिवासी सेंगेल अभियान के बोकारो जोनल हेड आनंद टुडू ने कहा कि सरना धर्म कोड जनसभा 30 जून को ब्रिगेड परेड मैदान कोलकाता में होगी. इसके पूर्व 15 जून को भारत बंद का आह्वान आदिवासी सेंगेल अभियान ने किया है. जिसे सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रखंड एवं बोकारो जोन से सरना धर्मप्रेमी एवं सेंगेल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे. बैठक में बाबूचंद मरांडी, नरेश मरांडी, शनिचर सोरेन, सुनील मुर्मू समेत कई लोग मौजूद थे.

पलामू में एक महिला और पुरुष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव में दो अलग-अलग घटना में एक महिला और एक पुरुष ने फांसी लगा ली है. महिला का नाम बबिता देवी और पुरुष का नाम सुरेश पासवान बताया जाता है. दोनों घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर अनुसंधान कर रही है. पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्महत्या यह अभी बताया नहीं जा सकता है. जांच पूरी होने के बाद ही इसपर टिप्पणी की जा सकती है.

वसुंधरा राजे सिंधिया आज गिरिडीह में जनसभा को करेंगी संबोधित

राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया के झारखंड दौरे का आज अंतिम दिन है. अपने तीन दिवसीय दौरे में उनका फोकस राज्य की चार लोकसभा सीट पर रहा. आज वो गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगी.

रांची में जनसेवकों का धरना आज से

लातेहार. अपनी मांगों को लेकर पिछले 36 दिन से हड़ताल कर रहे जनसेवकों ने गुरुवार से रांची स्थित नेपाल हाउस में धरना देने का निर्णय लिया है. जनसेवक संघ के रघुनंदन राम ने बताया कि आंदोलन में पूरे राज्य के जनसेवक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

बोकारो रेलवे स्टेशन से आज नहीं खुलेगी बोकारो-आसनसोल मेमू पैसेंजर

बालीडीह. बोकारो रेलवे स्टेशन से हर दिन अल सुबह 3:35 खुलने वाली बोकारो आसनसोल पैसेंजर स्पेशल गुरुवार की सुबह नहीं खुलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार से अपने रूटीन में चलेगी. बताया जाता है कि गुरुवार को आद्रा मंडल के मधुकुंडा रेलवे स्टेशन पर आदिवासी सेंगल आंदोलन को लेकर यह निर्णय लिया गया है. इस कारण इस ट्रेन को बुधवार को पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर आंशिक समापन किया गया है.

टाटा-आसनसोल-टाटा , दानापुर-टाटा- दानापुर ट्रेन आज रहेंगी रद्द

जमशेदपुर. गुरुवार को भारत बंद को लेकर 39 ट्रेनें रद्द और डाइवर्ट की गयी है. 39 में 6 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है. इसके अलावा सारे ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें टाटा आसनसोल टाटा , दानापुर टाटा दानापुर सुपर फास्ट ट्रेन, पुरुलिया हावड़ा ट्रेन रद्द है. जबकि खड़गपुर गोमो को भी रद्द किया गया है. दो ट्रेनों को टाटानगर से डाइवर्ट किया गया है.

रेल आंदोलनकारी आज मनायेंगे काला दिवस

कतरास. 14 जून 2017 को डीसी रेल लाइन को बंद किये जाने के विरोध में 15 जून गुरुवार को रेल आंदोलनकारी कतरासगढ़ स्टेशन में काला दिवस मनायेंगे. आंदोलनकारी राजेंद्र प्रसाद राजा, परवेज इकबाल ने बताया कि अचानक डीसी रेल लाइन बंद कर दिये जाने से 26 जोड़ी ट्रेन व मालगाड़ियां बंद हो गयी थी. फिर 24 फरवरी 2019 को लाइन चालू हुई. लेकिन अब-तक 26 जोड़ी ट्रेनें बहाल नहीं हो पायी है.

पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेगा हेल्थ कैंप आज

धनबाद. जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, यूनिट ऑफ पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप गुरुवार को लगाया जायेगा. अस्पताल के 50 वर्ष पूरे होने पर कैंप लगाने की घोषणा अस्पताल प्रबंधन ने की है. कैंप गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गुरुनानकपुरा एवं पाटलिपुत्र अस्पताल के संयुक्त तत्वधान में लगाया जायगा. सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मस्तिष्क, फेफड़ा एवं कैंसर रोग के संबंधित मरीज कैंप में आकर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकते है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों की आपराधिक घटनाओं सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा करेंगे. इसमें प्रमुख मुद्दा महिला और युवतियों से जुड़े आपराधिक मामले भी हैं.

चैंपियन लीग फुटबॉल में आज खेले जायेंगे दो मैच

घाटशिला. घाटशिला स्पोट् र्स एसोसिएशन की ओर से चैंपियन लीग फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुवार को एफसी बेनागड़िया और बीटीएफसी कुमीरमुड़ी के बीच लीग मैच मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में खेला जायेगा. दूसरा मैच आदिवासी छात्रावास और शिव शक्ति एफसी मुड़ाठाकरा के बीच खेला जायेगा. जानकारी एसोसिएशन के दीपक दंतपात ने दी है. उन्होंने कहा कि 13 जून से चैंपियन लीग फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई है.

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ आज से पांच दिवसीय झारखंड दौरे पर

प्रदेश भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं का लगातार आगमन हो रहा है. इसी क्रम में यूपी सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में प्रयागराज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह पांच दिवसीय दौरे पर 15 जून को रांची आयेंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी.

नौवीं से 12वीं तक के स्कूल आज से खुलेंगे

झारखंड में नौवीं से 12वीं तक के सभी सरकारी स्कूल गुरुवार से खुल जायेंगे. डीइओ उपेंद्र नारायण ने बताया कि पहले से निर्धारित समयसीमा में कक्षाएं चलेंगी. वहीं, राज्यभर में भीषण गर्मी एवं लू के कारण केजी से आठवीं तक की कक्षा को 17 जून बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने पत्र जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें