लाइव अपडेट
सीएम से मिले यूपीए के राष्ट्रपति प्रत्याशी यशवंत सिन्हा, मांगा समर्थन
राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री से राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन की अपील की. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मौजूद थे.
निजी क्षेत्र के लिए 11406 युवाओं को सीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निजी क्षेत्र में चयनित 11406 युवाओं को आज नियुक्ति पत्र सौंपा. मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कल्याण मंत्री चंपई सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश की स्थिति बद से बदतर
रांची : राष्ट्रपति पद के यूपीए उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. आज रांची में कह सकता हूं कि प्रजातंत्र मृतप्राय हो गया है.
यौन उत्पीड़न के आरोपी निलंबित एसडीएम को मिली जमानत
खूंटी (चंदन कुमार) : यौन उत्पीड़न के आरोपी खूंटी के निलंबित एसडीएम सैयद रियाज अहमद को जमानत मिल गयी. जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार की अदालत ने शनिवार को उन्हें जमानत दी.
इनामी जेजेएमपी का एरिया कमांडर संजय प्रजापति का सरेंडर
लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह): झारखंड के लातेहार में आज शनिवार को दो लाख का इनामी जेजेएमपी का एरिया कमांडर संजय प्रजापति ने सरेंडर किया. डीआईजी व एसपी के समक्ष नक्सली ने सरेंडर किया.
महिला की मौत, आरोपी पति अरेस्ट
साहिबगंज (सुनील ठाकुर) : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़ में महिला के साथ मारपीट करने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने इस बात की सूचना जिरवा थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra