Loading election data...

Jharkhand Breaking News: देवघर के देवीपुर में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर में एच3एन2 इंफ्लूएंजा की पुष्टि के बाद रिम्स अलर्ट मोड में है. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 6:38 AM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर में एच3एन2 इंफ्लूएंजा की पुष्टि के बाद रिम्स अलर्ट मोड में है. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में.

लाइव अपडेट

देवघर के देवीपुर में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

देवीपुर : देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र के लालोडीह गांव में वज्रपात से 55 वर्षीय सुरेंद्र मंडल की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र शनिवार की शाम शौच के लिए घर से करीब 300 मीटर दूर शौच के लिए गये थे. इसी बीच अचानक हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस बीच अचानक वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. सुरेंद्र अपने घर से आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. रातभर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. सुबह में एक पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा था. इसकी सूचना देवीपुर सीओ को देकर ग्रामीणाें ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की.

20 मार्च को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम स्थगित, मंत्री आलमगीर आलम ने दिया आश्वासन

रांची : JSSU नियोजन आंदोलनकारी छात्रों द्वारा घोषित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को सरकार गंभीरता से लिया है. आंदोलनकारी छात्रों को से वार्ता की गयी. मांग पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. फिलहाल 20 मार्च का मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. मंत्री आलमगीर आलम ने आंदोलनकारी छात्रों को 4 दिनों के अंदर ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 4 दिनों के अंदर निर्णय नहीं लिया जाता है तो फिर आंदोलन किया जाएगा.

देश में पहली बार सत्ता पक्ष कर रहा संसद को बाधित, रांची में बोले सांसद बिनॉय विश्वम

रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अल्बर्ट एक चौक स्थित राज्य कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार देश की संसद को सत्ता पक्ष बीजेपी द्वारा नहीं चलने दिया जा रहा है. सत्तापक्ष द्वारा जन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए संसद में राहुल प्रकरण पर लगातार चर्चा हो रहा है, जबकि देश में महंगाई, बेरोजगारी, अडानी, सांप्रदायिक घटनाओं पर चर्चा होनी चाहिए थी. अडानी प्रकरण पर चर्चा नहीं कराकर मोदी सरकार राहुल गांधी पर चर्चा कर रही है. इस मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद कुमार पांडे, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एके रशीदी, स्वयंवर पासवान एवं अजय सिंह उपस्थित थे.

झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बने मातादीन अग्रवाल, संजय पोद्दार बने मंत्री

रांची : झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ की एक बैठक संघ कार्यालय चुटिया में संपन्न हुई. इसमें कार्य समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष मातादीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमरनाथ पोद्दार, दीपक अग्रवाल, महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार, मंत्री कृष्ण कुमार गोयल, सुरेंद्र गुप्ता, संजय पोद्दार, संगठन मंत्री संजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अशोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अमरचंद अग्रवाल, नंद कुमार सडानी, सच्चिदानंद अग्रवाल, नरोत्तम गोराई, राम चंद्र अग्रवाल, पदम कुमार साहू, तिलक कुमार चौरसिया, नवल किशोर प्रसाद, शशि भूषण साह बनाए गए हैं. मंत्री संजय पोद्दार ने कहा कि व्यापारियों ने जो भरोसा किया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

रांची में महान गुरमत समागम का समापन, 51 लोगों ने किया रक्तदान

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वावधान में गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा बैसाखी के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय महान गुरमत समागम के अंतिम दिन रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया. गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल एवं उपाध्यक्ष सुरेश मिढ़ा ने भाई नवनीत सिंह जी एवं साथियों को गुरु घर का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का गुरु घर के सेवक पवनजीत सिंह द्वारा यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर सीधा प्रसारण किया गया. मंच संचालन मनीष मिड्ढा ने किया. गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 13 महिलाओं समेत 51 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि समागम के सफल आयोजन की खुशी में 25 मार्च रविवार को शाम 4:00 बजे से गुरुद्वारा साहिब में शुक्राने का दीवान सजाया जाएगा. सूरज झंडई,पीयूष मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,जीत सिंह, छोटू सिंह,विशेष काठपाल,करण अरोड़ा,कशिश नागपाल,ऋषभ शर्मा,वंश डावरा,जतिन,अमन डावरा,इनिष काठपाल,चंचल ग्रोवर,जयंत मुंजाल,रॉनित मुंजाल,हर्षित बजाज,आयुष पपनेजा समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही.

दुमका में कुएं में गिरने से दो बच्चों की मौत, एक निकाला गया सुरक्षित

दुमका. रामगढ़ थाना क्षेत्र की कोआम पंचायत के लखना गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे कुएं में गिर गए. इससे दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा सुरक्षित निकाल लिया गया.

10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी का सबजोनल कमांडर बैजनाथ सिंह हथियार के साथ अरेस्ट

लातेहार. भाकपा माओवादी के खिलाफ झारखंड की लातेहार पुलिस को आज रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 10 लाख के इनामी भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन खेरवार को हथियार के साथ अरेस्ट कर लिया है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. वह चकमा देकर फरार हो जा रहा था. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. आईजी राजकुमार लकड़ा व लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने ये जानकारी दी.

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के मुख्य संरक्षक किशोर साहू को आमंत्रण

रांची: श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के मुख्य संरक्षक किशोर साहू से मिलकर उन्हें मोमेंटो, अंगवस्त्र और तलवार देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही महासमिति द्वारा आयोजित चैती दुर्गा पूजा महोत्सव में आमंत्रित किया. इस मौके पर श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह), राहुल सिंह, शुभम वर्मा, करण सिंह, मोहित रजक, आशीष रजक, आकाश रजक, गणेश वर्मा, शेखर रजक, प्रियांशु वर्मा, सौरव रजक, रोहन सिंह, नमन भारतीय, अर्जुन सिंह, शिव किशोर शर्मा समेत अन्य शामिल थे.

गढ़वा के शारदा जंगल से एक अधेड़ महिला का शव बरामद

गढ़वा : धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव के जंगल से एक अधेड़ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा रविवार को सूचना मिली थी कि एक वृद्ध महिला का शव जंगल मे पड़ा हुआ है. सूचना के आलोक में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का शव बरामद किया. शव को देखने से यह प्रतित हुआ कि महिला भीख मांग कर कमाने खाने वाली थी जो जंगल में किसी कारण भटक गयी होगी. जिसकी मौत हो गयी है. शव को देखने से भी लगा कि महिला की मौत दो-तीन दिन पहले ही हुई होगी. इधर महिला का शव जंगल से मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है.

अनगड़ा में एक अज्ञात युवक का शव बरामद

अनगड़ा. थाना की पुलिस ने साल्हन पुल के पास स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंती पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

खूंटी में हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष और महिला चैंपियनशिप की शुरुआत

खूंटी बिरसा कॉलेज परिसर में नव निर्मित ब्लू हॉकी स्टेडियम में रविवार को पहला हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष एवं जूनियर महिला पूर्वी क्षेत्र चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने उद्घाटन किया. पहले मैच में मिजोरम ने पश्चिम बंगाल को 18-0 से हराया.

नामकुम में बिना नंबर की एक कार को किया जब्त

नामकुम: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के होरहाप जंगल से बिना नंबर की मारुति ब्रेजा कार जब्त कर ली गई है. ग्रामीणों के अनुसार कार तीन दिन से लावारिस हालत में खड़ी थी.

धुर्वा डैम के पास छोटा डैम में डूबने से एक महिला की मौत

रांची के धुर्वा डैम के पास छोटा डैम में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंती पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

खेलो इंडिया 10 का दम में दिखा पलामू की बेटी, गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

रांची के खेलगांव में आयोजित खेलो इंडिया दस का दम में पलामू की पांच बेटियों ने अपना दमखम दिखाया. पलामू की इन बेटियों ने जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया. इन्होंने कई मेडेल अपने नाम किया. अपने प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया.

गिरिडीह में मिला दो मजदूरों का शव, इलाके में सनसनी

गिरिडीह/तिसरी : संदेहास्पद परिस्थिति में दो मजदूरों का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला तिसरी थाना इलाके के बाघमारी गांव की है. इटभट्ठे के समीप दोनों मजदूरों का शव पाया गया है. सिकंदर यादव और संजय राय के रूप में मृतकों की पहचान की गई है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है.

चतरा पुलिस ने अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

चतरा: सदर पुलिस ने दो जगहों पर छापामारी अभियान चलाकर 14.835 किलो अफीम व 10.690 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नावाडीह गांव निवासी राजू कुमार सिंह हैं.

आज रामचंद्र केसरी की पुस्तक का विमोचन

रांची : पूव मंत्री रामचंद्र केसरी की पुस्तक ‐ सड़क से सदन तक का विमोचन रविवार को किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन राम मनोहर लोहिया चेतना मंच ने किया है.

मेहतर समाज का धरना 22 को

अखिल भारतीय मेहतर समाज के तत्वावधान में समाज के उत्थान के लिए 22 मार्च को विधानसभा के समीप बनाये गये धरना स्थल में दिया जायेगा. इस संबंध में पींकू कुमार सहित अन्य की ओर से सदर अनुमंडलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है.

पहाड़ी मंदिर के भोले की फौज का सामूहिक भजन आज

श्री पहाड़ी मंदिर रांची के भोले की फौज रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में सामूहिक भजन करने के लिए शनिवार को रवाना हुए.इसमें अभिषेक, मुकेश, कृष्णा, राजेश सहित अन्य हैं. फौज में शामिल भक्त दिन के 12 बजे से वहां भजन प्रस्तुत करेंगे.

130 पेटी अवैध शराब बरामद

ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 130 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी. रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया .शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया है.

आठ साल बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चुटिया पुलिस ने 2014 में हत्या कर फरार आरोपी मिंटू भारती उर्फ शक्ति गिरि बेड़ो से गिरफ्तार किया है. 2014 में उसने चुटिया के साहू टोली में किराये के मकान में रहने वाले अनुज कुमार की हत्या की थी. अनुज कुमार मूल रूप से गुमला का रहने वाला था़ शक्ति भी गुमला का ही निवासी है. घटना के बाद से वह भाग गया था और बेड़ो में रह रहा था. जबकि इस मामले में उसके एक सहयोगी को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.

अधिवक्ता राजीव कुमार, अमित अग्रवाल के डिस्चार्ज पर सुनवाई 25 को

मनी लाउंड्रिंग मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल की ओर से दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर शनिवार को इडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 25 मार्च निर्धारित की है. प्रार्थी की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गयी थी. दोनों ने आरोप गठन से पूर्व मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अदालत से आरोप मुक्त करने की अर्जी दाखिल की है. बता दें कि इडी ने 13 अक्टूबर 2022 को राजीव कुमार एवं अमित अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. मामले में अब उनके खिलाफ आरोप गठन होना है. इसके पहले उनकी ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की गयी है.अमित अग्रवाल और राजीव कुमार फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है.

आकांक्षा प्रवेश परीक्षा दो अप्रैल को

झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा आकांक्षा परीक्षा 2023 का आयोजन दो अप्रैल, 2023 को होगा. प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने की तिथि 25 मार्च से निर्धारित की गयी है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र आकांक्षा परीक्षा में भी शामिल होंगे.

गदवा मौजा में तीन पत्थर खदानों को किया गया सील

साहिबगंज जिला मुख्यालय में डीटीएफ की हुई बैठक के बाद शनिवार की देर शाम उपायुक्त रामनिवास के निर्देश पर सीओ सह बीडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में गदवा मौजा के सात नंबर प्लॉट में संचालित पत्थर खदान की जांच की गयी. जांच दल ने जांच के दौरा मदन कांत, पी पांडेय व संजय यादव के पत्थर खदान में सरकारी मापदंड के अनुसार खनन कार्य नहीं होने एवं कागजात पूरी नहीं होने पर तीनों पत्थर खदानों को सील कर दिया.

48 लाख के धान गबन के आरोपी बृंदाबनी लैंपस के सहायक प्रबंधक गिरफ्तार

मसलिया के टोंगरा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बृंदाबनी लैंपस के सहायक प्रबंधक वकील हेंब्रम को गबन मामले में गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किसानों के धान को लैंपस से गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. टोंगरा थाना कांड संख्या 25/2022 के आरोपी वकील हेंब्रम को तरणी गांव से गिरफ्तार किया गया है. लैंपस शाखा के 51 किसानों के 48 लाख 11 हजार 350 रुपये के धान के गबन का उनपर आरोप है. धान की अधिप्राप्ति के बाद उसे मीलर के पास नहीं भेजा गया था, जिस कारण किसानों को द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं हुआ था. आश्चर्यजनक तरीके से धान लैंपस से भी गायब मिले थे. यानी धान का गबन कर लिया गया था.

सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का उलगुलान सम्मेलन आज

सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) संघ झारखंड प्रदेश के धनबाद जिला इकाई का उलगुलान सम्मेलन रविवार को बड़ाजमुआ-बरवाअड्डा में होगा. सम्मेलन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत राज्य के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. यह जानकारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री सुशील कुमार पांडेय ने दी है.

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की बैठक आज

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ धनबाद जिला इकाई की बैठक रविवार को गोल्फ ग्राउंड में होगी. सफलता के लिए शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिला महासचिव अशोक चक्रवर्ती, वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नीलांबर रजवार, छोटन प्रसाद राम, निरसा, पूर्वी टुंडी, टुंडी, तोपचांची, बाघमारा में व्यापक रूप से अभियान चलाया कर सहायक शिक्षकों से मिले.

चौपा मोड़ से साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

मोहनपुर पुलिस ने शनिवार को चौपा मोड़ बाजार से साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने बताया कि कटवन गांव से साइबर ठगी के आरोपी संतोष यादव की चार साल से तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. संतोष पर 2019 में ही साइबर ठगी का मामला दर्ज है. आरोपी को साइबर थाने के हवाले कर दिया गया. बता दें कि थाना क्षेत्र के जमुआ और कटवन गांव में कई युवा साइबर ठगी में संलिप्त हैं.

बैंक मोड़ चेंबर के अधिकारियों ने की एयरपोर्ट बनाने की मांग

धनबाद के बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शेखर अग्रवाल के निवास पर केंद्रीय संस्कृति कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर धनबाद में एयरपोर्ट बनाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें इस संबंध में मांग पर एक ज्ञापन सौंपा. इस पर संबंधित मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराते हुए अनुमोदित करने का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री ने झारखंड को भी राजस्थान टूरिज्म राज्य बनाने की इच्छा जताई. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रमोद गोयल महासचिव लोकेश अग्रवाल सह सचिव कृष्णा खेतान अमित जैन शामिल थे.

साइबर ठगी के केस में नहीं मिली राहत

देवघर के एडीजे दो संजीव भाटिया की अदालत द्वारा साइबर ठगी के मामले की आरोपी मुस्कान खान को राहत नहीं दी गयी. मुस्कान पर साइबर थाने में केस दर्ज है. इस आराेपी की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी पर अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस सुनी गयी.

आइआइटी आइएसएम में फिल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ की शूटिंग 25 मार्च को

धनबाद. आइआइटी आइएसएम में फिल्म ‘नुक्कड़ नाटक’ की शूटिंग की जा रही है. दो दोस्तों की कहानी पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक व लेखक तन्मय शेखर हैं. फिल्म में संस्थान के छात्रों के अभय ड्रामैटिक क्लब के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. शूटिंग 25 मार्च तक होगी.

शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों व शिक्षकों की टीम बिहार रवाना

देवघर जिले के हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों के 15 छात्रों व 15 शिक्षकों की टाेली तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर बिहार के राजगीर, नालंदा, बोधगया व पावापुरी के लिए शनिवार को देवघर से रवाना हुए. टीम में छात्रों के साथ एडीपीओ एसएस प्रभात, एओ मनोज मारसल, जिला साधनसेवी मधु कुमारी, राम सागर सिंह चौधरी, संतोष वर्मा शामिल थे.

रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी में पीएसएम विभाग के तीन डॉक्टर नियुक्त

सर्विलांस के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में पीएसएम विभाग के तीन डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है. एक डॉक्टर हर शिफ्ट में सेंट्रल इमरजेंसी में तैनात होंगे, जो एच3एन2 इंफ्लूएंजा से मिलते हुए मरीजों की जांच करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उनकी जांच करायेंगे. अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि एच3एन2 इंफ्लूएंजा को लेकर रिम्स अलर्ट है. यहां जांच से लेकर संक्रमित के इलाज करने तक की व्यवस्था की तैयारी है. जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है.

एच3एन2 इंफ्लूएंजा के 192 किट मंगाये गये

झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर में एच3एन2 इंफ्लूएंजा की पुष्टि के बाद रिम्स अलर्ट मोड में काम कर रहा है. टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर व्यवस्था की गयी है. आइसोलेशन वार्ड में 12 बेड आरक्षित कर दिये गये हैं. जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पर्याप्त किट की व्यवस्था कर दी गयी है. एच3एन2 इंफ्लूएंजा के 192 किट मंगा लिया गया है. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में 12 बेड आरक्षित कर दिये गये हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर ट्रॉमा सेंटर के प्रथम और द्वितीय तल पर भी इलाज की तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version