लाइव अपडेट
पलामू पुलिस ने गैंगस्टर डब्लू सिंह पर 5 लाख के इनाम का मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
पलामू : गैंगस्टर डब्लू सिंह पर पुलिस ने पांच लाख रुपये के इनाम का प्रस्ताव पुलिस हेडक्वार्टर, रांची को भेजा है. यहां की पुलिस गैंगस्टर डब्लू सिंह की कई मामलों में तलाश कर रही है. इस बात की पुष्टि एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया.
चाईबासा के टोंटो में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना अंतर्गत रेंगड़ाहातु गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से गांव के ही 40 वर्षीय लकड़हारा चैतन्य की मौत हो गई. बताया गया कि चैतन्य कोड़ा लकड़ी चुनने के लिए गांव के ही पास तांटीबेड़ा जंगल गया था. लकड़ी चुनने के दौरान ही नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए प्रेशर बम पर उसका पैर पड़ गया, जिससे बम ब्लास्ट हो गया. बम ब्लास्ट होते ही वह बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही टोंटो थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे एवं घायल चेतन कोड़ा को एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाने लगे. इसी बीच रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल चेतन कोड़ा ने दम तोड़ दिया.
हजारीबाग के सरैया में सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल
पदमा : हजारीबाग जिला अंतर्गत पदमा प्रखंड के सरैया पुल के पास सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गयी, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतिका सरस्वती देवी (45 वर्ष) और घायल पति उमेश कुशवाहा इटखोरी थाना क्षेत्र के बेलखोरी गांव के रहने वाले हैं. दुर्घटना के संबंध में बताया गया कि पति-पत्नी दोनों बाइक से बेलखोरी जा रहे थे. इसी बीच सरैया पुल के पास सड़क पर अचानक पशु के आ जाने से बाइक असंतुलित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गया. इसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटनास्थल पर मौजूद दिनेश मेहता ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को 108 नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया. रास्ते में ही सरस्वती देवी की मृत्यु हो गई.
आदित्यपुर में पति ने पत्नी और नाबालिग बेटे की धारदार हथियार से की हत्या
आदित्यपुर : सरायकेला-खरसांवा जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र के पॉश क्षेत्र में हाऊसिंग कॉलोनी के ओल्ड एम टाइप के ऊपरे तल्ले पर भाड़े में रहने वाले इमानुएल टेलरा ने अपनी पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. महिला रांची के ESI अस्पताल में नर्स की हेड थी. घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
गिरिडीह में लूटपाट और आपराधिक घटनाओं के मामलों में हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह : अलग- अलग इलाकों में लूटपाट और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में तीन क्रिमिनल्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर (सिक्सर), एक प्रतिबंधित पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. इस मामले में बेंगाबाद थाना इलाके के देवाटांड के पास से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. इस संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना इलाके के बागीडीह निवासी राजकुमार वर्मा, बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा निवासी पप्पू रजक और बेंगाबाद थाना इलाके के रातडीह निवासी श्रीकांत मंडल उर्फ सिकंदर शामिल है.
धनबाद के टुंडी में कोयला चोरी मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
टुंडी (धनबाद) : पुलिस ने बीते शुक्रवार ओर शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कम से कम 25 टन कोयला जब्त किया था. इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को छाता बाद में हुई छापामारी के दौरान लगभग नौ टन कोयला पकड़ा गया था जबकि शनिवार रात को ठेठाटांड में छापामारी के दौरान लगभग 16 टन कोयला पकड़ा गया था. सभी कोयला को जब्त कर ट्रैक्टर और हाइवा के माध्यम से टुंडी थाना लाकर रखा गया है. इस संबंध में छताबाद मामले में शमशेर अंसारी, तो ठेठाटांड मामले में तीन लोग किशोर महतो, मुकेश पांडेय ओर समशेर अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
आदित्यपुर के साबिर हत्याकांड का आरोपी कादिम खान ओड़िशा से गिरफ्तार
आदित्यपुर : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना की पुलिस ने साबिर हत्याकांड मामले का आरोपी कादिम खान को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड के बाद आरोपी कादिम ओड़िशा में छिपा हुआ है. मालूम हो कि साबिर की हत्या छह नवंबर, 2022 की सुबह आदित्यपुर बस्ती के नेपाली चाय दुकान के पास कर दी गई थी. जिसमें कई लोगों को आरोपी बनाया गया था. उसके बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है.
गिरिडीह में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
गिरिडीह में नहाने के दौरान तालाब में दो बच्चे डूबे गये. दोनों की मौत हो गई है. यह घटना जमुआ थाना इलाके के शिवसिंहडीह की है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस घटना की सूचना जमुआ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
पलामू DC ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डेन को किया कार्यमुक्त
पलामू में उपायुक्त ने पांकी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डेन को कार्यमुक्त किया. कार्य के प्रति उदासीनता,अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं विद्यालय में आवासन नहीं रहने को लेकर हुई कार्रवाई. पांकी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डेन के विरुद्ध उपायुक्त को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके आलोक में उपायुक्त ने त्रिस्तरीय जांच कमेटी से पूरे मामले की जांच करवायी जिसमें सभी शिकायत सही पाये गये. वार्डेन सह विज्ञान की शिक्षिका नीलम कुमारी का अनुबंध समाप्त कर दिया.
गिरिडीह के बगोदर में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल
बगोदर के जीटी रोड़ गैडा के समीप मुर्गी लदी पिकअप भेन व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया है. मृतक युवक बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो पंचायत के डूमरडेली गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि सुबह करीब आठ बजे गैडा पेट्रोलपंप के जीटी रोड बाइपास के पास मुर्गी लदी पिकअप वैन जो कि बगोदर की और जा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवक विपरीत दिशा से आ रहे थे. जिसमें आमने-सामने टक्कर हो गयी.
बेरमो कोयलांचल की व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में एक दुकान में लगी भीषण आग
बेरमो कोयलांचल की व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में बीती रात राजकुमार साव के किराना दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से लगभग 12 से 13 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है. वहीं, अग्निशामक दल के लोगों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बाघमारा में CISF और कोयला चोरों के बीच गोलीबारी, 4 की मौत 2 घायल
बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में रात एक बजे सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 10-12 राउंड गोली चली है. इस दौरान 6 को गोली लगी है. जिसमें 4 की मौत, 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों को रांची रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक का नाम बादल रवानी है, तो दूसरे का नाम रमेश राम है.
Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद में CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत, 2 की हालत नाजुक