15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: टाटा ब्लूस्कोप इंप्लाइज यूनियन की बैठक में उठी इंसेंटिव शुरू करने की मांग

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

टाटा ब्लूस्कोप इंप्लाइज यूनियन की बैठक में उठी इंसेंटिव शुरू करने की मांग

जमशेदपुर : टाटा ब्लूस्कोप इम्पलाइज यूनियन की कमेटी मीटिंग में प्रोडक्शन इंसेंटिव को जल्द शुरू करने की मांग एक बार फिर उठी. यूनियन सदस्यों ने इंसेंटिव के अलावा ज्वाइंट कमेटी बनाने की मांग और बोनस फॉर्मूला में बदलाव की बात उठायी. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेफ्टी, कैंटीन, सुझाव और वर्क्स कमेटी बनाने का मामला उठा. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने ज्वाइंट कमेटी बनाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष विजय खा को बनाकर देने की बात कहीं. इसके अलावा कर्मचारियों के अन्य मामलों पर चर्चा की गयी. बैठक में महामंत्री संजय सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, हुसैन कादरी, पवन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

जमशेदपुर में अब बंटेगी 31 ई-रिक्शा, इच्छुक लाभुक इस तारीख तक करें आवेदन

जमशेदपुर (अशोक झा): जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने ई-रिक्शा खरीदारी के एक साल बाद बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पिछले साल इसकी खरीदारी की गयी थी, लेकिन गाइडलाइन जारी नहीं आया था. 22 मार्च से 24 मार्च तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक इच्छुक लाभुक आवेदन फॉर्म जेएनएसी कार्यालय से ले सकते हैं तथा पांच अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकते हैं. छह अप्रैल को निविदा समिति के समक्ष जेएनएसी कार्यालय में आवेदन फॉर्म खोला जायेगा. अक्षेस ने जेएनएसी एरिया में निवास करने वाले ऑटो चालकों, इच्छुक व्यक्तियों से 31 ई ऑटो का परिचालन व रख- रखाव के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है. आवेदन को सुरक्षा राशि के तौर पर 37, 500 रुपये जमा करना होगा. ई रिक्शा आवंटन में दिव्यांग, महिलाओं, थर्ड जेंडरों को जेएनएसी की ओर से प्राथमिकता दी जायेगी. 31 लाभुकों के बीच ई रिक्शा बांटा जाना है.

टाटा स्टील UISL को मिला एक्सीलेंस इन कंसिस्टेंट टीपीएम कमिटमेंट अवार्ड

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ( पहले जुस्को) को एक्सीलेंस इन कंसिस्टेंट टीपीएम कमिटमेंट का अवार्ड मिला है. मंगलवार को जापान ( क्योटो ) में आयोजित एक समारोह में जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटेनेंस (जेआईपीएम) की ओर से एक्सीलेंस इन कंसिस्टेंट टीपीएम कमिटमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सीनियर जनरल मैनेजर धनंजय मिश्रा, झारखंड बिजनेस, अमन चोढा, जनरल मैनेजर एचआर, आईआर, कॉर्पोरेट सर्विसेज, वीपी सिंह, जनरल मैनेजर, पावर सर्विसेज डिवीजन चंद्रदिबाकर रॉय बर्मन ने कंपनी की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया. वैश्विक स्तर पर 18 कंपनियों को यह सम्मान मिला है. इनमें से 11 कंपनियां चीन, एक पेरू, जापान और दक्षिण अफ्रीका और चार भारत की हैं. टाटा स्टील यूआईएसएल ने अक्तूबर 2018 से जापान मैनेजमेंट एसोसिएशन कंसल्टेंट्स के सलाहकारों के साथ टीपीएम की शुरुआत की. इशिबाशी सैन और सुरजीत देब के मार्गदर्शन में कंपनी ने कोविड के दौर भी अभियान जारी रखा. टीपीएम लेवल टू अवार्ड को चुनौती दी.

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के पावर प्लांट को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार

जमशेदपुर (अशोक झा) : टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के पावर प्लांट को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला है. प्लांट प्रदर्शन, दक्षता और विश्वसनीयता में उत्कृष्ट उपलब्धियों की मान्यता में 50 मेगावाट से कम के कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) की श्रेणी के तहत यह पुरस्कार मिला है. काउंसिल ऑफ एनवायरो एक्सीलेंस (सीईई) नेशनल पावर प्लांट अवार्ड्स- 2023 में पर्यावरणीय प्रदर्शन, फ्लाई ऐश उपयोग, पानी की खपत, पीकिंग प्लांट लोड फैक्टर, तेल की खपत सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में बिजली प्लांट और उनके पेशेवरों में उत्कृष्टता बेंचमार्क स्थापित किया है. सीईई ने थर्मल पावर प्लांट के संचालन, रखरखाव, आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिए राष्ट्रीय पावर प्लांट अवार्ड्स -2023 का वर्चुअल समारोह आयोजित किया था. वर्चुअल इवेंट में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

रांची के बड़ाम गांव में अनियंत्रित बाइक सवार ने दीवार में मारी टक्कर, हुई मौत

नामकुम (राजेश कुमार) : रांची जिला अंतर्गत टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के बड़ाम गांव में सप्ताहिक बाजार के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने अर्धनिर्मित दीवार में टक्कर मार दी. टक्कर में युवक के सर में गंभीर चोट आयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पूर्व मुखिया अंजू कुजूर ने बताया कि आवाज सुनकर स्थानीय लोग गये, तो देखा कि युवक के कान से खून निकल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है.

चतरा में अफीम व डोडा के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, एक तस्कर फरार

चतरा, तसलीम. कुंदा पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 31.250 किलो अफीम व 22.700 किलो डोडा के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. इसमें बनियाडीह के सखुआ टोला निवासी शंभु गंझू व उसका पुत्र बिगन गंझू शामिल है. शंभु गंझू के घर से 28.700 किलो अफीम , 22.700 ग्राम डोडा व भोला यादव के घर से 2.550 किलो अफीम जब्त किया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने मंगलवार को सिमरिया पुलिस अनुमंडल कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

सिमडेगा में कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा ने लगायी फांसी

सिमडेगा, इलियास: कुरडेग थाना क्षेत्र के कुटमाकछार मुडाम्बा गांव में 17 वर्षीया छात्रा ने सोमवार को फांसी लगा ली. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुरडेग में कक्षा नौ की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार मुडाम्बा निवासी परशुराम लोहरा की पुत्री देवंती कुमारी सोमवार को घर पर अकेली थी. इस दौरान दोपहर में अपने घर में रस्सी से खुदकुशी कर ली.

डीएसपीएमयू के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग गाइडेंस एंड रिहैबिलिटेशन में नामांकन का अवसर

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग गाइडेंस एंड रिहैबिलिटेशन पाठ्यक्रम के सत्र 2022 से 2023 में नामांकन के लिए वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की अर्हता प्राप्त की है, वे सीधे इस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पाठ्यक्रम की अवधि 1 वर्ष है और इसमें दाखिला के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट wwwdspmu.ac.in पर जाकर या मनोविज्ञान विषय की विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी कुजूर से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रो राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस रोजगारपरक पाठ्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक और सरकारी उद्यमों में काउंसलर के अलावा अन्य पदों के लिए रोजगार के विकल्प मौजूद हैं.

रांची के नामकुम में रफ्तार का कहर जारी, बाइक सवार दो युवतियों की मौत, युवक की हालत गंभीर

नामकुम, राजेश वर्मा. रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत नामकुम तुपुदाना लिंक रोड के कोजाटोली के समीप बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक पर सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवती नामकुम चाय बागान एवं युवक घाघरा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. बाइक संदीप तिर्की के नाम से रजिस्टर्ड है.

बोकारो से माओवादी मंगर मांझी गिरफ्तार

बेरमो: बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पेंक स्थित जमुनिया गांव में 22 मार्च 2013 को माओवादी एरिया कंमाडर प्रवील उर्फ फुलचंद मांझी का निर्माणाधीन आवास को माओवादियों द्वारा लैंड माइंस लगाकर ध्वस्त करने के मामले में शामिल माओवादी मंगर मांझी को पेंक-नारायणपुर थाना के थाना प्रभारी सुमन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार निमियाघाट थाना क्षेत्र के चंदनकुरवा से गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस को दस साल से उसकी तलाश थी.

गुमला में शराब के लिए 20 रुपये नहीं दिया, तो मुखिया की सास की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुमला जिला अंतर्गत कामडारा की मुखिया की सास मोनिका बरला की हत्या महज 20 रुपये के कारण हो गयी. हत्या के आरोपी ने मोनिका से शराब पीने के लिए 20 रुपये मांगा था. जब मोनिका ने पैसे नहीं दिए तो गुस्से में आरोपी सतीश तोपनो ने मोनिका की हत्या कर दी.

चतरा में मां ने अपने नवजात को बेचा, घर से एक लाख रुपये बरामद, डीसी ने बनायी जांच कमेटी

चतरा में एक मां ने अपने नवजात को बेच दिया है. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. उपायुक्त ने डीडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनायी है. एसपी इस मामले की जांच करेंगे. पुलिस ने महिला के घर से एक लाख रुपये बरामद किया है.

22 मार्च से प्रारंभ होगा वासंतिक नवरात्र, पंडालों में तैयारी पूरी

वासंतिक नवरात्र 22 मार्च से प्रारंभ होगा. इसके लिए मां भद्रकाली मंदिर समेत सभी पूजा पंडालों में तैयारी हो गई है. मां भद्रकाली मंदिर में दर्जनों साधक माता की साधना करने जुटेंगे. मंदिर प्रबंधन समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. साधकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा गया है. मंदिर के पुजारी विवेक पांडेय ने कहा कि पूरे नौ दिन तक नवरात्र का मुहूर्त है. मां दुर्गा की साधना नौ दिन तक होगी. मालूम हो कि बिहार समेत कई राज्य से साधक साधना करने आते हैं. प्रखंड के सौनिया गांव में भी चैती दुर्गा पूजा का उत्साह है.

बेमौसम बरसात से मालाकारों को हुआ काफी नुकसान, खेतों में फूल बर्बाद

इटखोरी प्रखंड में मंगलवार को मेघगर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुआ. बेमौसम बरसात से मालाकारों को काफी नुकसान हुआ. खेतों में लगा गेंदा व चेरी का फूल बरबाद हो गया. राजू मालाकार व टिंकू मालाकार ने बताया कि दोनों को लगभग चालीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है.खेतों में उपजा हुआ गेंदा व चेरी का फूल बरबाद हो गया. हमलोग कर्ज कैसे चुकायेंगे .लीज पर जमीन लेकर फूल की खेती करते हैं. फूल बेचकर जो आमदनी होता है उससे परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसबार शादी विवाह समारोह में फूलों का बिक्री भी कम हुआ जिससे अधिकांश फूल खेतों में ही थे.

एक ही जगह पर दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

तीन घंटे के अंतराल में पदमा ओपी क्षेत्र के इटखोरी मोड़ के पास दो सड़क दुर्घटना में दो लोग की मौत की खबर है. एक मृतक का नाम कोलेश्वर मेहता बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं पदमा में इस दुर्घटना के बाद लोगों कि भीड़ जमा हो गयी. जहां स्थानीय लोगों को समझाने के लिए सीओ मो मोजाहिद अंसारी और ओपी प्रभारी शिवदयाल सिंह को आना पड़ा.

चक्रधरपुर के दो सीमेंट दुकानों में आयकर विभाग का सर्वे जारी

चक्रधरपुर में एक साथ दो सीमेंट दुकानों में पर लगातार दूसरे दिन भी आयकर की सर्वे जारी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम लगातार चल और अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही है.

पलामू में वन विभाग की टीम ने एक हिरन का शव किया बरामद

पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के कुंदरी वन क्षेत्र के चपरना गांव से वन विभाग की टीम ने एक हिरन मृत अवस्था में बरामद किया है. फिलहाल, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पलामू में उग्रवादियों ने पांच ट्रैक्टर में लगाई आग

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव में ईट भट्ठा के पास खड़ी पांच ट्रैक्टर को रात में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि करीब 14चंद्रशेखर सिंह लाख का नुकसान हुआ है.

रामनवमी को लेकर दूसरा मंगलवारी जुलूस आज

रांची. रामनवमी को लेकर दूसरा मंगलवारी जुलूस मंगलवार को निकाला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रात आठ बजे से विभिन्न अखाड़ों से जुलूस मेन रोड होकर अपर बाजार स्थित महावीर चौक पहुंचेगा. यहां पूजा व खेलकूद का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेगा. इधर, श्री महावीर मंडल डोरंडा, हिनूसहित अन्य जगहों से भी महावीरी झंडा निकाला जायेगा. इससे पूर्व हनुमान मंदिर में पूजा की जायेगी. तीसरा व अंतिम मंगलवारी जुलूस 28 को निकाला जायेगा.

राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य 26 को

रांची. झारखंड राजस्थानी अकादमी ने 26 मार्च को शाम चार बजे से मारवाड़ी भवन, हरमू रोड में राजस्थानी लोक संगीत व नृत्य का आयोजन किया गया है.राजस्थान के मुकुंदगढ़ के कलाकार संजय बिरख व उनकी टीम राजस्थानी लोक संगीत व नृत्य पेश करेगी. संस्था के अध्यक्ष अजय मारू व महासचिव बिनय सरावगी ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य राजस्थानी भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि इस दिन संस्था का उद्घाटन भी किया जायेगा. महासचिव बिनय सरावगी ने कहा कि राज्यस्तरीय इस संस्था का निबंधन सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत है. आयोजन के सफल संचालन के लिए संयोजक रविशंकर शर्मा, सह संयोजक मनोज बजाज, अशोक पुरोहित, शिवशंकर साबू व प्रभारी आनंद गोयल, कुणाल जालान, राहुल मारू व किशन शर्मा को बनाया गया है. संयोजक रवि शर्मा व मनोज बजाज ने कहा कि आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है.

रांची के तपोवन मंदिर के पास शिलान्यास समारोह आज

रांची के तपोवन मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह का आयोजन दोपहर 1 बजे किया जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान आशा लकड़ा, सासंद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह मोजूद रहेंगे.

रिम्स शासी परिषद की बैठक 26 को

रांची. रिम्स शासी परिषद की 55 वीं बैठक 26 मार्च काे होगी. बैठक दोपहर 12 बजे से रिम्स प्रशासनिक भवन में स्वास्थ्य मंत्री सह शासी परिषद के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में होगी. गौरतलब है कि यह बैठक 10 मार्च को शुरू हुई थी, लेकिन बीच में इसे स्थगित कर दिया गया था.

विश्व जल दिवस पर आइवा का समारोह

रांची. विश्व जल दिवस पर 22 मार्च को आइवा, रांची द्वारा होटल बीएनआर में समारोह किया जायेगा. पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन व अभियंता प्रमुख रघुनंदन प्रसाद शर्मा विशेष अतिथि होंगे. समारोह में बतौर सम्मानित अतिथि जुडको के परियोजना निदेशक डॉ अरविंद लाल भी शामिल होंगे. समारोह के बाद आइवा की जेनरल बॉडी मीटिंग और मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव होगा. इसमें आइवा के चेयरमैन उमेश मेहता व अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे. यह जानकारी आइवा के सचिव प्रमोद कुमार ने दी.

पलामू में ट्रक पर लदा 50 लाख का अवैध शराब जब्त

पलामू जिले के विश्रामपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर ट्रक में लदा अवैध शराब से जब्त किया गया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विश्रामपुर थाना के समीप एक ट्रक में अवैध शराब लदा हुआ है. सूचना के आधार पर ट्रक को जब्त कर लिया है. चावल के कबर बोरी में छिपा कर करीब 500 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है. ट्रक चालक पप्पू राम को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात 11 बजे से गाड़ी फंसी हुती है. रफ्तार चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला का रहने वाला है. अवैध शराब के कारोबारी संदीप कुमार बताया जाता है. जिसके माध्यम से शराब बिहार भेजा जा रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही

रांची विवि का 36वां दीक्षांत समारोह 28 अप्रैल को

रांची विवि का 36वां दीक्षांत समारोह 28 अप्रैल 2023 को होने की संभावना है. विवि स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. समारोह में स्नातक (सत्र 2019-22), पीजी (सत्र 2020-22) तथा पांच फरवरी 2022 से 31 जनवरी 2023 तक पीएचडी उत्तीर्ण कुल साढ़े 28 हजार विद्यार्थियों की डिग्री पर मुहर लगेगी. वहीं 80 से अधिक विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. स्नातक के लगभग 20 हजार विद्यार्थी, स्नातकोत्तर में लगभग 8347 विद्यार्थी और पीएचडी में लगभग 150 विद्यार्थी हैं.

रांची एयरपोर्ट से 41 विमान भरेंगे उड़ान

रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए यात्रियों को विमान सेवा मिलेगी. डीजीसीए ने समर शेड्यूल जारी किया है, जो 26 मार्च से 28 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगा. अभी 38 विमान प्रतिदिन उड़ान भरते हैं, यही बढ़ कर 41 हो जायेगी. रांची से श्रीनगर, विशाखापट्टम, मेंगलुरु, कोच्चि, गोवा, जयपुर व देवघर के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें