लाइव अपडेट
गुमला में दो लोगों की हत्या
गुमला जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या कर दी गयी. चैनपुर प्रखंड में पिता ने अपने बेटे व बिशुनपुर प्रखंड में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दोनों मामले में मृतक शराबी थे. अपने ही परिवार के लोगों से लड़ाई करने के कारण दोनों की हत्या की गयी. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
वन महोत्सव पर हेमंत सोरेन की घोषणा, हर पेड़ पर मिलेगी 5 यूनिट बिजली फ्री
रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने वन महोत्सव पर घोषणा की है कि शहर में रहने वाले लोग घर के कैंपस में पौधरोपण व संरक्षण करते हैं, तो हर पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी.
पीएम मोदी से मिले सांसद संजय सेठ, बुक बैंक की सराहना की
रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आदिवासी अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया. पीएम मोदी को पत्रिका प्रगति 2021-22 की प्रति भेंट की. सांसद संजय सेठ की मानें, तो पीएम ने बुक बैंक की सराहना करते हुए एक टॉय बैंक की स्थापना करने का निर्देश दिया, ताकि रांची के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौने उपलब्ध कराए जा सकें.
93.6 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी प्रगति चौरसिया बनेगी जज
रांची : सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. केंद्रीय विद्यालय सीसीएल (रांची) की 12वीं की छात्रा प्रगति चौरसिया ने 93.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह स्कूल टॉपर बनी है. 10वीं की परीक्षा में भी वह झारखंड की थर्ड टॉपर रही थी. इस सफलता से पिता उदय चौरसिया समेत पूरा परिवार उत्साहित है. प्रगति बताती है कि लॉ के क्षेत्र में पढ़ाई करनी है. इसी क्षेत्र में करियर बनाना है. वह जज बनकर समाज की सेवा करना चाहती है.
लातेहार से तीन केन बम बरामद
लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार के खैरा जागीर गांव की केतकी पहाड़ी से तीन केन बम बरामद किया गया है. सीआरपीएफ के सहयोग से डिफ्यूज किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra