22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर परिजन व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजन व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट

जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र नर्सिंग सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों और अस्पताल के स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई. करीब एक घंटे तक अस्पताल परिसर में दोनों पक्षें के बीच जमकर लाठी, डंडा चला. इस घटना में दोनों पक्ष से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है. जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद बोर्रागढ़ के रहने वाले रोशन कुमार महतो (17) को 20 मार्च को पाटलीपुत्र में भर्ती कराया गया था.

करीब पांच लाख रूपये की ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

दो अलग-अलग मामले में कोलकाता पुलिस ने गुरूवार को करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र के चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद जामताड़ा कोर्ट में पेश कर चारों साइबर आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड में कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई. पहला मामला कोलकाता के टालीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां कोलकाता हाईकोर्ट के एक न्यायिक पदाधिकारी के रिश्तेदार ए. चतुर्वेदी से 50 हजार रूपये ठगी कर लिया था. इस मामले में ए. चतुर्वेदी ने टालीगंज थाना में 3 फरवरी 2023 को मामला दर्ज कराया था.

राज्यपाल पहुंचे धनबाद, अधिकारियों ने किया स्वागत

झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन पहली बार धनबाद आये थे. सर्किट हाउस में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया. इसके पश्चात राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल लगभग आधा घंटा तक यहां रूके. उसके बाद सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गये.

देवघर से 32 योजनाओं की सूची ईडी को भेजी गयी

ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित पूर्व मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के कार्यकाल में योजनाओं के कार्यों की जांच ईडी कर रही है. मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के कार्यकाल में योजनाओं के टेंडर निष्पादन की जांच के क्रम में देवघर से भी योजाओं की सूची मांगी गयी थी, देवघर से कुल 32 योजनाओं की सूची ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ईडी को भेजी गयी है. इसमें 30 लाख रुपये से लेकर 11 करोड़ रुपये की पुल-पुलिया व राज्य संपोषित योजना की सड़कें है.

धनबाद में ग्लाइडर हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ग्लाइडर बिरसा मुंडा पार्क के पास एक घर से टकरा गया. घटना में ग्लाइडर के पायलट कैप्टन बलवंत, उसमें सवार कुश कुमार घायल हो गये हैं. हालांकि, दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

जयराम महतो को पुलिस ने शाम को किया रिहा, अब राजभवन तक पैदल मार्च की तैयारी

विधानसभा के पास धरना-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये गये युवा नेता जयराम महतो को रिहा कर दिया गया. इसके बाद झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने प्रतिकार पैदल मार्च की घोषणा की है. कहा है कि विधानसभा परिसर से राजभवन गेट तक ये छात्र मार्च करेंगे. हालांकि, पुलिस ने इन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया है. इस बीच, सोशल मीडिया पर दिन भर जयराम महतो को रिहा करो की मांग होती रही.

नितिन गडकरी ने किया 9400 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

झारखंड की राजधानी रांची में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज 9400 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. विधानसभा मैदान से श्री गडकरी ने ऐलान किया कि झारखंड में 2 लाख करोड़ रुपये की सड़कें बनेंगी. झारखंड की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हो जायेंगी.

रांची पहुंचे नितिन गडकरी, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रांची पहुंच गये है. दीप प्रज्वलित कर नितिन गडकरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की है.

27 मार्च को प्रोजेक्ट भवन में होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक

झारखंड कैबिनेट की बैठक 27 मार्च को प्रोजेक्ट भवन में होनी है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक सोमवार, दिनांक 27 मार्च 2023 को 3:30 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

नितिन गडकरी ने किया देश के सबसे लंबे पारडीह एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का शिलान्यास 

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को देश के सबसे लंबे पारडीह एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का शिलान्यास बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा पारडीह से बालीगुमा तक करीब 10.4 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर देश का अनूठा होगा. यह देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ेगा. जमशेदपुर के ट्रैफिक को देखते हुए अगले 50 सालों का खाका तैयार कर इसका निर्माण किया जा रहा है.

लापता युवक का जंगल में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सड़क जाम

गांवा थाना क्षेत्र के जरलहिया पहाड़ स्थित जंगल में एक माह से लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं गावां पुलिस व तिसरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. बता दें यह शव तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी जगदीश शर्मा के छोटे पुत्र नुनुलाल शर्मा का बताया जा रहा है. मृतक पिछले एक माह से लापता था और इसकी रिपोर्ट भी परिजनों द्वारा तिसरी थाने में दर्ज कराई थी.

सिमडेगा में अधिवक्ता के घर लूटपाट, अधिवक्ता दंपति की जमकर पिटाई

सिमडेगा के शहरी क्षेत्र के खैरन टोली निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर में चार से पांच अपराधियों ने अहले सुबह 3 बजे के करीब लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में अपराधियों ने अधिवक्ता सगीर अहमद एवं उनकी पत्नी से भी मारपीट किया है. दोनों घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र के एनएच 143 मुख्य पथ के किनारे खैरन टोली में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर लगभग 3 बजे अहले सुबह के करीब 4 से 5 अपराधी ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर पहुंचे, योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर पहुंच गए हैं. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और झारखंड को 9400 करोड़ से अधिक की सड़क, एलिवेटेड रोड और आरओबी की योजनाओं की सौगात देंगे.

Jharkhand Breaking News Live: पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर परिजन व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट
Jharkhand breaking news live: पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर परिजन व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट 1

लोहरदगा में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक के समीप बीती देर रात ट्रक और ब्रेजा कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद सदर थाना पुलिस तथा आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

गिरिडीह में अवैध वसूली कर रहे फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

गिरिडीह. फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर शहरी क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों में घूम - घूम कर कागजात दिखाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी डीआई को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी डीआई खुद को रांची का रहने वाला धनजंय बता रहा था, जबकि गिरिडीह के ड्रग इंस्पेक्टर( डीआई ) अरूप कुमार है. सूचना मिलने के बाद डीआई अरूप कुमार खुद ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच फर्जी डीआई से पूछताछ की.

झारखंड विधानसभा घेरने पहुंचे छात्रों पर लाठीचार्ज, जवाब में पुलिस पर फेंके पत्थर

झारखंड विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जवाब में छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंके हैं. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.

नियोजन नीति को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे युवा

झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से युवा 60:40 नियोजन नीति के विरोध में आज 23 मार्च को विधानसभा का घेराव पहुंचे हैं. युवा ब्लूटूथ नियोजन नीति नाय चलतो, 60-40 नाय चलतो के नारा लगा रहे हैं.

Jharkhand Breaking News Live: पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर परिजन व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट
Jharkhand breaking news live: पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर परिजन व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट 2

धनबाद के कतरास में चाल धंसने से 4 लोगों की मौत

धनबाद के बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी में चाल धंसने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि संचालित बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन का काम चल रहा था. इसी दौरान चाल धंसने से 4 लोगों की जान चली गयी.

भगत सिंह की वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे विधायक उमाशंकर अकेला

विधानसभा बजट सत्र के कार्यवाही का आज अंतिम दिन है. सदन के बाहर बरही के विधायक उमाशंकर अकेला भगत सिंह की वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाये.

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज सदन में झारखंड ठेका मजदूर विधेयक 2015 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव सहित अन्य प्रस्ताव रखेंगे.

SKMU का सातवां दीक्षांत समारोह शुरू, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन पहुंचे. दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. स्मारिका का विमोचन किया. 54 टापर्स और एक बेस्ट ग्रेजुएट को गोल्ड मेडल देंगे. 56 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि देंगे.

राज्य के 263 प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला 25 से

रांची. 25 से 29 मार्च के बीच राज्य भर के प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगेगा. स्वास्थ्य मेले में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही लोगों का इलाज भी किया जायेगा. राज्य में यह पहली बार हो रहा है, जब सभी 263 प्रखंडों में खास बीमारी वाले इलाकों की पहचान कर मेला लगाया जा रहा है. मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आइडी का निर्माण, नया आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने तथा मधुमेह, उच्च रक्तचाप व मौखिक रोगों की जांच की जायेगी. इसके अलावा भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के साथ ही योग और ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जायेगा.मेले में अलग-अलग स्टॉल पर अलग-अलग जानकारियां दी जायेंगी.

31 को रिटायर होंगे पथ के अभियंता प्रमुख

रांची. पथ निर्माण विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख अरविंद पांडेय 31 जनवरी को सेवानिवृत हो जायेंगे. उनकी पोस्टिंग जनवरी में इस पद पर हुई थी. ऐसे में अब उनका कार्यकाल समाप्त हो जायेगा. इसके बाद अभियंता प्रमुख पद के लिए विभाग को फिर से किसी अधीक्षण अभियंता की तलाश करनी होगी, क्योंकि विभाग के पास एक भी मुख्य अभियंता नहीं हैं, जिन्हें यह पद दिया जा सके. अभी एक ही अभियंता प्रमुख मुरारी भगत हैं, जो ग्रामीण कार्य विभाग में हैं. वहीं एक ही मुख्य अभियंता सिंघराय टूटी हैं, जो जेएसआरआरडीए और ग्रामीण कार्य विभाग दोनों जगहों पर मुख्य अभियंता हैं. इसलिए अब यह पद फिर किसी अधीक्षण अभियंता को दिया जायेगा.

आज नियोजन नीति को लेकर विस का घेराव

रांची. झारखंड यूथ एसोसिएशन व झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से 60:40 नियोजन नीति के विरोध में आज 23 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. एसोसिएशन के इमाम सफी व राजेश ओझा ने बताया कि पूर्व में 20 मार्च को विधानसभा घेराव की रणनीति बनायी गयी थी. मंत्री आलमगीर आलम व छात्र नेताओं की वार्ता के बाद उसे स्थगित कर दिया गया. 20 मार्च को जिलावार आरक्षण रोस्टर व 21 मार्च को सहायक प्रयोगशाला परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया. इसमें कई गड़बड़ियां हैं. राज्य सरकार के इस रवैये से छात्रों में आक्रोश है. विधानसभा घेराव को लेकर बुधवार को छात्रों ने रणनीति को अंतिम रूप दिया.

नगर निगम के कर्मचारी आज से कलमबंद हड़ताल पर

नगरीय प्रशासन निदेशालय (डीएमए) के निदेशक आदित्य आनंद की कार्यशैली के विरोध में गुरुवार से निगमकर्मी कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. इस संबंध में बुधवार को नगर निगम कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि 21 मार्च को दिन के 11 बजे निदेशक ने नगर निगम के निरीक्षण का समय निर्धारित किया था. लेकिन, वे निरीक्षण के लिए दोपहर 3.55 बजे स्थापना शाखा पहुंचे. यहां उन्होंने रजिस्टर चेक किया, जिसमें कुछ कर्मियों के हस्ताक्षर नहीं थे. इस पर उन्होंने कहा कि निगम के सभी कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. निदेशक के इस रुख से निगम के सभी कर्मी भयभीत हैं. ऐसे में कर्मचारी गुरुवार से कामकाज बंद रखेंगे. नगर आयुक्त को लिखे गये पत्र में कर्मियों ने बताया है कि प्रोन्नति को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. इसी से निदेशक नाराज हैं और कर्मियों को प्रताड़ित करना चाहते हैं.

नितिन गडकरी का आज झारखंड दौरा

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज झारखंड को 9400 करोड़ से अधिक की सड़क, एलिवेटेड रोड और आरओबी की योजनाओं की सौगात देंगे. वह रांची और जमशेदपुर में आयोजित उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. पहले वह जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिन के 1.30 बजे भाग लेंगे. फिर रांची में शाम चार बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. श्री गडकरी गुरुवार को 12.30 बजे नागपुर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर यहां से जमशेदपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें