Jharkhand Breaking News Live: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
आईएएस छवि रंजन से ईडी ने की करीब 10 घंटे पूछताछ
रांची: आईएएस अधिकारी छवि रंजन से आज सोमवार को करीब 10 घंटे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. ईडी की ओर से उन्हें समन भेजकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. आपको बता दें कि जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले में पिछले दिनों ईडी ने छापामारी की थी.
सीयूजे में पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
रांची: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में के शिक्षा विभाग में पर्यावरण शिक्षा के छात्र- छात्राओं और शिक्षकों ने हर्षोल्लास के साथ पृथ्वी दिवस मनाया. पृथ्वी और वातावरण के जागरूकता और बचाव को लेकर विभाग में छात्रों के बीच कई गतिविधियां की गयीं. पौधरोपण और रंगोली प्रतियोगिता (थीम- 'सेव अर्थ') आयोजित की गयी. कुलपति प्रो केबी दास ने इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शशि सिंह ने B. Ed. के प्रशिक्षुओं को बताया कि जब आप शिक्षक बनेंगे तो आपको बच्चों और समाज के बीच में पृथ्वी और वातावरण के लगातार हो रहे दोहन को रोकने का प्रया, करना होगा. इस अवसर पर डॉ विमल किशोर, डॉ मानवी यादव, डॉ विजय कुमार यादव, डॉ मनोहर कुमार दास, एंजेल नाग, डॉ शिल्पी राज, डॉ रेड्डी, सुमंता हलदर एवं Ph. D के शोधार्थी मौजूद थे.
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य व विधायक विनोद सिंह पहुंचे बेतला
बेतला: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य व पोलित ब्यूरो सदस्य सह माले विधायक विनोद कुमार सिंह सोमवार की शाम बेतला पहुंचे. इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कुटमू मोड़ पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की अपील की. इसके बाद वे बेतला में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में शामिल हुए. बैठक में देश व राज्य के राजनीतिक हालात, पार्टी संगठन की मजबूती एवं झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष की रूपरेखा पर तैयार की जाएगी.
पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में शॉर्ट सर्किट से घर जलकर खाक, समाजसेवी ने की आर्थिक मदद
बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम. चक्रधरपुर के देवगांव निवासी परमानंद प्रधान के घर में रविवार की दोपहर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. घटना के दूसरे दिन सोमवार को पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई देवगांव पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को एक बोरा चावल तथा नकद राशि देकर आर्थिक मदद की. मुआवजा दिलाने को लेकर उन्होंने अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो से बातचीत की. अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित का आधार कार्ड, जले हुए घर का फोटो तथा जमीन का खतियान के साथ आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कराएंगे.
चतरा में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, तीन घायल
प्रतापपुर (चतरा). घोरीघाट पंचायत के बारेबांध गांव के समीप सोमवार की संध्या में स्कॉर्पियो एवं बाइक के आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र की सिदकी पंचायत के हिंदिया कला गांव निवासी राजेंद्र महतो, पिता जगदीश महतो व भरही पंचायत के केवलिया गांव निवासी मैमुन निशा, पति हुसनैन आलम एवं अरबाज आलम, पिता रफीक आलम के रूप में हुई है. घटना में करीब तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में शमशाद आलम, नुरैशा बीबी तथा चांदनी खातून का नाम शामिल है.
लूटपाट के तीन दोषियों को 3-3 साल की सजा
सिमडेगा, इलियास. सीजेएम आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने लूटपाट एवं अवैध हथियार रखने के तीन दोषियों को तीन साल कारवास की सजा सुनाई तथा चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि नहीं अदा करने की स्थिति में दो माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि एक मार्च 2020 को पालकोट निवासी दीपक साहू बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में पाकरटांड़ निवासी संजीत नायक, महावीर सिंह व दिलीप सिंह ने हथियार के बल पर उसे रोक लिया तथा उससे 15 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये थे. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तन ने दलीलें पेश कीं.
हजारीबाग की जोभिया घाटी में अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल
बड़कागांव, हजारीबाग. बड़कागांव उरीमारी रोड स्थित पलटवार पंचायत के जोभिया घाटी में सोमवार को सुबह 9.30 बजे तीखा मोड़ होने के कारण टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गये तथा समान इधर-उधर बिखर गया. सभी घायल व्यक्तियों को स्थानीय पुलिव व ग्रामीणों के द्वारा घायलों का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया. टेंपू लुढ़कने के कारण उसके परखच्चे उड़ गये.
हजारीबाग में एक्सयूवी कार में लगी आग, जलकर हुई खाक
हजारीबाग शहर के दीपूगढ़ा हाईटेक नर्सरी के समीप स्थित विजय प्रसाद मेहता के घर के समीप एक्सयूवी कार (जेएच02एएम3023) में आग लग गयी. घटना 23 अप्रैल की देर रात घटी. कार मालिक विजय प्रसाद मेहता (पिता बासुदेव महतो) ने घटना की सूचना तत्काल कोर्रा पुलिस को दी. पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. तब तक कार पूरी तरह से जल गयी थी.
हजारीबाग में कुआं धंसने से एक मजदूर की मौत
इचाक. हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के भुसाई टोला पारटांड़ में मनरेगा से निर्मित कुआं धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक का नाम चांदन मेहता था.
कोडरमा में पुलिस की गाड़ी एवं कंटेनर के बीच सीधी टक्कर
कोडरमा में पुलिस की गाड़ी एवं कंटेनर के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें कई जवान घायल हो गये हैं. घटना चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनगुंडी की है.
गिरिडीह में टाटा मैजिक वाहन के पलटने से 2 की मौत
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना में टाटा मैजिक वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि बगोदर के अटका निवासी मोहम्मद सफरुद्दीन खान अपने पूरे परिवार के साथ बगोदर से महेशमुंडा अपनी भगनी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए महेशमुंडा जा रहे थे.
अभिषेक प्रसाद पिंटू के सेक्रेटरी के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
ईडी की टीम ने डोरंडा में छापेमारी की है. ये छापेमारी अभिषेक प्रसाद पिंटू के PPS ( प्राइवेट पर्सनल सेक्रेटरी ) के ठिकाने पर हो रही है. बताया जा रहा है कि PPS उदय कुमार के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही.
साहिबगंज में जमीन विवाद को लेकर चली गोली
साहिंबगंज में जमीन विवाद को लेकर गोली चली है. घटना जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर स्थित की है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक पक्ष के लोगों ने जमकर गोलीबारी की. स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलायी है. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व डीसी छवि रंजन
आईएस अधिकारी छवि रंजन ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं. रिमांड में लिए गए सातों आरोपियों को छवि रंजन के आमने-सामने बैठाकर ईडी उनसे पूछताछ करेगी.
हजारीबाग में तीर्थयात्रियों की बस पलटी
हजारीबाग में सड़क हादसे की खबर मिल रही है. कोलकाता शाम बाजार से वृंदावन जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी है. घटना बरही थाना के करियातपुर बाजार के पास सुबह 5 बजे की है. इस दुर्घटना में 13 यात्री घायल हो गए हैं. इसमें दो यात्रियों के हाथ टूट गये हैं व दो के सर में चोट लगी है. चारो को बरही अनुमंडलीय अस्प्ताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए हजारीबग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं.
गिरिडीह में पति-पत्नी का शव बरामद
गिरिडीह के गांडेय थाना थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में पति - पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान भादू हेम्ब्रम और बहामुनि कुमारी के रूप में की गई. पत्नी की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है. तो वहीं उनके पति भादू हेम्ब्रम का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित पुल के नीचे से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. घटनास्थल से पुलिस ने ब्लड सैंपल और एक डंडा को जब्त किया है.
कोडरमा के जयनगर में सीसीएल अधिकारी का शव बरामद
कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में लाराबाद हॉल्ट के पास से शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सीसीएल अधिकारी गोरेलाल सिंह खलारी के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि सीसीएल अधिकारी 2 दिन से लापता थे. सोमवार की सुबह उनका शव लाराबाद हॉल्ट के पास बरामद होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर मामले की जांच की जा रही है.
रांची के रिंग रोड में ट्रक के पलटने से एक की मौत
रांची के रिंग रोड में एक ट्रक पलट गया है. इसमें एक की मौत हो गयी. ये घटना सुबह 4 बजे की बतायी जाती है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को उठाने का काम जारी है
पूर्व डीसी छवि रंजन की ईडी के सामने पेशी आज
रांची के पूर्व उपायुक्त और समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकते हैं. इससे पहले छवि रंजन को 21 अप्रैल को ईडी ऑफिस बुलाया था, लेकिन वो नहीं आये. मालूम हो कि ईडी के अधिकारी उनसे दस्तावेज में हेराफेरी कर जमीन की खरीद-बिक्री के संबंध में पूछताछ करेंगे.