लाइव अपडेट
कोडरमा में कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत
कोडरमा (विकास) : कोडरमा जिले के मरकच्चो के नवलशाही थाना क्षेत्र के डोंगोडीह मे कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान डोंगोडीह निवासी निर्मल साव के पुत्र निखिल कुमार (10 वर्ष) तथा नारायण साव के पुत्र ऋषभ कुमार (10 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना रविवार के शाम की बताई जा रही है.
बिजली के करंट से मिस्त्री की मौत, रोड जाम
हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र के झुमरा चौक में बिजली के करंट से बिजली मिस्त्री आशीष कुमार सिंह की मौत हो गई. घटना रविवार की शाम 4 बजे की है. बिजली मिस्त्री मौत के बाद ग्रामीणों ने झुमरा चौक स्थित हजारीबाग बिष्णुगढ़ मार्ग को जाम कर दिया.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोराना ब्लास्ट, 14 छात्राएं कोरोना संक्रमित
चंदवा (सुमित) : लातेहार जिले के चंदवा स्थित स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां रविवार को 125 जांच में 14 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं. करीब एक साल के बाद फिर से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने से दहशत फैल गयी है. पूरा मामला विद्यालय की एक बच्ची की मौत के बाद सामने आया है.
पलामू के हरिहरगंज में बारिश के दौरान वज्रपात से पांच घायल
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के कटैया गांव में रविवार की शाम करीब 4.30 बजे बारिश के दौरान वज्रपात होने से गांव के ही पांच लोग घायल हो गए. इनमें 19 वर्षीय नितेश मेहता, सुनील राम का पुत्र प्रकाश कुमार, 13 वर्षीय आयुष कुमार, 33 वर्षीया आरती देवी तथा उसका दो वर्षीय पुत्र गोलू शामिल है. बताया जाता है कि बारिश से बचने के लिए ये सभी गांव के बाहर बगीचा में पीपल के वृक्ष के नीचे छिपे हुए थे. इसी दौरान वज्रपात होने से सभी घायल हो गए.
सीआईएससीई 12वीं के नतीजे घोषित, लोयला स्कूल की वंशिका को 99.5% अंक
जमशेदपुर (संदीप) : सीआईएससीई 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. जमशेदपुर के लोयला स्कूल की वंशिका को 99.5% अंक मिले हैं. लोयला स्कूल की ही छात्रा हिमानी दास को 99% अंक हासिल हुए हैं.
सीआरपीएफ जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन जवान घायल
गिरिडीह (मृणाल कुमार) : मधुबन स्थित सीआरपीएफ कैंप से चतरा हेड क्वार्टर जा रहा सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों से भरा 407 वाहन मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत लटकटो ट्रेनिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके कारण 407 वाहन में सवार लगभग एक दर्जन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. जवानों को डुमरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एक्सएलआरआई के छात्र को पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड
जमशेदपुर : एक्सएलआरआई के ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर में इएफपीएम के छात्र गिरिजेश श्रीवास्तव को पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 दिया गया. उन्हें लीडिंग माइंड्स इन एचआर की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. यह अवार्ड एचआर लीडर व कंसल्टिंग के क्षेत्र में दुनिया में काफी प्रतिष्ठित सम्मान है.
नगर परिषद ने 176 लोगों को भेजा नोटिस
गढ़वा : नगर परिषद ने शहर के ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने अब तक होल्डिंग टैक्स निर्धारित नहीं कराया है. कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में ऐसे 176 लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेजा गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra