16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आजसू का मिला साथ

Jharkhand Breaking News Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में सुदेश महतो हुए शामिल

रांची : NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने आज नामांकन किया. इस मौके पर पीएम मोदी समेत अन्य केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सीनियर नेता साथ थे. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी उपस्थित दिखे. बता दें कि झारखंड विधानसभा में आजसू के दो विधायक हैं. इस दौरान NDA के सहयोगी दल के नेता भी मौजूद थे.

8 हजार रुपये घूस लेते नगरउंटारी SDPO के रीडर गिरफ्तार

गढ़वा : पलामू ACB की टीम ने गढ़वा जिला के नगरउंटारी SDPO के रीडर अनिल सिंह को आठ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. रमना थाना में दर्ज एक मामले को लेकर एसडीपीओ से मदद कराने के एवज में रुपये की मांग की गयी थी.

जरीडीह थाना के ASI गुप्तेश्वर पांडे को घूस लेते गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आजसू का मिला साथ
Jharkhand breaking news: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आजसू का मिला साथ 1

बोकारो (मुकेश) : धनबाद से आयी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) ने रिश्वत लेते हुए जरीडीह थाना के एक सहायक अवर निरीक्षक (ASI) गुप्तेश्वर पांडेय को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उसे जरीडीह थानाक्षेत्र के फोरलेन से उस वक्त पकड़ा गया जब वह शिकायतकर्ता महावीर महतो से रिश्वत के तौर पर तीन हजार रुपये ले रहा था. बिजली विभाग के एक केश मैनेज करने एवं उसमें उसकी मदद करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी. इसी सूचना पर एएसआई को पकड़ने के लिए धनबाद से ACB की एक टीम यहां आयी हुई थी. जैसे ही उक्त पुलिस अधिकारी ने रिश्वत की रकम पकड़ी, उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया. एसीबी की टीम गिरफ्तार एएसआई को अपने संग धनबाद लेकर लौट गयी है. बताया गया कि एएसआई श्री पांडे पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी बिजली विभाग के ड्राइवर महावीर महतो से तीन हजार रुपये जैना मोड़ चौक में ले रहा था, तभी एसीबी की टीम ने उसे धर-दबोचा.

जिंदा जले कल्याणी में पोकलेन ऑपरेटर

Jharkhand Breaking News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आजसू का मिला साथ
Jharkhand breaking news: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आजसू का मिला साथ 2

फुसरो : CCL ढोरी एरिया के SDOCM परियोजना के कल्याणी में आउटसोर्सिंग BLA कंपनी के पोकलेन में आग लग गयी. फायर जोन में कार्य के दौरान पोकलेन में आग लगने से ऑपरेटर महेंद्र यादव की जलने से मौत हो गयी. पोकलेन में आग इतनी भयवाह थी कि महेंद्र को बचाने के लिए रेस्क्यू भी नहीं हो पाया. जिस कारण पोकलेन में ही जिंदा जलकर महेंद्र की मौत हो गयी. घटना के बाद टैंकर से पोकलेन में लगे आग को बुझाने का प्रयास जारी है. वहीं, मौके पर सीसीएल अधिकारी और काफी संख्या में मजदूर मौजूद हैं.

घायल नदीम को एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली

रांची : 10 जून को रांची के मेन रोड में हुई हिंसा में घायल नदीम को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया है. आपको बता दें कि नदीम का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था.

नशे के सौदागरों के खिलाफ रेड, दो गिरफ्तार

पलामू (नौशाद): पलामू ज़िले की हुसैनाबाद पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शहर के बख्शी स्कूल के समीप पुलिस ने छापामारी कर गुरुवार की रात दो हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 पुड़िया करीब 1500 मिलीग्राम हेरोइन बरामद किया गया. पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शहर में हेरोइन बेचे जाने की सूचना पर रेड की गयी.

रांची हिंसा मामले में अब 8 जुलाई को सुनवाई

रांची (सतीश कुमार) : रांची हिंसा मामले में अब 8 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है. कुछ समय दिया गया है. इसके बाद चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 8 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी.

जगन्नाथपुर रथ मेला के आयोजन को लेकर दाखिल पीआईएल निष्पादित

रांची (सतीश कुमार) : रांची के जगन्नाथपुर रथ मेला के आयोजन को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. रथयात्रा मेला के लिए दायर जनहित याचिका पर सरकार द्वारा मेला लगाने के निर्णय के आलोक में पीआईएल निष्पादित कर दिया गया. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया था. अदालत ने अधिवक्ता धीरज कुमार के आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि निर्धारित की थी.

जेल में अनशन कर रहे बंदी संजय सिंह की तबीयत बिगड़ी

रांची (प्रणव) : हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में पिछले एक सप्ताह से अनशन पर बैठे संजय सिंह की तबीयत आज बिगड़ गयी. इनका इलाज चल रहा है. राज्य सरकार द्वारा सजा पूरी कर चुके कैदियों को नहीं छोड़ने और रिहाई में भेदभाव के विरोध में हजारीबाग के बंदियों ने अनशन शुरू किया है. जेल प्रशासन द्वारा दबाव देकर अनशन खत्म करवाने का प्रयास विफल रहा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें