14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रामगढ़ के मांडू में गैस एजेंसी कर्मी से एक लाख की लूट

Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

रामगढ़ के मांडू में गैस एजेंसी कर्मी से एक लाख की लूट

मांडू : रामगढ़ के NH-33 स्थित आदिवासी आवासीय विद्यालय के निकट बाइकर्स लुटेरों ने गैस एजेंसी कर्मी से करीब एक लाख रभ्ये लूट लिये. जानकारी के अनुसार, तनीषा एचपी गैस एजेंसी मांडू के कर्मी अपने एजेंसी से सेल का रकम बैंक ऑफ इंडिया, मांडू में जमा करने के लिए गया था. बैंक में लिंक फेल होने के कारण बैंक कर्मी रकम जमा नहीं लिये. बाद में एजेंसी के कर्मी पंकज कुमार रकम को वापस लेकर एजेंसी लौट रहा था. इसी बीच घात लगाए बाइक में सवार दो लुटेरों ने आदिवासी आवासीय विद्यालय के समीप गैस एजेंसी कर्मी से रकम लूट कर हजारीबाग की ओर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने मांडू थाना में जाकर आवेदन दिया. जानकारी मिलते ही मांडू थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

विधायक प्रदीप यादव के निजी सहायक के सील आवास को खोलकर IT ने जब्त किये कागजात

गोड्डा : आयकर की टीम गुरुवार को दोबारा गोड्डा के पोड़ैयाहाट पहुंची. विधायक प्रदीप यादव के प्रतिनिधि देवेंद्र पंडित के आवास पर दिन के तकरीबन 11 बजे पहुंची. श्री पंडित के सील किये गये कमरे को खोला. कागजात को जब्त किया. इस दौरान श्री पंडित स्वयं आवास पर मौजूद थे. आयकर के अधिकारियों को जांच में सहयोग किया. टीम के अधिकारी ने कागजात का ब्योरा मांगा. इस पर विधायक के निजी सहायक ने विस्तार से जानकारी दी. टीम के अधिकारी कुछ कागजातों अपने साथ ले गये. योजना संंबंधी फाइल के बारे में भी पूछताछ की. टीम तकरीबन दो तीन घंटे के बाद कागजात आदि लेकर निकल गयी. इसमें चार से पांच अधिकारी शामिल थे. मालूम हो कि गत तीन नवंबर, 2022 को आयकर के अधिकारियों का झारखंड के कई जिले में एक साथ छापेमारी की गयी थी. इसमें गोड्डा में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के पैतृक आवास बोहरा एवं मुफस्सिल थाना के सामने आवास एवं होटल मालिक के साथ विधायक के निजी सहायक देवेंद्र पंडित के आवास पर भी आयकर के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. तब श्री पंडित आवास पर नहीं थे.

हजारीबाग के खरकी के समीप झाड़ियों से मिला केन बम, नक्सली पोस्टर भी बरामद

Jharkhand Breaking News: रामगढ़ के मांडू में गैस एजेंसी कर्मी से एक लाख की लूट
Jharkhand breaking news: रामगढ़ के मांडू में गैस एजेंसी कर्मी से एक लाख की लूट 1

विष्णुगढ़ (विनय पाठक) : हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खरकी स्कूल के समीप पुलिस को टारगेट कर झाड़ियों में छुपा कर रखे गये 40 किलोग्राम का केन बम को बरामद किया है. साथ ही 26 नक्सली पोस्टर भी बरामद किया है. बरामद केन बम को झारखंड जगुआर के बीडीडीएस द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली. इस छापामारी में विष्णुगढ़ डीएसपी अनुज उरांव, थाना प्रभारी राम नारायण सिंह के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

धवैया के दो युवकों को रजरप्पा में हाइवे ने रौंदा, दोनों की मौत

महुआटांड़ : बोकारो स्थित महुआटांड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धवैया के पुरानडीह निवासी दो युवकों की रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरगमर्चा में हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गयी. गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर रात इंदर महतो के 25 वर्षीय पुत्र सुनील व देवचंद महतो के पुत्र महादेव महतो रामगढ़ के गोला से बाइक से लौट रहा था. रजरप्पा थाना क्षेत्र के मरगमर्चा में हाइवा ने बाइक सवार दोनों युवकों को चपेट में ले लिया. जिससे महादेव महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर अवस्था में सुनील को गोला अस्पताल से रिम्स रांची ले जाया गया. जहां गुरुवार को सुनील की भी मौत हो गयी.

दिल्ली में आयोजित झारखंड दिवस समारोह में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand Breaking News: रामगढ़ के मांडू में गैस एजेंसी कर्मी से एक लाख की लूट
Jharkhand breaking news: रामगढ़ के मांडू में गैस एजेंसी कर्मी से एक लाख की लूट 2

रांची : नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में आयोजित झारखंड दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम ने जोहार से अपना संबोधन शुरू किया. इस अवसर पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, वंदना डाडेल, विनय चौबे समेत अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ.

खूंटी में फर्जी दस्तावेज के सहारे होमगार्ड बहाली में आये 2 युवक गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: रामगढ़ के मांडू में गैस एजेंसी कर्मी से एक लाख की लूट
Jharkhand breaking news: रामगढ़ के मांडू में गैस एजेंसी कर्मी से एक लाख की लूट 3

खूंटी : बिरसा कॉलेज परिसर स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे होम गार्ड बहाली प्रक्रिया में गुरुवार को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान सरबीन कुमार और राजेश कुमार के रूप में की गयी है. दोनों बिहार के लखीसराय जिला के निवासी हैं. वे खूंटी जिला के स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र बनाकर बहाली प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे थे. वहीं, फर्जी दस्तावेज के आधार पर कुछ और अन्य युवक भी बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के फिराक में थे. हालांकि, दो युवकों के पकड़े जाने के बाद अन्य युवक फरार हो गये. संभावना जतायी जा रही है कि तीन और युवक फर्जी दस्तावेज के साथ बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले थे. इस मामले में पकड़े गये दोनों आरोपियों को खूंटी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.

चक्रधरपुर में बिजली चोरी के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

चक्रधरपुर : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, चक्रधरपुर के असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मनोज कुमार निराला ने गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना में बिजली चोरी करने के आरोप में चार उपभोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ 96,525 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापामारी दल का गठन करते हुए चक्रधरपुर शहर में छापामारी किया गया. जिसमें दंदासाई शिव मंदिर के पीछे शकील खान को अवैध बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था. उस पर 37,125 रुपएये जुर्माना लगाया गया. उसी तरह चांदमारी में मो निसार, थाना रोड में राहुल पांडेय तथा रंजू रवानी को भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है. वहीं, उनके ऊपर 19,800-198,00 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. टीम में सहायक अभियंता मनोज कुमार निराला के अलावा कनीय सारणी पुरुष बादल प्रकाश, मानव दिवस कर्मी संजय यादव, शाम जोजो टोप्पो आदि शामिल थे.

पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला में मानवता शर्मसार, झाड़ियों में मिला नवजात

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र में मानवता शर्मसार हुई है. लांडूपोदा पंचायत अंतर्गत राजविजयपुर और रायबेडा गांव के बीच एक झाड़ी में नवजात मिला है. कुछ लोग धान काटने खेत जा रहे थे, तभी उन्होंने नवजात को रोते हुआ आवाज सुना. तत्काल इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया कुश पुरती और सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता को दी. सूचना मिलते ही समाजसेवी श्री होता एवं मुखिया श्री पुरती नहर के पास पहुंचे और नवजात को इलाज के लिए कराईकेला अस्पताल गए, लेकिन कराईकेला अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने के कारण नवजात को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे कुपोषण उपचार केंद्र पर भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी कराईकेला थाना और चाईल्ड लाइन को भी दी गई है.

जामताड़ा के तत्कालीन सीओ समेत 3 लोगों के खिलाफ ACB करेगी जांच, CM की मिली स्वीकृति

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जामताड़ा जिला के तत्कालीन अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद समेत तीन के खिलाफ जांच करने की स्वीकृति दी है. इन अधिकारियों पर मिहिजाम थाना अंतर्गत बुटकेरिया मौजा में अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री किये जाने का आरोप लगा है.

झारखंड कैबिनेट की बैठक 1 दिसंबर को

झारखंड कैबिनेट की बैठक अब 1 दिसंबर को होगी. पहले ये बैठक 28 नवंबर को बुलायी गयी थी. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में होने वाली कैबिनेट की बैठक की तारीख में बदलाव की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दी गयी है.

आठ पदाधिकारियों का भारतीय वन सेवा में प्रमोशन

झारखंड राज्य वन सेवा के आठ पदाधिकारियों को भारतीय वन सेवा में प्रमोशन मिला है. यूपीएससी ने इस पर मुहर लगा दी है. दिल्ली में यूपीएससी की बैठक में राज्य वन सेवा के सुनील कुमार, एसपी सिंह, ओमप्रकाश, शशि कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, शिव कुमार प्रसाद, अजय कुमार और तारकनाथ के नाम पर मुहर लगाकर भारतीय वन सेवा में प्रोन्नत करने की सिफारिश कर दी है. बैठक में यूपीएससी के दो सदस्यों सहित राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन एल ख्यांगते व प्रधान वन्य संरक्षक संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे.

रांची में एक्सपो उत्सव का उद्घाटन

रांची : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने रांची के मोरहाबादी में एक्सपो उत्सव का उद्घाटन किया.

अपहृत बच्ची पतरातू रेलवे स्टेशन से बरामद

रामगढ़ (अजय तिवारी): रामगढ़ जिले के भुरकुंडा से अपहृत बच्ची पतरातू रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गयी है.

रांची के एदलहातू और कटहल मोड़ में हत्या के विरोध में जाम

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातू और नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ में हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. बताते चलें कि बुधवार की शाम धवन राम की हत्या के विरोध में एदलहातू चौक को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया है. वहीं नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा निवासी सूरज महली की हत्या के विरोध में लालगुटवा के सैकड़ों ग्रामीण ने कटहल मोड़ को जाम कर दिया.

पाकुड़ में पटुवा लदे चलती ट्रक में लगी आग, सुझबूझ से बची जान

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बरहरवा- हिरणपुर पथ के बीरग्राम निकट पटुआ लोड एक चलती ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. जिसे चालक ने सूझबूझ के साथ बीरग्राम चितरा पोखर में ट्रक को घुसा दिया. वहीं खेत में पटवन कर रहे ग्रामीणों ने पंप के सहारे आग बुझाने की काफी मशक्कत की. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस गश्ती दल में थाना के एएसआई रविन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें