24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग में ऑटो-बाईक की टक्कर में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल, एक की मौत

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

जमशेदपुर के गोविंदपुर में जला 51 फीट का रावण

जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में 51 फीट के रावण का दहन किया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. इस अवसर पर करीब दो घंटे तक भव्य आतिशबाजी हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीरा मुंडा, सम्मानित अतिथि अमरप्रीत सिंह काले, जेवियर स्कूल के चेयरमैन सुनील सिंह, टिमकेन यूनियन के महामंत्री विजय यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता साह, डॉ रौशन झा, ललन साह समेत अन्य उपस्थित थे. रावण का पुतला पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने तैयार किया था और आतिशबाजी ओडिशा से आए कारीगरों ने की. रावण दहन में टेल्को, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदरा, बड़ा गोविंदपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 10 हजार लोग जुटे थे. कार्यक्रम में संयोजक राधेश्याम सिंह अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सह अध्यक्ष कमलेश सिंह, कामेश्वर पांडे, सतीश सिंह मौजूद थे. स्वागत संबोधन चंद्रशेखर सिंह एवं संचालन रमन झा ने किया.

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग में ऑटो-बाईक की टक्कर में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल, एक की मौत
Jharkhand breaking news: हजारीबाग में ऑटो-बाईक की टक्कर में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल, एक की मौत 1

हजारीबाग में ऑटो-बाईक की टक्कर में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल, एक की मौत

हजारीबाग जिले के चौपारण में ऑटो और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान दादपुर गांव के सुबास विश्वकर्मा (28) के रूप में हुई है. घायलों के नाम बच्चू यादव (40),नीरज कुमार (8), राजू कुमार (16), खुशबू कुमारी (22) हैं. इन्हें डॉ भुनेश्वर गोप एवं डॉ फरहाना ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. सुबास दशहरा का मेला देख चौपारण से परिवार के साथ ऑटो से घर लौट रहा था. इसी बीच, चतरा रोड स्थित रानीक मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.

चौपारण से अजय ठाकुर की रिपोर्ट

हेमंत सोरेन के हाथों जला 70 फीट का रावण

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में 70 फीट के रावण का दहन किया. शाम को पौने सात बजे के करीब सीएम हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान पहुंचे और रावण का दहन किया. इससे पहले जमकर आतिशबाजी हुई.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमशेदपुर में बड़ा हादसा, ट्रक ने दो दर्जन लोगों को कुचला

जमशेदपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार (24 अक्टूबर) की शाम को बड़ा हादसा हो गया. बेली बोधनवाला घाट के पास एक ट्रक ढलान पर अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़क गया. इस ट्रक ने करीब दो दर्जन लोगों को कुचल दिया. पांच से छह लोग अभी भी ट्रक के नीचे दबे बताए जा रहे हैं. चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. जिन लोगों की अब तक पहचान हो पाई है, उनमें कीताडीह दुर्गा पूजा के चार ढाकी वाले थे. सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. कुछ देर तक हंगामा भी हुआ.

संजय सेठ और सीपी सिंह मोरहाबादी मैदान पहुंचे

रांची के सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह मोरहाबादी मैदान पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री थोड़ी देर में पहुंचेंगे और रावण दहन करेंगे. रावण दहन देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है.

रांची में सात जगह होता है रावण दहन

झारखंड की राजधानी रांची में सात जगह रावण दहन होता है. सबसे बड़ा रावण राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में जलता है. यहां मुख्यमंत्री 70 फीट के रावण का दहन करेंगे. इसके अलावा अरगोड़ा मैदान, एचईसी के शहीद मैदान (शालीमार बाजार के पास), पोखरटोली मैदान, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (हुंडरू रावण दहन समिति), सिदरौल मैदान (जोड़ा मंदिर के सामने) के सामने नामकुम, टाटीसिल्वे के ईईएफ मैदान और तुपुदाना के बालसिरिंग मैदान में भी रावण दहन होता है. तुपुदाना में रावण दहन समिति की ओर से दशानन का पुतला बनाया और जलाया जाता है.

जमशेदपुर में भी विसर्जन शुरू

लौहनगरी जमशेदपुर में भी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुरू हो गया है. सुवर्णरेखा, खरकई नदियों के अलावा दोनों नदियों के संगम दोमुहानी में भी प्रतिमा का विसर्जन हो रहा है.

रावण दहन के दौरान मैदानों में लगे हैं मेले

रावण दहन का आयोजन जहां भी हो रहा है, वहां मेला का भी आयोजन हो रहा है. भारी संख्या में लोग जुटे हैं. गुब्बारे और खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ सजावट के सामान भी वहां खूब बिक रहे हैं.

ईख खाकर लोग मना रहे खुशियां

काफी संख्या में लोगों ईख खरीदते और खाते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि विजय दशमी के दिन ईख खाने से साल भर खुसियों के रस बरसेंगे. इसलिए विजय दशमी के दिन वे ईख जरूर खाते हैं.

रांची में 7 जगह रावण दहन, मोरहाबादी में हेमंत सोरेन के हाथों 5 बजे जलेगा दशानन

रांची में सात जगह रावण दहन होता है. सबसे बड़ा रावण मोरहाबादी में जलता है. इस बार 70 फीट का रावण बनाया गया है. 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट का मेघनाद भी बनाया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थोड़ी देर में मोरहाबादी पहुंचेंगे और रावण दहन करेंगे.

रांची की छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू

रांची में बड़े पैमाने पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. काफी संख्या में छोटे-छोटे पंडाल भी बनते हैं, जहां पारंपरिक पूजा होती है. इन पूजा पंडालों का विसर्जन शुरू हो गया है. कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन सुवर्णरेखा नदी में किया गया, तो कुछ प्रतिमाओं को अलग-अलग तालाबों में विसर्जित किया गया.

रांची के मोरहाबादी में रावण दहन 5 बजे

रांची के मोरहाबादी में शाम पांच बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रावण दहन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. मोरहाबादी में 70 फीट का रावण जलेगा. देखिए, कैसी है वहां की तैयारी.

शव लेकर जा रही एंबुलेंस की खड़े ट्रक से टक्कर, दो की मौत, दो घायल

डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर के समीप खड़े ट्रक से शव लेकर जा रही एंबुलेंस की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि एंबुलेंस पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद निमियाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने चारों घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद ले जाने के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई.

धनबाद के इन इलाकों में शाम 4 से रात 10 बजे तक बाधित रहेगी बिजली

दुर्गा पूजा के विसर्जन को देखते हुए धनबाद के कई इलाकों में बिजली बाधित रहेगी. खासकर उन इलाकों में, जिससे होकर विसर्जन जुलूस निकलेगा. जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उसकी पूरी सूची इस प्रकार है:-

  1. 11 केवी शंकर नगर फीडर (संध्या 5 से रात्रि 10)

  2. 11 केवी सरायढेला फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  3. 11 केवी बैंकमोड़ फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

  4. 11 केवी लोकल गोधर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

  5. 11 केवी बरमसिया फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  6. 11 केवी हीरापुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  7. 11 केवी सीएमआरएस फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  8. 11 केवी दामोदरपुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  9. 11 केवी कोलकुसमा फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  10. 11 केवी मुरली नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  11. 11 केवी कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

  12. 11 केवी सहयोगी नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

  13. 11 केवी न्यू कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  14. 11 केवी कुसुम विहार फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  15. 11 केवी सुबाला हाइलैंड फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

  16. 11 केवी पुटकी फीडर (संध्या 3 से रात्रि 10)

पत्थर खदान में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

कोडरमा के पत्थर खदान में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना जयनगर के डहुआटोल स्थित इलाके की है.

गढ़वा में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

गढ़वा के केतार थाना क्षेत्र के चौरा गांव में मंगलवार को मछली मारने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम विजय कुमार यादव है. और वह 28 साल का है. जानकारी के अनुसार विजय अपने घर के समीप स्थित नदी में मछली मारने के लिये तार बिछाया था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह उसी तार की चपेट आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

गढ़वा के भावनाथपुर में बाइक और बोलेरो के बीच टक्कर

गढ़वा के भावनाथपुर में एक बाइक और बोलेरो के बीच एक भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार विकास बैठा एवं रवि चंद्रवंशी नामक दो युवक श्रीवंशीधर नगर की सड़क पर घूम रहे थे. इस दौरान घर से महज एक किलोमीटर दूर बजाज ऐजेंसी के समीप बाइक की बोलेरो से टक्कर गयी. इसमें रवि चंद्रवंशी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि विकास बैठा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे गढ़वा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत अब भी नाजुक है.

रांची के मोरहाबादी में बेकाबू कार ने महिला को मारी टक्कर

रांची के मोरहाबादी मैदान के पास एक बेकाबू कार ने महिला को टक्कर मार दी है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार बेहद तेज थी.

साहिबगंज में धूमधाम से मनाया जा रहा है विजयदशमी

साहिबगंज में हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. जिले के राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विजयदशमी की पूजा पूजा मंडप में की गई उपरांत भक्तों ने पुष्पांजलि दी. तो वहीं महिलाओं ने सिंदूर खेला कर एक दूसरे को विजयादशमी की बधाइयां दी. विजयादशमी के मौके पर राजमहल के रेलवे कॉलोनी गुदाराघाट पूजा समिति एवं मंगलहाट दुर्गा पूजा समिति के माध्यम से रावण वध सह आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति एवं थाना पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.

चांडिल की महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली

शारदीय नवरात्रि का समापन हो चुका है और पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. चांडिल इलाके में विजयदशमी पर सिंदूर की होली खेलने की परंपरा बहुत प्रचलित है. शारदीय नवरात्रि के 10 वें दिन जब मां दुर्गा जब वापस जाती है तब उनकी विदाई में सिंदूर की होली खेली जाती है. इसी परंपरा के मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा मंदिर व पंडालो में सिंदूर की होली खेली गई. चांडिल मुख्य बाजार में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की महिलाओं द्वारा मां दुर्गा के चरणों में सिंदूर अर्पित कर एक दूसरे को सिंदूर टीका लगाया गया.

रांची के किशोरगंज इलाके में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

दुर्गा पूजा के बीच रांची से बड़ी खबर सामने आयी है. राजधानी के किशोरगंज इलाके में एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. हालांकि, वारदात पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आयी है.

देवघर में बड़ा हादसा

विजयदशमी के दिन देवघर में बड़ा हादसा हो है. दरअसल जिला मुख्यालय से दूर 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक बोलेरो चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया अजय बराज के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी. जिसमें दो बच्चे समेत पांच की मौत हो गयी.

दुमका में 16 वर्षीय किशोर की हत्या

झारखंड के दुमका जिले में 16 वर्षीय एक किशोर की भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला है. घटना रविवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक उसने किसी भैंस को अपनी मोटरसाइकल से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद चार लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पहुंचे देवघर

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शनिवार को देवघर पहुंचे. जहां उनका भाजपा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. देवघर पहुंचने के बाद सबसे पहले वे डाबर ग्राम स्थित स्व शंकर पासवान के आवास पर पहुंचें और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने परिजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम 300 से अधिक सीटें जीतेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें