लाइव अपडेट
गुमला के डुमरीडीह बाइपास के पास सड़क दुर्घटना, महिला की मौत, युवक घायल
गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला थाना के डुमरडीह बाइपास सड़क के समीप ट्रक ने बाइक सवार महिला और नाबालिग को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में लेने के बाद 50 फीट तक घसीटते रहा. जिससे घटनास्थल पर ही पालकोट थाना के उमड़ा ठेकराटोली गांव निवासी मुन्नी कुमारी (22 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, अभिषेक खड़िया (12 वर्ष) घायल हो गया. दोनों रिश्ते में फुआ और भतीजा है. मुन्नी का शव 45 मिनट तक ट्रक के नीचे फंसा रहा. काफी मशक्कत के बाद ट्रक के टायर में फंसी महिला के शव को निकाला गया. इसके बाद गुमला थाना के एसआइ विमल कुमार व पुलिस जवानों ने शव को उठाकर दूसरी गाड़ी में लादकर अस्पताल ले गये. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक रांची से छत्तीसगढ़ जा रहा था. ट्रक की रफ्तार अधिक थी.
झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा रद्द, जारी हुई अधिसूचन
रांची : रांची, बोकारो और पूर्वी सिंहभूम में संपन्न झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस सूचना में यह बताया गया कि परीक्षा की अगली तारीख आयोग के अधिकृत वेबसाइट पर जल्द प्रकाशित की जाएगी.
MGM मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कुमार सस्पेंड
रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एमजीएम मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. वहीं, अस्पताल के प्रशासक का प्रभार एडीएम लॉ एंड ऑर्डर (अपर समाहर्ता) नंदकिशोर लाल को दिया गया है. यह फैसला सोमवार को नेपाल हाऊस में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया.
साहेबगंज डीएफओ व डीएमओ ऑफिस पहुंची ईडी
ईडी की टीम साहेबगंज पहुंची. जहां ईडी की टीम दो खेमों में बंटकर वन प्रमंडल कार्यालय, वन प्रमंडल पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर कागजों की जांच की. साथ ही आवश्यक पूछताछ किए.
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या
रांची (पवन कुमार साहू) : रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र की नाबालिग छात्रा (8वीं कक्षा) की दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर और गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. वह धान रोप रही थी. छोटी बहन को उसने ये कहकह घर भेज दिया था कि कुछ रोपनी बची है. इसके बाद वह घर लौटेगी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गयी. झाड़ी के पास से उसका शव बरामद किया गया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
आज न्यायिक कार्यों से अलग हैं अधिवक्ता
आज कोर्ट फीस में बढ़ोत्तरी लेकर झारखंड राज्य विधिक परिषद ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे अपने आप को विरोधस्वरूप न्यायिक कार्य से अलग रखें. सभी काला बिल्ला लगाकर विरोध जता रहे हैं. झारखंड उच्च न्यायालय के सभी अधिवक्ता भी आज अपने आप को कोर्ट फीस बढ़ोतरी के विरोध में न्यायिक कार्य से अलग हैं.