लाइव अपडेट
अर्जुन मुंडा की पहल पर हवाई जहाज से गुजरात जायेंगे खिलाड़ी
जमशेदपुर (निसार) : झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा की पहल पर गुजरात में आयोजित होने वाली नेशनल गेम्स में भाग लेने वाली झारखंड की तारंदाजी टीम हवाई जहाज से गुजरात जायेगी. झारखंड की टीम 28 सितंबर को रांची से अहमदाबाद के लिए उड़ान भड़ेगी. पहले झारखंड की टीम को रेल मार्ग से आयोजन स्थल तक जाना था, लेकिन झारखंड में चल हे आंदोलन के कारण कंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने यह पहल की है. रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित झारखंड आर्चरी टीम की प्रशिक्षण कैंप में केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की. मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान किया. मौके पर जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी, झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो, एससी मोहंती, अंतरराष्ट्रीय कोच बीएस राव, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र गुइया, प्रकाश राम व अन्य लोग मौजूद थे.
आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए प्रदीप कुमार बलमुचू
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस आशय का पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है. डॉ बलमुचू को बधाई देने वालों में केशव महतो कमलेश, डॉ गुलफाम मुजीबी, मदन मोहन शर्मा, रविन्द्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, जयशंकर पाठक, सतीश पॉल मुंजनी, अमूल्य नीरज खलखो, केदार पासवान, भूषण पांडेय समेत अन्य शामिल हैं.
रामगढ़ में दारोगा प्रभात कुमार पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप
रामगढ़: पतरातू बस्ती निवासी धर्मेद्र साव भोपाली ने रामगढ़ थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वह आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं. 24 सितंबर की रात्रि 11 बजे लोहार टोला निवासी विकास कुमार का मामला लेकर वह रामगढ़ थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई है. थाना परिसर में दारोगा प्रभात कुमार ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की. इस दौरान रामगढ़ थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस मामले में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलने पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी तत्काल रामगढ़ थाना पहुंचे. रामगढ़ एसपी को फोन पर घटना की जानकारी दी और कार्रवाई करने की बात कही.
जमीन विवाद में डंडे से पीटकर हत्या
चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत होयोहातु पंचायत के लांजी गांव के टोला लातरडीह में जमीन विवाद के कारण चचेरा भाइयों ने डंडा से पीटकर सोमा भूमिज की हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों भाई गांव से फरार बताये जा रहे हैं.
पातम-डाटम जलप्रपात में डूबने से दो युवकों की मौत
लातेहार के हेरहंज स्थित प्रसिद्ध पातम-डाटम जलप्रपात की दह में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. उनकी पहचान रामप्रकाश कुमार (16 वर्ष ) पिता चरकू मेहता व अभय मेहता (16 वर्ष) पिता स्व सुरेश मेहता के रूप में की गयी है. दोनों युवकों का शव बरामद नहीं किया गया है. थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस जवान व ग्रामीण शव की तलाश में लगे थे. अंधेरा होने के कारण शव ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी.
पलामू में विवाहिता के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया-भलवही गांव पहाड़ी के समीप 22 वर्षीया विवाहित महिला के साथ छह लोगों द्वारा गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए इसमें शामिल बकोरिया गांव के भोला राम व धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है.
नक्सली अभियान से लौटने के क्रम में एसटीएफ के जवान को लगी गोली, रिम्स रेफर
चक्रधरपुर (रवि) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली अभियान से लौटने के दौरान रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक जवान गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल जवान को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
मधुमक्खी के काटने से एक महिला की मौत, छह घायल
बालूमाथ (सुमित) : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम के कटईटोला में टमाटर के खेत में काम करने के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इससे एक महिला सरस्वती देवी की मौत हो गई. 6 अन्य घायल हो गए हैं. घटना के बाद अन्य सभी घायलों को बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुरेश राम द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
हरियाणा में हजारीबाग के व्यवसायी दिलीप मेहता की हत्या
हजारीबाग (रामशरण शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के कुरहा गांव निवासी दिलीप मेहता (पिता स्वर्गीय मदन महतो ) की हरियाणा के रेवाड़ी में अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना 22 सितंबर की बतायी जा रही है. अपराधियों ने बेरहमी से इनकी हत्या की है. पहले चाकू घोंपा फिर तेजाब डाल दिया. रविवार देर शाम तक शव को लेकर परिजनों के कुरहा गांव पहुंचने की सूचना है.
रेलवे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर कूदा युवक
चाईबासा (भागीरथ महतो): झारखंड के चाईबासा में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी अब खतरनाक रूप लेने लगी है. झींकपानी मुख्य मार्ग पर महुलसाई स्थित रेलवे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक कूद गया. हालांकि इस घटना में उसकी जान तो बच गयी, लेकिन उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी है. तत्काल स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाया और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया.
लूट का खुलासा, फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारी अरेस्ट
रामगढ़ के बरलंगा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से कलेक्शन का पैसा लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी नियामुद्दीन अंसारी व सद्दाम अंसारी को पुलिस ने गिरफतार किया है. इस संबंध में एसडीपीओ किशोर रजक ने रामगढ़ ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा का भांजा गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा का भांजा अपराधी सोनू शर्मा को रांची पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि अपराधी कालू लामा हत्या सहित कई मामले में फरार था.