Loading election data...

Jharkhand Breaking News: गुमला में अपराधियों ने मुखिया के पति मिट्ठू को बीच सड़क पर मारी गोली

Jharkhand Breaking News Updates: गुमला में अपराधियों ने मुखिया के पति मिट्ठू को बीच सड़क पर मारी गोली. गढ़वा में एक महिला कोरोना से संक्रमित मिली, पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही भागी. पलामू में अवैध खनन मामले में डीसी ने की बड़ी कार्रवाई, 11 खनन पट्टों को किया रद्द. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 11:04 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: गुमला में अपराधियों ने मुखिया के पति मिट्ठू को बीच सड़क पर मारी गोली. गढ़वा में एक महिला कोरोना से संक्रमित मिली, पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही भागी. पलामू में अवैध खनन मामले में डीसी ने की बड़ी कार्रवाई, 11 खनन पट्टों को किया रद्द. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

गुमला में अपराधियों ने मुखिया के पति मिट्ठू को बीच सड़क पर मारी गोली

गुमला सदर थाना से आठ किलोमीटर दूर केसीपारा गांव में मुखिया सीता देवी के पति मिट्ठू गोप को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि उसके हाथ में गोली लगी है और वह घायल है. घायल अवस्था में उसे गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता रद्द, स्पीकर का फैसला

रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता रद्द हो गयी है. झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसमें कहा गया है कि 13 दिसंबर से ही उनकी सदस्यता रद्द मानी जायेगी.

गढ़वा में एक महिला कोरोना से संक्रमित मिली, पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही भागी

गढ़वा जिला के मेराल में एंटीजन टेस्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही महिला वहां से भाग गयी. संक्रमित महिला पलामू जिला के विश्रामपुर थाना के गोदरमाना गांव की रहनेवाली है. पलामू के सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेज दी गयी है.

पलामू में अवैध खनन मामले में डीसी ने की बड़ी कार्रवाई, 11 खनन पट्टों को किया रद्द

पलामू जिले में अवैध खनन के खिलाफ उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई की है. डीसी ने 11 खनन पट्टों को रद्द कर दिया है. इनमें पलामू जिले के पाटन, नौडीहा बाजार, सदर मेदिनीनगर, छतरपुर, चैनपुर, हरिहरगंज अंचलों के पत्थर खदान शामिल हैं. बता दें कि 9 नवंबर को मेदनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में गढ़वा एवं पलामू जिले के पदाधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया था.

डॉ अशोक कुमार पलामू के नये सिविल सर्जन

पलामू : हैदरनगर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार को डॉ विजय सिंह के स्थान पर पलामू का नया सिविल सर्जन बनाया गया है.

कुजू रेलवे साइडिंग में दो गुटों में झड़प, कई घायल

कुजू: कुजू रेलवे साइडिंग में रविवार की रात करीब 10 बजे रैक अनलोडिंग को लेकर दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गयी. इसमें दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. रामगढ़ की कुजू पुलिस के पहुंचने पर दोनों तरफ के साइडिंग से लोग भाग निकले. इस संबंध में कुजू ओपी में दोनों ओर से आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है.

गर्म माड़ फेंकने से महिला झुलसी

गिरिडीह जिले के देवरी में बच्चों के झगड़े में बड़ी गोतनी ने मंझली गोतनी पर गर्म माड़ उड़ेल दिया. इससे महिला झुलस गयी है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. ये घटना देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह गांव की है.

Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम बताने में आती थी शर्म, ग्राम सभा से तय हुआ नया नाम

Next Article

Exit mobile version