Jharkhand Breaking News LIVE: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में सड़क हादसा, दो महिलाएं घायल
Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
सड़क हादसे में दो महिलाएं घायल
चक्रधरपुर (रवि) : चक्रधरपुर-नुवा मुख्य मार्ग सिलफोड़ी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक के धक्के दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. आनन-फानन में दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
भाजपा नेता आत्मा मुखी हत्याकांड में दो दोषियों को आजीवन कारावास
सरायकेला : भाजपा नेता आत्मा मुखी हत्याकांड मामले में एडीजे प्रथम अमित शेखर की अदालत ने दो दोषियों बुद्धेश्वर लोहार और राहुल सोरेन को भादवि की धारा 302 के तहत सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 10,000-10,000 का जुर्माना लगाया है.
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लिए नहीं देने होंगे 40 रुपये, सरकार करेगी भुगतान
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार सुखाड़ प्रभावित किसानों को लेकर काफी संवेदनशील हैं. किसानों के चेहरे पर मुस्कान आए, इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लिए अब सीएससी को 40 रुपये नहीं देने होंगे. सरकार इसका भुगतान करेगी. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने नेपाल हाउस स्थित एनआईसी सभागार में उपायुक्तों और जिला कृषि पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई विभागीय समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं.
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज
रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. ईडी की अदालत ने शनिवार को इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. इन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
चौक अनावरण को लेकर जमशेदपुर में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता में भिड़ंत
जमशेदपुर में खुदीराम बोस चौक के अनावरण के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता के बीच जमकर लात-घुसे चले.
चक्रधरपुर में असामाजिक तत्वों ने आंगनबाड़ी में की तोड़फोड़
चक्रधरपुर प्रखंड के सिमिदीरी पंचायत अंतर्गत आजाद बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. साथ ही वहां रखे रजिस्टर को बाहर निकाल कर जला दिया. इस संबंध में सेविका आफरीन बानो ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की और चार-पांच रजिस्टर को निकाल कर जला दिया. इस संबंध में उन्होंने विभाग को सूचना भी दी है.
रांची में बस और बुलेट की टक्कर में एक की मौत
रांची के BIT मेसरा के पास बस और बुलेट के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक की मौत हो गई है. वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है. मौके पर पुलिस पहुंची हुई है.
तोपचांची में हुए कार एक्सीडेंट में एक की मौत, अन्य घायल
तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मदयडीह मोड़ के समीप दुर्गापुर से बिहार जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार सवार दुर्गापुर नईमनगर निवासी मोहम्मद सादिक 35 की गंभीर रुप से घायल होने से मौके पर मौत हो गई.
खुद को गोली मार युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
मांडर थाना क्षेत्र स्थित टांगरबसली में 20 वर्षीय अमीन अंसारी नामक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मांडर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि मृतक युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. इस वजह से परेशानी में आ कर यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
26 और 27 नवंबर को CA सुमन कुमार से पूछताछ करेगी ईडी
ईडी के अधिकारी बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद सीए सुमन कुमार से 26 और 27 नवंबर को पूछताछ करेंगे. ईडी ने मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान मिले नये तथ्यों के सिलसिले में सीए से पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध करते हुए पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने ईडी की याचिका पर विचार करने के बाद जेल में दो दिनों के लिए पूछताछ की अनुमति दी है. मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने छह मई 2022 को पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था.