12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : रामगढ़ के सोंढ़ गांव में हाथी का एक बच्चा कुआं में गिरा, निकला सुरक्षित

Jharkhand Breaking News live Updates: दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर झारखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. एलपीजी टैंकर पेड़ से टकरा गया, जिसकी वजह से भयंकर विस्फोट हुआ. इसमें कई लोग झुलस गये. धनबाद के जोड़ापोखर के सुदामडीह थाना क्षेत्र मोहलबानी घाट पर एक ही परिवार के तीन बच्चे नदी में डूब गये. ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर के अपने निर्धारित समय 14:25 बजे की जगह 17:30 बजे रांची से प्रस्थान करेगी. तमाड़ के लोहड़ी गांव में ग्राम प्रधान अशोक सिंह मुंडा की अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. झारखंड की अपडेट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रामगढ़ के सोंढ़ गांव में एक हाथी का बच्चा कुआं में गिरा, दूसरे हाथियों ने निकाला

रजरप्पा : हाथियों का झुंड रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर और दुलमी क्षेत्र में विचरण करने के दौरान गुरुवार रात में एक हाथी का बच्चा सोंढ़ गांव के एक कुआं में गिर गया. इसके बाद हाथियों ने चिंघाड़ना शुरू कर दिया. जिससे इस क्षेत्र में दहशत कायम हो गया. हालांकि, कुछ देर बाद हाथियों का झुंड कुआं के समीप पहुंचा और कुएं में डूबे हुए हाथी को अन्य हाथियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. बताया जाता है कि 30-40 हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है. कई हाथी झुंड से बिछड़ कर गांव में प्रवेश कर गये है. हालांकि, वन विभाग की टीम सर्च लाइट, मशाल और पटाखा के मदद से हाथियों को सुरक्षित स्थान भेजने में जुटे हुए हैं. उधर, हाथियों को देखने के लिए क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए है.

रामगढ़ के सोंढ़ गांव में हाथी का बच्चा कुआं में डूबा, दूसरे हाथियों ने निकाला    

गिरिडीह में स्कूल फीस के लिए मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने लगायी फांसी

बगोदर : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र दोदलो गांव का 16 वर्षीय छात्र राकेश कुमार पिता लोचन महतो ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. छात्र स्कूल से लौटने के कुछ घंटे बाद कमरे को बंद कर रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया. इधर, परिजन जब छात्र राकेश को खोजने कमरे में गये, तो कमरे का दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसे, तो देखा कि छात्र राकेश का शव लटका हुआ है. घटना को लेकर घर में मातम का माहौल है, तो वहीं छात्र राकेश कुमार द्वारा फांसी लगाये जाने के पीछे बगोदर-सरिया रोड में संचालित नेहरू पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. वहीं, परिजनों द्वारा स्कूल फीस को लेकर मानसिक प्रताडित किये जाने की बात कही जा रही है.

गिरिडीह के सरिया में दो देसी कट्टा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

सरिया : गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया थाना के विवेकानंद मार्ग सरिया स्थित गुरुद्वारा के समीप पुलिस ने एक वैन से दो देसी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सरिया नौशाद आलम की अगुवाई में छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

रामगढ़-बोकारो मार्ग के NH-23 पर पहुंचा 40 हाथियों का झुंड, मची अफरा-तफरी

चितरपुर : रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी और चितरपुर क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद 40 हाथियों का झुंड गुरुवार रात मेन रोड पहुंच गया. जिससे सड़क से गुजर रहे लोगों एवं आस-पास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. सोंढ़ नावा बगीचा से लेकर चितरपुर चट्टी बाजार तक सड़क किनारे के सभी दुकानों को झटपट बंद कर दिया गया. साथ ही लोग अपने-अपने घरों के अंदर चले गये. जिससे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार, दुलमी व चितरपुर क्षेत्र के कोचीनाला, कुरमी टोला आदि जगहों में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इसके बाद जैसे ही शाम हुई, हाथियों का झुंड यहां से निकल गये और कोचीनाला, नावा बगीचा होते हुए रामगढ़-बोकारो मार्ग के कपरकट्टा टांड़ के समीप एनएच-23 सड़क पर पहुंच गया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम यहां पहुंची. साथ सड़क के दोनों ओर वाहनों को रुकवाया. इसके बाद मशाल जला कर हाथियों को खदेड़ा गया.

चिलखारी नरसंहार में शामिल नक्सली महेंद्र बर्णवाल गिरफ्तार, गया जेल

गिरिडीह : झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी के पुत्र अनूप मरांडी की हत्या से जुड़े चिलखारी नरसंहार को अंजाम देने में शामिल नक्सली महेंद्र बर्णवाल उर्फ महेंद्र मोदी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में भाई ने किया भाई की पत्थर से कुचल कर हत्या

बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव के कारुडीह जंगल से पुलिस ने 58 वर्षीय सतरी मुंडू का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, 21 अक्टूबर की रात को 58 वर्षीय सतरी मुंडू को कुछ लोगों द्वारा उसके घर से अपहरण कर लिया था. काफी खोजबीन के बाद उसकी जानकारी नहीं मिलने पर सतरी मुंडू की पत्नी सुनी मुंडू ने बंदगांव थाना में अपहरण एवं गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सतरी मुंडू की हत्या जमीन विवाद में उसके भाई बुधु मुंडू ने ही कर दी थी. घटना के बाद से ही बुधु मुंडू अपने पूरे परिवार के साथ फरार है. ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि जमीन विवाद का मामला है. इसके लिए कई बार पंचायत भी लगायी गयी थी.

खूंटी में अवैध शराब जब्त, शॉप इंचार्ज समेत दो गिरफ्तार

खूंटी : शहर में शराब में भी मिलावट हो रही है. असली शराब में पानी मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ायी जा रही है. गुरुवार को उत्पाद विभाग और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शहर के पिपराटोली और मोहनाटोली से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, शॉप इंचार्ज औरंगाबाद के सोहाई गांव निवासी संजीव सिंह को तथा एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ली है. उत्पाद विभाग के निरीक्षक विकास कुमार निराला ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. पहला छापामारी पिपराटोली स्थित संजीव सिंह के किराये के मकान में की गयी. जहां काफी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों के शराब की बोतल बरामद हुई. दूसरी छापेमारी मोहना टोली में संजीव सिंह के रिश्तेदार रोहित सिंह के किराये के मकान में की गयी. वहां भी बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें जब्त की गयी. इसके अलावा खाली बोतल, ढक्कन, रेपर आदि भी बरामद हुआ.

सरायकेला के आदित्यपुर में एक वृद्ध पर जानलेवा हमला, TMH में भर्ती

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत RIT थाना अंतर्गत LIG निवासी 70 वर्षीय रानेदु बनर्जी पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल हालत में उन्हें TMH में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, आसपास के लोगों ने जब वृद्ध की आवाज सुनी, तो दौड़कर आए. यहां आने पर उन्हें लहूलुहान अवस्था में देखा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पलामू के नवगढ़ में सेना के जवान की घर से नगदी समेत तीन लाख की चोरी

उंटारी रोड : पलामू जिला अंतर्गत लुंबा सतबहिनी पंचायत के नवगढ़ गांव में असम राइफल्स के जवान कुलदीप साव की घर से 25 हजार नगदी एवं जेवरात समेत करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई है. पीड़ित परिवार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. एएसआई राजकुमार शर्मा को घर वालों ने बताया कि चोर छत की रास्ते से घर में प्रवेश कर एक बक्से में रखे 25 हजार रुपये और करीब दो किलोग्राम चांदी के दुर्गा की मूर्ति सहित सोने की अन्य जेवरात एवं कई कीमती सामान लेकर पिछले दरवाजे खोलकर फरार हो गये, जबकि घर में ही असम राइफल्स के जवान कुलदीप साव की पत्नी और बच्चे सो रहे थे.

धनबाद के जोड़ापोखर में नदी में नहाने गयी एक युवती डूबी, दो भाई बचे

जोड़ापोखर (धनबाद) : दामोदर नद के मोहलबानी मुक्ति धाम घाट पर छठ पूजा को लेकर भालगड़ा होरलादिह-दो नंबर चानक निवासी रामजतन शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ स्नान करने पहुंचे थे. स्नान के दौरान उनके दो पुत्र और एक विवाहिता पुत्री पानी के तेज बहाव में बहने लगी. इस दौरान दामोदर नद में नहा रहे युवकों ने दो भाई धनराज शर्मा और सुमित शर्मा को डूबने से बचा लिया, जबकि उसकी विवाहिता बहन गुड़िया देवी (30 वर्षीय) की डूबने से मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलते ही सुदामडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका की शादी चांदमारी निवासी मिथिलेश शर्मा से हुई है. मृतका की तीन पुत्री है.

रामगढ़ के मुरपा और कुम्हरदगा में पारिवारिक विवाद में दो लोगों ने किया सुसाइड

गोला : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग गांव के दो व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या कर ली. पहला मामला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव का है जहां मिथिलेश रविदास (32 वर्ष) पिता जगदीश रविदास ने पारिवारिक विवाद में दो दिन पूर्व जहर खा लिया था. जिसका इलाज रिम्स में चल रहा था. इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र को छोड़ गया. वहीं, दूसरी घटना कुम्हरदगा गांव का है जहां जयराम महली (35 वर्ष) पिता स्वर्गीय साधु चरण महली ने फांसी लगाकर सुसाइड किया.

लातेहार में पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर विराज समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

लातेहार : नक्सली संगठन TPC का पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर विराज समेत तीन नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी इनामी नक्सली विराज के पास से पुलिस ने एके-47 समेत अन्य सामान बरामद किया है.

गिरिडीह के बड़कीटाड़ में सड़क हादसा, महिला सहित तीन की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

गिरिडीह : गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग स्थित बड़कीटाड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. वैन और ऑटो में जोरदार टक्कर में महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गिरिडीह के उदनाबाद में नदी में नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद में नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चों की पहचान मयंक और गौरव के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ी.

दुमका-भागलपुर मार्ग पर भीषण हादसा, एलपीजी गैस टैंकर पेड़ से टकराया, कई लोग झुलसे

बिहार को बंगाल से जोड़ने वाले दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर झारखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के निकट एक लाइन होटल के पास एलपीजी गैस भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें आग लग गयी. तेज आवाज के साथ विस्फोट भी हुआ. हादसा टैंकर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ है. आग के भयंकर गुबार से पास में खड़ी एक ही कंपनी की तीन बसें इसकी चपेट में आ गयीं. हादसे में कुछ लोगों के झुलसने की भी खबर है.

जोड़ापोखर के ईदगाह मोहल्ला में स्थिति शांतिपूर्ण

जोड़ापोखर के सुदामडीह थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्लाह में मां काली कि प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुए पथराव के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. दोनों पक्षों में से किसी ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है.

धनबाद में एक ही परिवार के तीन बच्चे नदी में डूबे

धनबाद के जोड़ापोखर के सुदामडीह थाना क्षेत्र मोहलबानी घाट पर एक ही परिवार के तीन बच्चे नदी में डूब गये. स्थानीय लोगों ने दो भाइयों को बचा लिया. बहन की मौत हो गयी. सुदामडीह पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

बराकर नदी के सुंदरनगर घाट पर मिला अधेड़ का शव

धनबाद जिला के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी के सुंदरनगर घाट पर गुरुवार सुबह एक शव मिला. मृतक की पहचान चिरकुंडा गांजागली निवासी मिंटू अग्रवाल (38) के रूप में हुई है. मृतक के चचेरे भाई रमेश अग्रवाल ने शव की पहचान की है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इसका खुलासा हो पायेगा. चिरकुंडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतक चिरकुंडा में ही एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड था. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आज भी देर से छूटेगी, रेलवे ने जारी किया नया समय

पूर्व मध्य रेलवे के गोमो एवं मानपुर रेल खंड पर मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण लिंक रेक परिवर्तित मार्ग से परिचालित हो रही है. इसलिए ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 27 अक्टूबर के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:25 बजे की जगह 185 मिनट विलंब से अर्थात् 17:30 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.

तमाड़ में ग्राम प्रधान अशोक सिंह मुंडा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

झारखंड की राजधानी रांची से सटे तमाड़ में एक ग्राम प्रधान की हत्या कर दी गयी है. बताया गया है कि लोहड़ी गांव में बुधवार की शाम को ग्राम प्रधान अशोक सिंह मुंडा की अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुट गयी है.

गम्हरिया में सड़क किनारे से पुलिस ने युवक का शव किया बरामद

गम्हरिया थाना के यशपुर व राजगांव के बीच सड़क पर बनेर बांध के पास पुलिस ने बाइक से दबा युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान सरायकेला थाना अंतर्गत गुढ़ा निवासी गोपाल महतो (25) के रूप में की गयी. वह कुछ माह से आरआइटी थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित राहड़गोड़ा में रहता था. मृतक बुधवार की शाम गुढ़ा से राहड़गोड़ा जाने बाइक से निकला था. गुरूवार को सड़क किनारे बाइक से दबा शव को लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस घटना को दुर्घटना मान रही है, जबकि परिजन हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग कर रहे है.

विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन के ऊपर लगायी आग

चक्रधरपुर शहर के थाना रोड में युवकों ने बीती रात विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. लेकिन समय रहते हुए उसके सहयोगी ने आग पर काबू पाया. इस घटना में सेल्समैन के हाथ व सिर के बाल जल गए. इस घटना को लेकर सेल्समैन ने दो नामजद अभियुक्तों पर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें