10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: ईडी ने रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार और डेवलपर विष्णु अग्रवाल को भेजा समन

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

ईडी ने रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार और डेवलपर विष्णु अग्रवाल को भेजा समन

रांची : ईडी ने भूमि घोटाला मामले में रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार बीएम त्रिपाठी के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवलपर विष्णु अग्रवाल को समन भेजा है. ईडी ने बीएम त्रिपाठी को एक मई को और विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ईडी ऑफिस आने का निर्दश दिया है. इधर, विष्णु अग्रवाल ने हाजिर होने के बदले बीमार होने का पत्र ईडी को भेजा है.

पूर्व मंत्री एनोस एक्का को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

रांची: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. इससे संबंधित एसएलपी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की सुविधा प्रदान की. जस्टिस एस बालासुब्रमण्यम व जस्टिस पंकज मित्तल की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान जमानत देने के आग्रह को स्वीकार कर लिया.

चार सहिया को काम पर लौटने की मिली अनुमति, जताया आभार

बरसोल (जमशेदपुर), गौरव पाल. चार सहिया को काम पर लौटने की अनुमति मिल गयी है. इनमें पाकुड़ जिला अंतर्गत धर्मखापड़ा क्लस्टर की पंपा मंडल, गिरिडीह जिला अंतर्गत मंजू देवी, पार्वती देवी व मंजू लता कुमारी शामिल हैं. संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर इनकी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया था. इससे पहले 23 जनवरी से सहिया संघ के आह्वान पर ये अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी थीं. 16 फरवरी को विभागीय सचिव के साथ वार्ता हुई थी. इसके बाद धरना खत्म किया गया था. इसके बाद चार सहिया को काम से निकाल दिया गया था.

हजारीबाग में शादी से पहले घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख 

बरकट्ठा. हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा डीह के एक मकान में आग लगने से घर में शादी के लिए रखी संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. बरकट्ठाडीह निवासी शंभु साव (पिता भोला साव) के पक्का मकान में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गयी. आगजनी की घटना से कमरे में रखी संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे लिंगराज मंदिर, भगवान त्रिभुवनेश्वर का किया दर्शन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ओडिशा दौरे के क्रम में आज शुक्रवार को भुवनेश्वर स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक लिंगराज मंदिर के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन संग पूरे विधि- विधान से भगवान त्रिभुवनेश्वर (शिव) की पूजा-अर्चना कर झारखंड और झारखंडवासियों की प्रगति, सुख -शांति- समृद्धि, खुशहाली और स्वस्थ जीवन की कामना की. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने भी मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया.

हजारीबाग चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में अन्नपूर्णा देवी पर विशेष अदालत ने लगाया 200 रुपये जुर्माना

हजारीबाग चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को हजारीबाग एमपी एमएलए विशेष न्यायालय ने दोषी करार दिया और 200 रुपये का जुर्माना लगाया. एमपी एमएलए विशेष न्यायालय की न्यायाधीश मरियम हेम्ब्रम की अदालत में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित हुईं. कोर्ट ने सजा के बाद 5-5 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत दे दी.

बोकारो के सेक्टर 4 में फायरिंग कर दशहत फैलाना वाला आरोपी गिरफ्तार

बोकारो एसपी के द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने 15 अप्रैल की रात सेक्टर चार स्थित कौजी स्वीट्स में 9 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को देसी कार्बाइन, देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे कौशल बिहारी उसके सहयोगी गौरव तिवारी, अमित महली और जमीन कारोबारी आशुतोष गौतम उर्फ बबलू किलो को गिरफ्तार किया है. बोकारो एसपी चंदन झा की माने तो जमीन कारोबारी आशुतोष गौतम कारोबार में वर्चस्व कायम करने के लिए फरार अभियुक्त कौशल बिहारी के साथ मिलकर बोकारो में अपराधियों का नया गैंग बनाना चाह रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने गोड्डा में एफएम रेडिओ का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने गोड्डा में विविध भारती के एफएम रेडिओ रिले केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया.10:30 बजे उदघाटन के दौरान केंद्रीय सूचना प्रसार मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे गोड्डा स्थित आकाशवाणी रिले केंद्र में बटन दबाकर एफएम रेडियो का उदघाटन किया. सांसद ने जिले वासियों के लिए प्रधानमंत्री की बड़ी सौगात बताया. कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियरिंग एपी सिंह, आकाशवाणी के अधिशाषी पीके मित्रा, उदघोषक दिनेशलाल आदि मौजूद थे.

एयर एंबुलेंस में हर तबके के लोगों को मिलेगा लाभ : CM हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा एयर एंबुलेंस स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ओर कड़ी जोड़ने का प्रयास किया है. स्वास्थ्य सेवा का मजबूत होना जरूरी है. झारखंड मूल रूप से जंगल पहाड़ों का प्रदेश है. यहां के लोगों को बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश की है. बहुत जल्द सैकड़ों एयर एंबुलेंस हमारे राज्य में दौड़ेगी. एयर एंबुलेंस में हर तबके के लोगों को लाभ मिलेगा. जरूरत के हिसाब से सभी को लाभ मिलेगा. ये केवल पैसे वालों के लिये नहीं है, जो पैसे नहीं भी दे पायेगी, उसे भी यह सेवा मिलेगी.

झारखंड को मिली बड़ी सौगात, सीएम हेमंत सोरेन ने किया एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

झारखंड को बड़ी सौगात मिली है. रांची एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. बता दें कि झारखंड के प्रमुख शहरों में यह सेवा 24 घंटा उपलब्ध रहेगी. रांची, देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह जमशेदपुर सहित कई जिला शामिल है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. एयर एंबुलेंस काफी दिनों से इसकी जरूरत झारखंड को थी. ऐसे में जब भी हम इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते थे तो उनके मन में यह बात आई कि क्यों न स्थायी तौर पर इसकी शुरुआत की जाए.

रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयार है एयर एम्बुलेंस

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए एयर एम्बुलेंस तैयार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इस सेवा की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सीएम का इंतजार किया जा रहा है.

Jharkhand Breaking News Live: ईडी ने रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार और डेवलपर विष्णु अग्रवाल को भेजा समन
Jharkhand breaking news live: ईडी ने रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार और डेवलपर विष्णु अग्रवाल को भेजा समन 1

रामगढ़ में एक बच्चे की मौत के बाद पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा

रामगढ़ : पतरातू बाजार स्थित बबलू कुमार के पुत्र अभिराज कुमार उम्र 3 माह की मौत हो गई है. ग्रामीणों के अनुसार 27 अप्रैल को टीका लगने से बच्चे की मौत हुई है. ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा हंगामा करते हुए प्रखंड चिकित्सालय में तोड़फोड़ की गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नर्स के द्वारा जो टीका दिया गया था, उसी के कारण बच्चे की मौत हुई है. मौके पर पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे, स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक बच्चे की मौत कैसे हुई, इसकी जांच में जुटी हुई है.

लोहरदगा में आदिवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म, लड़की की हालत गंभीर, रिम्स रेफर

लोहरदगा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में पहुंची आदिवासी नाबालिग लड़की को अगवा करते हुए दो युवकों ने दुष्कर्म किया. लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. लड़की को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. घटना गुरुवार देर रात्रि की है. बताया जाता है कि नाबालिग लड़की अपने घर को बगल में आयोजित शादी समारोह में पहुंची थी. इसी बीच दो युवकों ने लड़की को अगवा करते हुए बगल के बंद पड़े ईट भट्ठा में ले गए तथा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

रांची-कमख्या एक्सप्रेस आज और कल परवर्तित मार्ग से चलेगी

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सूचना है. रांची-कमख्या एक्सप्रेस आज और कल परवर्तित मार्ग से चलेगी.

पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में आईईडी ब्लास्ट, एक महिला की मौत

पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी में फिर आईईडी विस्फोट हुई है. जिसमें एक महिला की मौत की हो गई है.

पलामू में बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त

पलामू में अवैध खनन रोकने को लेकर प्रशासन सख्त हो गई है. डीसी और एसपी के निर्देश के बाद लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी के तहत थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में सदर थाना अंतर्गत ग्राम जमुने से तीन बालू लदा ट्रैक्टर को रात्रि तीन बजे के करीब पकड़ा गया. तीनों ट्रैक्टर भैसाखुर्द से बालू लोड कर जमूने जा रहा था. पकड़े गए दो ट्रैक्टर लेसलीगंज और एक सदर थाना का क्षेत्र का हैं. आगे की करवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है.

झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा आज से होगी शुरू

झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा आज से शुरू होगी. झारखंड सरकार कम दर पर दिल्ली, बनारस, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायेगी. यह सुविधा बोकारो सहित रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर एयरपोर्ट से भी मिलेगी. सूचना के बाद महज तीन घंटे में एयर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इस सेवा की शुरुआत करेंगे.

40 हजार आदिवासी बच्चों से मिलेंगे सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (किट) और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के समारोह में शुक्रवार को शामिल होंगे. सीएम किट यूनिवर्सिटी के आमंत्रण पर करीब 40 हजार बच्चों से मिल कर कर उन्हें संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस पूरे विश्व में सबसे बड़ा आदिवासी संस्थान है, जिसे 1992-93 में डॉ अच्युत सामंता द्वारा शुरू किया गया था. इस संस्थान में देश भर के वंचित आदिवासी वर्ग के करीब 40 हजार बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसमें अधिकतर बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देंगे एफएम की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल मोड में देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे. इनमें से तीन 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर झारखंड के लोहरदगा, गोड्डा और बरहरवा में स्थित है. उद्घाटन सुबह 11 बजे से होगा. सभी एफएम की आवृति 100.1 मेगा हर्टज है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं एल मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी निदेशक अभियांत्रिकी सह केंद्र प्रमुख आकाशवाणी रांची दुर्गाचरण हेंब्रम ने दी.

बिजली डीपीएस माफी कैंप आज और कल

रांची. बिजली बिल की डीपीएस (डिले पेमेंट सरचार्ज) माफी व वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएस) का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए 28 और 29 अप्रैल को कई स्थानों पर कैंप लगाया जायेगा. यह जानकारी रांची एरिया बोर्ड जीएम पीके श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जेबीवीएनएल खुद उपभोक्ताओं के करीब जा रहा है. कैंप के जरिए उपभोक्ता अपना बकाया एक बार में जमा करते हैं, तो उनका डीपीएस पूरी तरह माफ हो जायेगा. इसके अलावे उपभोक्ता चाहें, तो अपना बकाया पांच किस्त में जमा करा सकते हैं.

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक आज

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी. बैठक में निर्मला कॉलेज गवर्निंग बॉडी द्वारा शिक्षिका डॉ अंजना सिंह को बर्खास्त करने का मामला भी उठने की संभावना है. विवि द्वारा उक्त मामले में झारखंड राज्य विवि अधिनियम 2000 की उपधारा 57/ ए की अवहेलना किये जाने तथा विवि के निर्देशों की उपेक्षा किये जाने पर गवर्निंग बॉडी व उनके सचिव पर कार्रवाई किये जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें