19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गोड्डा में दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गोड्डा में दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना

गोड्डा जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय जनार्दन सिंह की अदालत ने दुष्कर्म के मामले में दोषी को सजा सुनायी है. दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल की सजा सुनायी गयी है. एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.

गोड्डा में तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी अरेस्ट

गोड्डा: गोड्डा में तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बतायी जाती है. पुलिस ने आरोपी युवराज महतो ( 19 ‍वर्ष) पिता जयकांत महतो को गिरफ्तार कर लिया है

माओवादी दुर्योधन महतो ने संगठन छोड़ा, गद्दार घोषित

शीर्ष इनामी माओवादी दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश दा उर्फ अवधेश को संगठन से मोहभंग हो गया है. 15 जनवरी को ही नक्सली संगठन से वह अलग हो गया है. इस मामले में उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी भाकपा (माओवादी) ने जानकारी दी है. संगठन ने उसे रिजनल कमेटी के सदस्य से निलंबित करते हुए गद्दार घोषित कर दिया है.

दाहू यादव व उसके भाई सुनील यादव के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

साहिबगंज : एक हजार करोड़ के अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दाहू यादव को पूर्व में कई समन भेजा था. बावजूद इसके अब तक ईडी के समक्ष उसकी पेशी नहीं हुई थी. इस संबंध में प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने इश्तेहार जारी किया. दाहू यादव व उसके भाई सुनील यादव के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया.

लातेहार में फूड प्वाइजनिंग से 10 बच्चे बीमार

लातेहार: लातेहार में फूड प्वाइजनिंग से 10 बच्चे बीमार हो गए हैं. इन सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बच्चों को मध्याह्न भोजन की जगह बासी बुंदिया ​खिलाया गया था और इसे खाकर बच्चे बीमार हो गये. दस्त होने के बाद इन बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रांची में चला वाहन जांच अभियान, वसूला गया 2.34 लाख रुपये जुर्माना

रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने शनिवार को रामपुर रिंग रोड क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जांच की. इस क्रम में 36 वाहनों से 2,34,210 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वाहन सावधानी से चलाएं. जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.

मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ केस दर्ज

जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस वालों पर पत्थरबाजी करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. बीडीओ प्रभाकर मिर्धा और थाना प्रभारी अभय कुमार के लिखित आवेदन पर नारायणपुर थाना में नामजद 80 एवं 300 से अधिक अज्ञात महिला एवं पुरुषों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है.

लातेहार में सिक्योरिटी गार्ड ने खुद का गला काटा

चंदवा : लातेहार के चंदवा में अभिजीत ग्रुप के बंद पड़े पावर प्लांट में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड ने खुद का गला काट लिया है. इलाज के दौरान मेदिनीनगर में उसकी मौत हो गयी.

मधुबन पहुंचे बाबा रामदेव

गिरिडीह: बाबा रामदेव झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन पहुंचे. बाबा रामदेव ने आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने भी लोगों को संबोधित किया.

धनबाद में डॉ हाजरा की क्लिनिक सील, बाहरी के प्रवेश पर रोक

धनबाद में डॉ हाजरा क्लिनिक सील कर दी गयी है और पूरा अस्पताल खाली कराया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. डॉक्टर दंपती का शव पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा गया है.

समारोह स्थल पर पहुंचे आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज 

पारसनाथ में महापारणा महोत्सव का आयोजन किया गया है. मधुबन में समारोह स्थल पर आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज का मौन व्रत टूटने के साथ उनके पहली वाणी को सुनने का श्रद्धालु इंतजार कर रहे है. फिलहाल, समारोह स्थल पर आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज पहुंच चुके हैं.

Jharkhand Breaking News Live: गोड्डा में दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना
Jharkhand breaking news live: गोड्डा में दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना 1

चतरा में CRPF कोबरा बटालियन और माओवादी के साथ मुठभेड़

चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के पलामू व चतरा बॉर्डर स्थित का कारीमांडर गांव के जंगल में चतरा सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और माओवादी नक्सली के बीच मुठभेड़ चल रही है. अब तक दोनों ओर से सैकड़ों गोली चल चुकी है. नक्सली विरोधी अभियान में निलकले कोबरा बटालियन के जंगल मे सर्च अभियान चलाते देख माओवादी ने गोली चलानी शुरू कर दी. हालांकि मुठभेड़ में एक नक्सली मारे जाने की सूचना मिली है. हालांकि इस घटना की अधिकारी पुष्टि नहीं हो पायी है.

राजभवन के सामने अमरन अनशन पर बैठे अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों में फिर से दो की हालत बिगड़ी

झारखंड राजभवन के सामने अमरन अनशन पर बैठे अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों में फिर से दो की हालत खराब हो गई है. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि एक को एंबुलेंस से अस्पताल लो जाया गया. जबकि दूसरे को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया.

पारसनाथ में महापरणा महोत्सव में भाग लेने मधुबन पहुंचे नेपाल के सांसद

पारसनाथ में महापारणा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में भाग लेने नेपाल के सांसद मधुबन पहुंच गये हैं.

Jharkhand Breaking News Live: गोड्डा में दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना
Jharkhand breaking news live: गोड्डा में दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना 2

पारसनाथ में महापारणा महोत्सव, हेलीकॉप्टर से किया गया पुष्पवर्षा

पारसनाथ में महापारणा महोत्सव किया गया. इस दौरान पारसनाथ पर्वत और मधुबन में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किया गया.

Jharkhand Breaking News Live: गोड्डा में दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना
Jharkhand breaking news live: गोड्डा में दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना 3

पारसनाथ में महापारणा महोत्सव, हजारों की संख्या में उमड़ी भक्तों की भीड़

अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने पारसनाथ पर्वत पर महापारणा किया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. पारसनाथ पर्वत महाराज के जयकारों से गूंज उठा. जैसी ही महाराज मंदिर की गुफा से बाहर निकले की सुबह से महाराज की एक झलक पाने के आतुर श्रद्धालुओं ने महाराज के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद महाराज ने सभी का अभिनंदन किया और मंदिर से बाहर निकल कर सीढ़ी पर खड़े होकर महापारणा किया.

बोकारो में आज अनुबंधकर्मी डीसी, सीएस कार्यालय के समक्ष भरेंगे हुंकार

बोकारो में आज सभी अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी एकजुट होकर सीएस कार्यालय के समक्ष हुंकार भरेंगे. संचालन उपाध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि बार-बार हमारी सहनशक्ति की परीक्षा ली जाती है. अब हमें हक के साथ न्याय चाहिए. सरकार हमें तुरंत ही नियमित करें.

नेफ्रो क्रिटिकल केयर पर सेमिनार आज से

नेफ्रो क्रिटिकल केयर एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में जिमखाना क्लब में 28 जनवरी से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ अमित कुमार और सचिव डॉ तापस कुमार साहू ने बताया कि देश में पहली बार ने नेफ्रो क्रिटिकल केयर सेमिनार का आयोजन होगा. इसमें बेल्जियम से डॉ एम मलब्रेन, यूके से डॉ मार्लिस ओस्टरमैन, ऑस्ट्रेलिया से भारतीय मूल के डॉ एसके दास व अमेरिका से प्रमोद गुरु शामिल होंगे.वहीं, लखनऊ से डॉ आरके शर्मा, दिल्ली से डॉ विवेकानंद झा, कोलकाता से डॉ अर्पित राय चौधरी, पुणे से वैलेंटाइन लोबो शामिल होंगे. इसके अलावा झारखंड और बिहार के विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल होंगे. सेमिनार में लिवर, किडनी व फेफड़ा के मरीज को गंभीर अवस्था में जाने से बचाने पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें