24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: सिमडेगा में प्रेम प्रसंग में युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सिमडेगा में प्रेम प्रसंग में युवती ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या

जलडेगा: सिमडेगा के बांसजोर थाना क्षेत्र के गिनीकेरा निवासी मंगरा बड़ाईक की 22 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बांसजोर ओपी प्रभारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि मोबाइल पर बातचीत करने के बाद उसने जहर खा लिया. मृतका की मां ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस जांच कर रही है.

हजारीबाग से 14 साल का अनिकेत कुमार महतो लापता

हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूतन नगर लाखे से परीक्षित कुमार महतो का 14 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार महतो 25 मई से लापता है. वह सुबह 5.30 बजे अपने घर से ट्राउजर और टीशर्ट पहनकर निकला है. काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो लापता अनिकेत की मां विजेता देवी ने मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है.

ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक सिपाहियों को किया सम्मानित

रांची: पुलिस गिरफ्त में आए अरजान जफ्फर और सलमान मल्लिक की निशानदेही पर कई सामान बरामद हुए हैं. अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, 2 स्मार्टफोन, सात सौ कैश, एक गोल्डन रंग का कड़ा बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आते ही एक अपराधी सलमान मल्लिक ने सोने की चेन निगल ली थी. इसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. डोरंडा और जगरनाथपुर थाना के साथ अरगोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा था. ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक सिपाही और पदाधिकारी को सम्मानित किया.

दिल्ली एनसीईआरटी के प्रोफेशनल असिस्टेंट से छिनतई, कार्रवाई की मांग

गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना स्थित मोरंग पंचायत के रायकेरा गांव निवासी दिल्ली एनसीईआरटी के प्रोफेशनल असिस्टेंट ख्रीस्तोफर कुजूर ने बसिया थाने में आवेदन देकर यात्री बस में अज्ञात व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर छिनतई करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

चक्रधरपुर में इमली के पेड़ से गिरकर बच्चे का पैर टूटा

चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत लाउजोड़ा गांव में इमली के पेड़ से गिरकर एक 8 वर्षीय बच्चा मंगल गागराई (पिता कमल गागराई) का पैर टूट गया, जबकि सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्चे को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. ‌

साहिबगंज में डायन-बिसाही में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी अरेस्ट

मंडरो, साहिबगंज. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की सिमडा पंचायत अन्तर्गत डुमरी टोला गांव में शनिवार की शाम 6 बजे मरांग कुडी टुडू (38 वर्षीय) की कुल्हाड़ी से मारकर उसके देवर ने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी देवर को अरेस्ट कर लिया है.

मनोहरपुर में दो बाइक की सीधी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर

मनोहरपुर: मनोहरपुर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर-धानापाली का मुख्य सड़क पर डुमिरता गांव के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना रविवार को दिन के करीब 11 बजे की है

लातेहार में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

लातेहार-रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से टकराने से एक की मौत हो गई है.

हटिया - पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस आज 2 घंटे लेट से चलेगी

सम्बलपुर मंडल में विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. ट्रेन संख्या 18451 हटिया - पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/05/2023 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 4:00 बजे के स्थान पर 2 घंटे विलंब से अर्थात 6:00 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

मन की बात में पीएम मोदी ने खूंटी जिले का किया जिक्र

मन की बात में पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी जिले का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने खूंटी में जल संरक्षण को लेकर चर्चा की है.

सप्ताह में दो दिन राजस्वकर्मी बैठेंगे पंचायत सचिवालय में

रांची : पंचायती राज निदेशक ने राजस्व उप निरीक्षक के सप्ताह में दो दिन पंचायत सचिवालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. इसे लेकर उन्होंने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र लिखा है. विभाग से आग्रह किया है कि सप्ताह में दो दिन कर्मियों की उपस्थिति करायी जाये. उपायुक्तों को भी इस बाबत पत्र लिखा गया है. ऐसा होने से लोगों की समस्या का हल पंचायत सचिवालय में ही हो जायेगा. साथ ही एक छत के नीचे ग्रामीणों को सारी सुविधाएं मिल सकेंगी.

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, रांची में 56 परीक्षा केंद्र

रांची. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन 28 मई 2023 को किया जा रहा है. राज्य भर में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके लिए रांची में 56 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से होगी. परीक्षार्थी को केंद्र पर किसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स, मोबाइल, आइपैड, कैलकुलेटर आदि लाने पर पाबंदी रहेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती गयी है. वहीं लगभग 81 दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए डीएवी नंदराज स्कूल में केंद्र बनाया गया है.

हज यात्रियों का जत्था 29 व 30 को कोलकाता रवाना होगा

रांची. राजधानी से हज यात्रियों का जत्था 29 व 30 मई को हटिया-कोलकाता क्रिया योग ट्रेन से कोलकाता रवाना होगा. वहां पहुंच कर यात्री सीधे हज हाउस जायेंगे, जहां उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है. यात्रियों को राज्य हज कमेटी के कार्यालय में रिपोर्टिंग करनी है. यहां कागजी प्रक्रिया कर उन्हें टिकट दिया जायेगा. रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के तीन सदस्य भी हज पर जा रहे हैं. इनमें मंजूर हबीबी, गुलाम खाजा व मुजीबुल हक हैं.

प्रदेश अंगिका समाज का सम्मेलन आज

रांची. प्रदेश अंगिका समाज का सम्मेलन सह सांगठनिक निर्वाचन डीएवी आर्या पब्लिक स्कूल कमड़े में 28 मई रविवार को दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. दिन के 11 से 1:30 बजे तक सम्मेलन होगा. जिसमें प्रतिवेदन व आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जायेगा. दूसरे सत्र में सांगठनिक चुनाव दिन के 2:30 बजे से होगा. यह कार्य पर्यवेक्षक और निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में होगा. यह जानकारी महासचिव डॉ श्रीमोहन सिंह ने दी.

जगन्नाथपुर मंदिर में रथ यात्रा की समीक्षा करेंगे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव रविवार को धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर जाएंगे और रथ यात्रा को लेकर जानकारी लेंगे और समीक्षा करेंगे. बता दें कि अगले महीने जून में ही रथ यात्रा निकाली जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें