23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत पर CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत पर CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख

रांची : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास के दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत नब किशोर की आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की.

बोकारो के पेटरवार में हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार डाला

बेरमो : बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना की चांदो पंचायत के ठडघटिया गांव में रविवार को शाम अंधेरे में बाबूचंद मांझी को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. बताया जाता है कि बाबूचंद मांझी ने दिहाड़ी मजदूरी कर घर वापस लौटने के क्रम देर शाम को अंधेरे में जंगली हाथी को देख नहीं पाया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगली हाथी ने 35 वर्षीय बाबूचंद मांझी को कुचल कर मौत का घाट उतार दिया. इसकी सूचना मिलती ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पेटरवार थाना और वन विभाग को दिया गया है.

गुमला के रायडीह में जंगली हाथी ने वृद्ध को कुचल कर मार डाला

गुमला : रायडीह प्रखंड के केमटे कनचोड़ा गांव में जंगली हाथी ने 60 वर्षीय जुरयानुस तिग्गा को कुचल कर मार डाला. जानकारी के अनुसार, केमटे कनचोड़ा गांव के जंगल में मृतक जुरयानुस तिग्गा जंगली हाथी देखने गया था. इसी दौरान जुरयानुस जंगली हाथी की चपेट में आ गया. जंगली हाथी ने जुरयानुस को सूंड़ से पकड़ लिया और पटकने के बाद पैर से कुचलकर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह प्रखंड के प्रभारी वनपाल शम्मी आफताब, हेमराज उरांव, जितु खड़िया और चैनपुर के वनरक्षी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के रास्ते से झारखंड राज्य सीमावर्ती इलाका केमटे पंचायत में दिसंबर माह में जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश किया था. इस झुंड से बिछड़े जंगली हाथी को लगातार केमटे पंचायत के विभिन्न गांव के जंगलों में घूमते हुए देखा जा रहा है. दिसंबर माह से लेकर अबतक इस क्षेत्र में जंगली हाथियों ने दर्जनों घरों को ध्वस्त कर चुके हैं. घर में रखे अनाज को खाने के बाद बर्बाद कर दिया. यहां तक कि खेत में लगे फसलों को भी रौंद डाला है. हाथियों के आतंक से लगातार लोग परेशान हैं. हालांकि वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ राज्य के जंगल में खदेड़ने में लगी हुई है. लेकिन, झुंड से भटके हुए हाथी लगातार हमलावर बने हुए हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

राज्यपाल रमेश बैस ने स्थानीय नीति विधेयक को लौटाया

रांची : राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड विधानसभा से पारित ‘झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक- 2022’ की पुनर्समीक्षा के लिए राज्य सरकार को वापस कर दिया गया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इस विधेयक की वैधानिकता की समीक्षा करें कि यह संविधान के अनुरूप एवं हाईकोर्ट के आदेश एवं निदेशों के अनुरूप हो.

चाकुलिया- धालभूमगढ़ मार्ग पर ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल, MGM रेफर

चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया- धालभूमगढ़ मार्ग पर कमारीगोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, डुमरिया निवासी बलराम भगत तथा मुसाबनी निवासी फोगला भगत अपने निजी कार्य से मानुषमुड़िया आये थे. मानुषमुड़िया से अपने घर वापस लौटने के दौरान कमारीगोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने दोनों का प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. बाइक चला रहे बलराम भगत के सिर एवं पेट में गंभीर चोट आयी है. उसका दाहिना हाथ भी टूट गया है. वहीं, बाइक के पीछे बैठे बगुला भगत का दाया पांव टूट गया है. टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक चालक ने घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर रंकिनी मंदिर के समीप ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया. जानकारी मिली थी उक्त ट्रक धालभूमगढ़ स्थित रैक से अनाज लादकर चाकुलिया एफसीआई जा रही थी. सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों का हाल जाना तथा ट्रक को जब्त कर लिया.

हॉकी विश्व कप का फाइनल मैच देखने ओडिशा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand Breaking News: ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत पर Cm  हेमंत सोरेन ने जताया दुख
Jharkhand breaking news: ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत पर cm हेमंत सोरेन ने जताया दुख 1

रांची : 15वें हॉकी विश्व कप (पुरुष)-2023 फाइनल मैच देखने सीएम हेमंत सोरेन ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे. बीजू पटनायक एयरपोर्ट, भुवनेश्वर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन रविवार को द कलिंगा हॉकी स्टेडियम भुवनेश्वर में आयोजित 15वें हॉकी विश्व कप (पुरुष)-2023 फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम पर मौजूद रहेंगे. बता दें कि फाइनल मुकाबला जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा.

धनबाद में डॉ दंपती का हुआ अंतिम संस्कार

धनबाद : डॉक्टर विकास हाजरा एवं प्रेमा हाजरा का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. बस्ताकोला गोशाला में अंतिम संस्कार किया गया. घर से निकली अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

डॉ हाजरा क्लिनिक अग्निकांड की जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम

धनबाद : डॉ हाजरा क्लिनिक में हुए अग्निकांड मामले की जांच करने फॉरेंसिक टीम पहुंची. एफएसएल के डिप्टी डायरेक्टर सहित चार लोग मामले की जांच कर रहे हैं. डॉ हाजरा की बेटी ने बैंकमोड़ थाना प्रभारी से बात की.

धनबाद के टुंडी में झामुमो नेता लोलिन बास्की को कार्यकर्ताओं ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

धनबाद जिले के टुंडी में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की को आज रविवार की सुबह रामपुर मोड़ पर झामुमो कार्यकर्ताओ ने ही उनके व्यवहार से क्षुब्ध होकर बंधक बना लिया. पुलिस के आने के बाद लिखित माफी मांगने पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष को छोड़ा गया.

सांसद दीपक प्रकाश पूजा-अर्चना करने पहुंचे रजरप्पा

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश पूजा-अर्चना करने रामगढ़ के रजरप्पा पहुंचे. इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए.

महापारणा समारोह में बाबा रामदेव ने सिखाया योग

गिरिडीह : मधुबन में महापारणा समारोह स्थल पर बाबा रामदेव ने लोगों को योग सिखाया. इस योग कार्यक्रम में आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

गिरिडीह में मछली गाड़ी पलटने के बाद वीडियो वायरल

गिरिडीह में मछली गाड़ी पलटने के बाद थाना में मछली लेकर जाने का वीडियो वायरल हो गया है. थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप के बाद एसीपी अमित रेणु ने डुमरी थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो ओर आरक्षी को किया निलंबित, लाइन हाजिर. इस बाबत डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि डुमरी में मछली गाड़ी पलटने की घटना घटित हुई थी. जिसमें थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए गए. इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस मामले में थाना प्रभारी एवं वायरल वीडियो में दिख रहे चालक आरक्षी/आरक्षी को तत्काल निलंबित कर लाइन क्लोज किया गया है और इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है.

देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे बस्ती में लगी भीषण आग

देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे स्थित क्लब ग्राउंड के दलित बस्ती में शनिवार देर रात करीब 2-2:30 बजे अचानक आग लग गयी. घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गए. इनमें सभी दलित सफाईकर्मियों की झोपड़ियां हैं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

भूख हड़ताल कर रहे एक स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत बिगड़ी

भूख हड़ताल कर रहे एक स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत बिगड़ गयी है. इन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि जिसकी तबीयत बिगड़ी है वह शिव रानी कुमारी है, जो देवघर की रहने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें