Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: चक्रधरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा, जमशेदपुर रेफर

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2022 8:57 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा

चक्रधरपुर (रवि) : फाटक पार करने के दौरान रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी बोदरो मुखी के 26 वर्षीय पुत्र महेश मुखी ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसका बायां पैर कट गया है. प्राथमिक इलाज के लिए घायल को तत्काल एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर किया गया है.

दो बाइक में टक्कर, चार घायल, एक की हालत गंभीर

बुढ़मू (कालीचरण साहू): रांची जिले के बुढ़मू में पार्क एम्बयू के पास दो बाइक टकराने से बचरा निवासी कैलाश महतो, छत्तीसगढ़ निवासी कलेश्वर उरांव, रातू थाना क्षेत्र के तारूप निवासी दिलीप महतो और दीपिका कुमारी घायल हो गए. कैलाश महतो दीपिका के साथ ठाकुरगांव से तारुप जा रहे थे. इसी दौरान रातू से बचरा लौट रहे कैलाश महतो की बाइक से दिलीप महतो की बाइक टकरा गयी. चारों का इलाज रिम्स में चल रहा है. दिलीप महतो की स्थिति गंभीर है. दीपिका का हाथ टूट गया है.

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, पसरा मातम

गिरिडीह (मृणाल) : सरिया नगर पंचायत अंतर्गत कोवड़िया टोला निवासी महेंद्र पासवान का पुत्र आयुष कुमार रविवार की शाम गांव के ही एक तालाब में अन्य बच्चों के साथ नहाने गया था. इसी क्रम में वह डूब गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है.

हेमंत सोरेन ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

Chhath Puja 2022: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रविवार शाम को अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन एवं दोनों बेटों के साथ रांची के नक्षत्र वन स्थित हटनिया तालाब छठ घाट पर व्रतियों के बीच पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा की.

छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

झारखंड में छठ पर उल्लास है. छठव्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

कांड्रा रेलवे स्टेशन का चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया चक्रधरपुर रेल मंडल के नव पदस्थापित डीआरएम अरूण जातोह राठौड़ ने कांड्रा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. डीआरएम के स्टेशन पहुंचने से रेलकर्मियों में हड़कम मच गयी. इस दौरान वे कंट्रोल रूम समेत स्टेशन का जायजा लिया. साथ ही रेलकर्मियों से संचालन संबंधित जानकारी लेते हुए सक्रिय रहने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल से कांड्रा रेलवे स्टेशन में जिन ट्रेनों का ठहराव बंद है. उस पर समीक्षा के बाद पुनः ठहराव को लेकर प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version