लाइव अपडेट
कोडरमा के तिलैया डैम में डीजे वाहन पलटने से तीन युवकों की मौत
कोडरमा के तिलैया डैम में डीजे वाहन पलटने से तीन युवकों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि DJ गाड़ी पलटने से जेनरेटर के नीचे दबने से इनकी मौत हो गयी.
हजारीबाग में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
रांची पटना मार्ग पर हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क घाटी में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना 30 दिसंबर की करीब 9 बजे रात घटी. मृतक की पहचान दिगंबर मेहता उम्र 23 वर्ष, ग्राम रोमी, थाना पदमा निवासी के रूप में हुई है . थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद रात्रि गस्ती पुलिस ने घायला अवस्था में इलाज के लिये अस्पताल में भेजा था. इधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए 31 दिसंबर को सदर अस्पताल हजारीबाग में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है .
रांची के मांडर में सड़क हादसा, पशु चिकित्सक की मौत
रांची के मांडर में सड़क दुर्घटना हुआ. इस हादसे में बिहार निवासी एक निजी पशु चिकित्सक की मौत हो गई है.
पलामू के चैनपुर में बस और पिकअप वैन में सीधी टक्कर, दो लोगों की मौत
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के भिखही मोड़ के पास बस और पिकअप वैन में सीधी टक्कर हो गई है. पिकअप वैन के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है.
समिति का पुनर्गठन आज
केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा है कि 31 दिसंबर को वीर बुधु भगत स्मारक समिति, सिलागाई का पुनर्गठन होगा. चुनाव समिति ने अध्यक्ष पद के लिए एकल पद, उपाध्यक्ष पद के लिए चार पद, महासचिव के लिए एकल पद, सचिव के लिए चार पद, कार्यालय सचिव के लिए एकल पद, कोषाध्यक्ष के लिए एक पद, उप-कोषाध्यक्ष के लिए एक पद, मीडिया प्रभारी के लिए एकल पद, संगठन सचिव के लिए एकल पद और अन्य पदों के लिए चुनाव कराने का निर्णय लिया है.
बायोमीट्रिक उपस्थिति का आज राज्य के डॉक्टर करेंगे बहिष्कार
झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाएं संघ (झासा) से जुड़े राज्यभर के डॉक्टर शनिवार को बायोमीट्रिक से उपस्थिति का बहिष्कार करेंगे. वह अस्पताल आयेंगे और ड्यूटी भी करेंगे, लेकिन उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर के माध्यम से दर्ज करायेंगे. यह फैसला झासा की बैठक में लिया गया. झासा के अध्यक्ष डॉ पीपी साहा और सचिव डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि दिसंबर महीने से डॉक्टर और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन का भुगतान होगा. आज इसकी समय सीमा समाप्त हो रही है, इसलिए विरोध किया जा रहा है.