लाइव अपडेट
इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह का खुलासा
गढ़वा : कांडी थाना की पुलिस को बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की सात बाइक को बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है. साथ ही अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस द्वारा लगातार कड़ी निगरानी की जाती रही है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सदस्य जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में गुलशन चौधरी उर्फ छोटू चोरी की बाइक के साथ छुपा हुआ है. जानकारी मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सबसे पहले नारायणपुर गांव पहुंचकर शंकर चौधरी का पुत्र गुलशन चौधरी उर्फ छोटू को उसके घर से हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लेने के बाद एक-एक कड़ी खुलते चली गयी.
JMM नेता पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव गिरफ्तार
रांची : JMM नेता पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रात करीब नौ बजे उसे लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंची. इस दौरान इमरजेंसी में मौजूद डॉ एस अली ने उनका मेडिकल टेस्ट किया. इलाज के दौरान ब्लड प्रेशर मापने के साथ ही उनका ECG किया गया. ईसीजी और ब्लडप्रेशर नार्मल पाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने लोअर एब्डॉमिन की जांच की और पूछा कि क्या वह पहले कोई जरूरी दवाएं लेते हैं. इसपर बच्चू यादव ने कहा कि उनकी पूर्व में कोई दवा नहीं चलती है. डॉक्टर ने उन्हें ब्लड शुगर टेस्ट कराने की सलाह दी. इसपर उन्होंने जांच कराने की जरूरत नहीं बतायी. इमर्जेंसी में तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद कहा कि जांच में वे पूरी तरह से फिट हैं. इसके बाद ईडी की टीम उन्हें वहां से लेकर निकल गयी.
कोडरमा के पत्थर व्यवसायी महावीर यादव को गोली मारने के मामले का खुलासा
कोडरमा : नवलशाही थाना क्षेत्र के कटरियाटांड निवासी समाजसेवी सह पत्थर व्यवसायी महावीर यादव पर गोली चलाकर जान से मारने के प्रयास के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में घायल व्यवसायी के ही पूर्व पार्टनर व दोस्त अब मृत स्वर्गीय सुनील राम के पुत्र प्रवीण कुमार रवानी मास्टरमाइंड निकला. आरोपी प्रवीण ने ही शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दुमका में अवैध क्रशर संचालक बंटी सिंह पर केस दर्ज
दुमका : शिकारीपाड़ा प्रखंड के कालीपाथर मौजा में अवैध रूप से क्रशर संचालन करने के आरोप में डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बंटी सिंह व सौरभ मुखर्जी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीएमओ ने बताया कि तीन अगस्त को जिला खनन टॉस्क फोर्स के सदस्य एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, सीओ राजू कमल और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान कालीपाथर मौजा में आईटीआई कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास एक क्रशर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय क्रशर स्थल पर कोई भी मौजूद नही था.पर क्रशर स्थल पर दो हजार घनफीट स्टोन चिप्स व तीन हजार घनफीट स्टोन डस्ट पाया गया. स्थानीय ग्रामीणों से पता चला कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बंटी सिंह द्वारा उक्त क्रशर इकाई का संचालन किया जाता है तथा क्रशर का देख रेख उनके मैनेजर रामपुरहाट के सौरभ मुखर्जी द्वारा किया जाता है.
हजारीबाग के शिलाडीह में एक व्यक्ति ने किया सुसाइड
बरकट्ठा (रेयाज खान) : हजारीबाग जिला अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र अंतगर्त शिलाडीह के लगनवां गांव में एक व्यक्ति की मौत होने का संदेहास्पद मामला सामने आया है. लगनवा निवासी राजकुमार पांडेय (27 वर्ष) पिता ददन पांडेय का शव उसके घर के अंदर कमरे में साड़ी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. परिजनों के मुताबिक, उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. मृतक राजकुमार पांडेय अपनी मां के साथ अकेले रहता था. उसकी मां घटना के तीन दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. गुरुवार को जब घर वापस लौटी, तो उसके पुत्र के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने गोरहर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर जाकर देखा कि उसका शव छत के हूक से लटका है. पुलिस ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी मौत दो दिन पूर्व हुई होगी. शव से बदबू आने लगा था. पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. जानकारी हो कि घटना के करीब दो साल पहले मृतक की पत्नी का शव भी अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था.
लोहरदगा में NGT की बैठक में लिए गए कई निणर्य
लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पर्यावरण की रक्षा के लिए बनाये गये डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान (District Environment Plan) को जिला में लागू करने का निर्देश दिया गया. इसके तहत नगर पषर्द द्वारा सूखा एवं गीला कचड़ा का प्रबंधन और सिविल सर्जन को मेडिकल कचड़े का प्रबंधन शामिल है. इस पर सिविल सर्जन द्वारा मेडिकल कचड़ों का निस्तारण मेडिकेयर कंपनी द्वारा करने की बात कही. वहीं, हिडाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को समाहरणालय परिसर में वायु की गुणवत्ता एवं प्रदूषण संबंधी जानकारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पॉल्यूशन डिसप्ले बोर्ड जल्द लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अवैध रूप से बालू ढुलाई की चेकिंग के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में जलस्त्रोतों की स्थिति, बालू घाटों की नीलामी समेत अन्य बिंदुओं समीक्षा की गई व आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, डीडीसी गरिमा सिंह, अनुमंडल दंडाधिकारी अरविंद कुमार लाल, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुशील टुडू, सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला उद्योग महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार और अन्य उपस्थित थे.
झारखंड कांग्रेस कैश कांड की जांच CID करेगी
रांची : कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के गिरफ्तार तीन विधायकों द्वारा जांच CBI को सौंपने की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने इसकी बजाय CID को निष्पक्ष तरीके से जांच जारी रखने की अनुमति दी है.
सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. इस संबंध में स्पीकर बींद्रनाथ महतो ने कहा कि बार-बार सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करने के कारण लोकतंत्र की मर्यादा और उसकी गरिमा को बचाए रखने के लिए अनिश्चितकाल के लिए सदन को स्थगित कर रहा हूं.
वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत
चाकुलिया (राकेश सिंह) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत स्थित आखापाड़ा गांव की है. मृतक का नाम समीर बताया जा रहा है.
पटना AIIMS में इलाज करने गए गिरिडीह के बुजुर्ग गुम
गिरिडीह जिले के सेनादोनी गांव के वृद्ध व्यक्ति सुरेन्द्र नारायण देव इलाज कराने बिहार के पटना AIIMS गये थे. उनके साथ उनकी बहू भी थी, परंतु बीते बुधवार की दोपहर 3 बजे उनकी बहू अस्पताल परिसर में ही अपने ससुर यानी सुरेन्द्र नारायण देव को डॉक्टर चेंम्बर के बाहर कुर्सी पर बिठाकर जानकारी प्राप्त करने पूछताछ केंद्र गई हुई थी. उनके वापस लौटने के बाद उन्होंने अपने ससुर को गुमशुदा पाया. पटना के फुलवारी थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी है. CCTV की फुटेज खंगाला जा रहा है. मोबाइल नंबर 9934970848 / 9939489535 पर इनके संबंध में जानकारी दी जा सकती है.
बीजेपी विधायकों का निलंबन वापस
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. बीजेपी विधायक गौ हत्या बंद करने को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन रहे हैं. इसके बाद स्पीकर कार्यालय का बीजेपी विधायकों ने घेराव किया. इस दौरान वे स्पीकर को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे. आज गुरुवार को चारों बीजेपी विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया.
पिस्तौल की नोंक पर एक लाख रुपये से अधिक की लूट
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी पिस्तौल की नोंक पर उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक के कलेक्शन कर्मी सुरदा निवासी प्रकाशचंद्र पाल के कलेक्शन के एक लाख से अधिक रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए. अपराधी पहले से वहां खड़े थे. श्री पाल ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की है.
Posted By : Guru Swarup Mishra