Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE:झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज में DAV ललपनिया के कुमार दिव्यांश ने बढ़ाया मान

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 9:00 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

रामगढ़ में सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र घायल

रामगढ़ (वकील चौहान) : रामगढ़ जिले के केदला के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा मोड़ पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में राजकिशोर महतो (40 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना में मृतक का आठ साल का पुत्र अर्जुन कुमार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल अर्जुन को सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी के डिस्पेंसरी में भर्ती कराया, जहां पर घायल का प्राथमिक उपचार किया गया.

अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय

रांची : झारखंड पार्टी सेकुलर की मासिक बैठक करमटोली स्थित राजा डेरा, रांची में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष मधुसूदन सिंह की अध्यक्षता में की गयी. इसमें आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया. झारखंड पार्टी सेकुलर की होर्डिंग्स, बैनर और राष्ट्रीय ध्वज के साथ सभी जिला कमेटियों, प्रखंड कमेटियों एवं केन्द्रीय कमेटी के मुख्यालय एवं अन्य जगहों पर लगायी जायेगी और सभी कमेटियों के मुख्य कार्यालयों पर झारखंड पार्टी सेकुलर द्वारा झण्डोतोलन किया जायेगा. पार्टी के केन्द्रीय महासचिव किशोर कुमार मिश्रा ने सुखाड़ को लेकर किसानों की परेशानियों पर सरकार का ध्यानाकृष्ट करने पर जोर दिया और कहा कि सरकार अविलंब झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा एवं अन्य सहायता करे. बैठक में मुख्य रूप से अजय नाथ शाहदेव एवं पलामू से अजय बक्स राय मौजूद थे.

झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2022 में के दिव्यांश तीसरा स्थान किया प्राप्त

महुआटांड (रामदुलार पंडा) : नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टीकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआइ) और आइआइटी (आइएसएम) धनबाद द्वारा आयोजित झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2022 का फाइनल राउंड (उत्पाद विकास चरण) के लिए चयनित टॉप पांच प्रतिभागियों के बनाए मॉडल्स में डीएवी पब्लिक स्कूल, टीटीपीएस, ललपनिया के छात्र कुमार दिव्यांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कुमार दिव्यांश के बनाए स्मार्ट व्हील चेयर प्रोटोटाइप मॉडल की खूब प्रशंसा हुई है. राज्य स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किए कुमार दिव्यांश को ट्रॉफी और 20 हजार रुपये नगद राशि पुरस्कार के तौर पर मिला है. शुक्रवार को आइएसएम धनबाद परिसर में हुए अंतिम चरण के कार्यक्रम में बीसीसीएल धनबाद के निदेशक संजय कुमार सिन्हा व राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान धनबाद के निदेशक राजीव शेखर ने कुमार दिव्यांश को पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई दी है. बता दें कि छात्र कुमार दिव्यांश टीटीपीएस ललपनिया के डीजीएम एचआर अशोक प्रसाद के पुत्र हैं. अपने पुत्र के इस उपलब्धि पर श्री प्रसाद व उनकी पत्नी संगीता सोनी काफी खुश हैं. टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा, ईएसई आशीष कुमार शर्मा, डीएवी ललपनिया की प्राचार्या उषा राय सहित सभी शिक्षकों ने कुमार दिव्यांश की उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू से ईडी की पूछताछ पूर

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी पूछताछ की. करीब सात घंटे चले पूछताछ में ईडी के अधिकारियों ने पिंटू से कई जानकारी प्राप्त की है. बता दें कि बुधवार और गुरुवार को भी ईडी ने पिंटू से काफी देर तक पूछताछ कर चुकी है.

पिकलबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में झारखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन

हजारीबाग : पिकलबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 20 सितंबर से बाली इंडोनेशिया में होने वाली है. इसमें झारखंड से जसमीत सिंह कालरा, प्रभात कुमार और अभिषेक कुमार सिन्हा का चयन किया गया है. झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सहसचिव बी सुधीर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद जतायी है.

चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित

चाकुलिया (राकेश सिंह) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, चाकुलिया में शुक्रवार को कोरोना जांच अभियान चलाया गया. कुल 141 छात्राओं की कोरोना जांच हुई. जिनमें 18 छात्रा कोरोना संक्रमित मिली. इससे पहले तीन अगस्त को भी KGBV में कोरोना जांच अभियान चलाया गया था. उस दौरान एक टीचर्स समेत 17 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. केजीबीवी में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल 35 हो गई है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि सभी संक्रमित छात्राओं को केजीबीवी परिसर में ही आइसोलेशन में रखा गया है. उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले 18 कोरोना संक्रमितों में से 15 छात्राओं ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है. इसके बावजूद वे कोरोना की शिकार हुई.

रांची के इटकी मौसीबाड़ी में भौंरा काटने से दो बच्चे की मौत, दो घायल

इटकी : इटकी स्थित मौसीबाड़ी में भौंरा के काटने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतक अफान आलम (सात वर्ष) और मिरहा अक्शा (दो वर्ष) आपस में सगे भाई-बहन थे, जबकि मां जमीला खातून व एक अन्य भाई सलमान आलम (पांच वर्ष) घायल है. गंभीर रूप से घायल सलमान को रांची के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, इटकी बाजारटांड़ निवासी सज्जाद आलम अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौसीबाड़ी मुहल्ला में फिलहाल किराये के मकान में रह रहा है. शाम में मकान में भौंरों के एक दल ने अचानक हमला कर परिवार के सभी लोगों को घायल कर दिया. सूचना पर सभी को इलाज के लिए तत्काल रांची ले जाया गया. एक निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा दवा देकर सभी को वापस घर भेज दिया गया. लेकिन, शुक्रवार की सुबह गंभीर हालत में सभी को दोबारा रांची ले जाया गया. एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पहले मिरहा एवं तीन घंटे बाद अफान की मौत हो गयी. मृतकों की मां जमीला को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. सलमान का इलाज जारी है. परिजनों के अनुसार, सलमान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना पर उप प्रमुख परवेज आलम एवं पूर्व जिप सदस्य मसूद आलम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर में अपहरण कांड का फरार आरोपी के घर चिपा इश्तेहार

तांतनगर (गणेश बारी) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत तांतनगर ओपी क्षेत्र के खेड़ियाटांगर स्थित सिदमासाई में पुलिस ने डुगडुगी बजाकर तथा ग्रामीण मुंडा की उपास्थिति में अपहरण खंड के फरार आरोपी के घर में इश्तेहार चिपकाया है. फरार नामजद आरोपी के न्यायालय या थाना में सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती की बात कही गयी है. तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया सिदमासाई के विकास बेहरा मंझारी थाना का नामजद आरोपी है. खेड़ियाटांगर के सिदमासाई टोला में एक ही परिवार तीन सदस्य जगदीश रजक (75 वर्ष), सरदा रजक (65 वर्ष) और राज रजक (17 वर्ष) को गत 22 मई की रात को अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में विकास बेहरा सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मंझारी थाना में मामला दर्ज हुआ था. घटना के बाद से आरोपी विकास बेहरा फरार चल रहा है. पुलिस ने काफी जगहों पर छापेमारी किया, लेकिन पुलिस बेहरा का सुराग तक नहीं लगा पायी है. मामले के लेकर परिजनों ने जिला मुख्यालय गांधी प्रतिमा के समक्ष 48 अनशन किया था, मामले में डीजीपी व मुख्यमंत्री को ट्वीट किया गया था.

6 दिनों के ईडी रिमांड पर साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव को ईडी कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने छह दिनों रिमांड दिया है. हालांकि, ईडी ने बच्चू यादव को 10 दिनों के रिमांड की मांग कोर्ट से की थी. बच्चू यादव की रिमांड अवधि कल से शुरू होगी. शुक्रवार को बच्चू यादव जेल में रहेगा. मालूम हो कि गुरुवार को ईडी ने बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने बच्चू यादव से अवैध खनन, खनन पट्टा और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है.

बरकट्ठा के फर्नीचर दुकान मालिक के घर लाखों की चोर

बरकट्टा (रेयाज खान) : हजारीबाग स्थित बरकट्ठा बाजार रोड स्थित बिडला फर्नीचर दुकान मालिक के घर से नकाबपोश अपराधियों ने हथियार की नोंक पर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर लिया. चोरी की घटना को अपराधियों ने घरवालों को बंधक बनाकर अंजाम दिया. बाजार रोड निवासी विरेंद्र प्रसाद पिता सहदेव प्रसाद के घर रात 1:25 बजे चार की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने मुख्य दरवाजा के कुंडी लॉक को तोड़कर प्रवेश किया. इसके बाद अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को अपने कब्जे में लेकर घर में रखे नगदी 85 हजार रुपये, छह तोले के सोने के जेवरात जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये तथा तीन मोबाइल फोन की चोरी कर फरार हो गया.

मैना बगीचा में मिला समाहरणालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का शव, हत्या की आशंका

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल में सरकारी कर्मचारी का शव पाया गया. शव के गले पर रस्सी के निशान थे. आसपास के लोगों द्वारा सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतक की पहचान तुइमुपाट निवासी स्वर्गीय बुधराम असुर के 40 वर्षीय पुत्र देवनाथ असुर के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक देवनाथ असुर समाहरणालय स्थापना शाखा में कार्यरत था. यह रजिस्ट्री ऑफिस के रिकार्ड रूम में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर काम करता था. उसकी बहाली 2012 में हुई थी. नौकरी के कारण देवनाथ अपने पूरे परिवार के साथ कृषि बाजार स्थित बसार टोली में रहता था. परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह बीते दिन भी देवनाथ अपने समयानुसार काम करने निकला और कार्यालय में काम किया. यहां से निकलने के बाद रात में वह घर नहीं लौटा. उसके घर नहीं लौटने से परिजन परेशान हो गए तथा आस पास व अपने रिस्तेदारों से फोन पर संपर्क बनाते हुए पूछताछ करने लगे. काफी खोजबीन करने के बाद भी देवनाथ का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि देवनाथ का शव मैना बगीचा से मिला है. जिस पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कोलकाता CID ने कांग्रेस विधायक अनूप से की पूछताछ

रांची : कोलकाता CID के DSP ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से पूछताछ की है. कांग्रेस विधायक कैश मामले की जांच CID कर रही है. रुपये के साथ कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों ने कलकत्ता हाईकोर्ट में CID जांच की जगह CBI या अन्य किसी एजेंसी से जांच कराने संबंधी याचिका दायर की थी. इस पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस याचिका को खारिज कर दिया था.

साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव को ED कोर्ट में किया पेश

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव को ईडी कोर्ट में पेश किया. ईडी ने बच्चू यादव को 10 दिनों के रिमांड की मांग कोर्ट से की है. बता दें कि गुरुवार को ईडी ने उसे गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने बच्चू यादव से अवैध खनन, खनन पट्टा और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है.

दो वर्ष के बच्चे को फूफा ने पटक कर मार डाला

सरायकेला : सरायकेला के छोटादावना गांव में फूफा ने दो वर्षीय बच्चे की पटक कर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में बताया गया कि कृष्णापुर गांव निवासी एक फूफा अपने ससुराल छोटादाऊना गांव आया था. इस दौरान बच्चा को गोदी में लेकर खेला रहा था. इसी बीच बच्चा रोने लगा, तो गुस्साए फूफा ने बच्चा को जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने पहले बच्चे के इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है.

गिरिडीह में दम घुटने से अर्धविक्षिप्त महिला की मौत

गिरिडीह (मृणाल) : अगलगी की घटना में साठ वर्षीया अर्धविक्षिप्त महिला सरस्वती देवी (पति स्व. किशुन मंडल) की दम घुटने से मौत हो गयी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव के टोला मंडरो की है. आशंका जतायी जा रही है कि अर्धविक्षिप्त महिला के द्वारा ही अपने घर में आग लगा ली गयी है. ग्रामीणों के अनुसार धुंआ उठने पर गांव के लोग मौके पर जुटे तो देखा कि घर में आग लगी हुई है. महिला सरस्वती देवी घर के अंदर थी और दरवाजा बंद था. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दरवाजा को तोड़कर महिला को घर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गयी थी. उसकी दिव्यांग पुत्रवधू गीता मवेशी चराने गयी थी. मृतका का पुत्र महाराष्ट्र में मजदूरी करता है.

राजभवन के समक्ष झारखंड कांग्रेस का प्रदर्शन

रांची (बिपिन सिंह) : महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन के तहत राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचे. इसके बाद जाकिर हुसैन पार्क के पास से ये सभी बैरिकेडिंग क्रॉस कर राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई नेताओं को हिरासत में लिया गया.

यात्रियों को किया गया जागरूक

रांची (विष्णु गिरि) : मुरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे के वाणिज्य विभाग की ओर से शुक्रवार को नियमित यात्रियों के लिए यूटीएस मोबाइल एप, एमएसटी एवं एटीवीएम से टिकट लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर मोतीलाल एवं वाणिज्य निरीक्षक अभय चन्द्रा ने यात्रियों को एमएसटी मासिक सीजन टिकट लेने का लाभ बताया. अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन आने जाने वाले नौ मजदूरों, छात्रों, सब्जी व्यापारियों के लिए किफायती बताया. 

ईडी ऑफिस पहुंचा JMM नेता पंकज मिश्रा का सहयोगी बच्चू यादव

रांची : ईडी ने JMM नेता पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसके स्वास्थ्य की जांच करायी गयी थी. आज शुक्रवार को बच्चू यादव ईडी ऑफिस पहुंचा.

सुदेश महतो का एस्कॉर्ट वाहन ट्रक से टकराया, चार घायल

रांची (जीतेंद्र कुमार) : आजसू पार्टी प्रमुख सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो का एस्कॉर्ट वाहन गुरुवार की रात रांची जिले के जोन्हा में एक ट्रक से टकरा गया. इस घटना में एस्कॉर्ट वाहन में सवार 3 सुरक्षाकर्मी समेत 4 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version