लाइव अपडेट
नेतरहाट में भालू के हमले में एक व्यक्ति हुआ घायल
रिपोर्ट: वसीम
नेतरहाट के अयगु गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. उसे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड पहुंचाया गया, जहां डॉ देवदास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अयगु निवासी अनोनिस लकड़ा (70) अपने पालतू जानवरों को चरा कर लौट रहा था. जहां देर शाम भालू ने उस पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया.
MTMH कर्मियों को मिलेगा 19 प्रतिशत बोनस
मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) में बोनस समझौता हुआ. यहां के 65 कर्मचारियों को इस वर्ष 19 प्रतिशत बोनस मिलेगा. एमटीएमएच प्रबंधन व कर्मचारी यूनियन के बीच हुए बोनस समझौते के तहत अधिकतम 80 व न्यूनतम 46 हजार रुपये मिलेंगे.
जज उत्तम आनंद मामले में सुनाई आजीवन कारावास की सजा
धनबाद जज हत्याकांड मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश दोषी करार हो चुके राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा की सजा पर अपना फैसला सुना दिया है. स्पेशल कोर्ट ने आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा-302 और 201 के तहत दोषी ठहराया है. दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा के साथ 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.
आंगनबाड़ी की छत टूटने से छह बच्चे घायल
घाघरा प्रखंड के नवडीहा बरटोली में आंगनबाड़ी केंद्र की छत टूट कर गिरने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. वहीं सहायिका व सेविका को भी चोट लगी है. सभी घायलों को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर उपायुक्त सुशांत गौरव घाघरा अस्पताल पहुंचे. घायल बच्चों के इलाज की व्यवस्था कराये. बताया जा रहा है कि भवन काफी जर्जर है. उसी जर्जर भवन में बच्चे बैठे थे. तभी भवन का प्लास्टर टूटकर बच्चों के ऊपर गिरा. स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया.
सिमडेगा के नये एसडीओ ने दी कार्यशैली में बदलाव की चेतावनी
सिमडेगा (रविकांत साहू) : नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी देव कुमार राम को नगर परिषद के सभागार में विदाई दी गई. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी देव कुमार राम ने नए कार्यपालक पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार को पदभार सौंपा. नगर परिषद के अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने नये कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार तथा निर्वतमान कार्यपालक पदाधिकारी देवकुमार राम को बुके सौंपा. एसडीओ ने कहा कि नगर परिषद में कुछ चीजों में बदलाव किया जाएगा. कार्य करने के तरीकों में बदलाव नहीं लाने पर कुछ लोगों को परेशानी होगी.
एनटीटीएफ में 'रोप इन' कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर के एनटीटीएफ में 'रोप इन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एनटीटीएफ के नए बैच के छात्रों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ. दलीय बद्धता एवं समय प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए योग एवं समूह पीटी का प्रदर्शन देखने लायक था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रीता जॉन ने किया. उन्होंने बताया कि आज के इस युग में तकनीकी शिक्षा एक अनिवार्य विषय है और इसे पूरा करने में संस्थान पूर्णरूपेण सक्षम है. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रवीण एम एवं संस्थान की प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. प्रशिक्षण के संयोजक मनीष कुमार ने उपलब्धियों से उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया.
जामताड़ा से 4 साइबर ठग अरेस्ट
जामताड़ा (उमेश कुमार) : झारखंड के जामताड़ा साइबर थाना के इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजीकार, विश्वनाथ उरांव व संजय कुमार ने एक सीएसपी संचालक समेत चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 लाख से अधिक कैश समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. साइबर डीएसपी मंजरुल होदा ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.
धनबाद जज उत्तम आनंद हत्याकांड में सजा पर फैसला आज
धनबाद : धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद हत्याकांड में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत आज दोषी राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा की सजा पर फैसला सुनायेगी. 28 जुलाई को उत्तम आनंद की पहली पुण्यतिथि के दिन आरोपियों को दोषी करार दिया गया था. सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा-302 और 201 के तहत दोषी ठहराया है. आपको बता दें कि 28 जुलाई 2021 को जज उत्तम आनंद मॉर्निंग सुबह पांच बजे वॉक पर निकले थे. वे सड़क किनारे वॉक कर रहे थे, तभी रणधीर वर्मा चौक के पास एक ऑटो ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी. इस घटना में एडीजे की मौके पर ही मौत हो गयी थी. 28 जुलाई 2022 को अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि यह साबित होता है कि दोनों ने जान-बूझकर जज उत्तम आनंद की हत्या की है. हर हत्याकांड में कोई मोटिव या इंटेंशन हो, यह जरूरी नहीं. यदि अभियुक्त यह जानता है कि उसके कार्य से किसी की मौत हो सकती है तो फिर इंटेंशन की जरूरत नहीं है.
बाइक सवार दो युवकों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह (मृणाल) : डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस को इस दौरान लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
Posted By : Guru Swarup Mishra