19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News : कमलदेव गिरि हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत अन्य जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कमलदेव गिरि हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के चर्चित कमलदेव गिरि हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में टोकलो रोड निवासी अभिषेक केसरा और शाहनवाज खान उर्फ पाली शामिल है. इसके साथ ही इस मामले में कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान और हमलावर जाहिद के समेत कुल सात लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.  बता दे कि गत 12 नवंबर, 2022 को भारत भवन के पास हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरि की बम मारकर हत्या कर दी गई थी.

खूंटी के डोड़मा के पास सड़क दुर्घटना में नाबालिग सहित दो युवक की मौत

खूंटी : खूंटी-तोरपा रोड में तोरपा थाना अंतर्गत डोड़मा के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में डोड़मा निवासी रूपेष महतो (18 वर्ष) और शाहिद अफरीदी (16 वर्ष) शामिल हैं. शाहिद मूल रूप से बिहार के हाजीपूर निवासी है. जानकारी के अनुसार, दोनों एक बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर डोड़मा तेली टोली में अनिल ढाबा के समीप तोरपा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया. जिसके बाद वाहन खूंटी की ओर फरार हो गया. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

झारखंड के चार जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बदले गये

रांची : कांग्रेस ने झारखंड के चार जिला अध्यक्ष को बदल दिया है. इसके तहत रामगढ़, कोडरमा, साहिबगंज और गढ़वा के जिलाध्यक्ष को बदल दिया गया है. रामगढ़ में शांतनु मिश्रा की जगह मुन्ना पासवान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, कोडरमा में नारायण वर्णवाल की जगह भागीरथ पासवान, साहिबगंज में अनिल कुमार ओझा की जगह बरकतुल्ला खान और गढ़वा में श्रीकांत तिवारी की जगह अब्दुल्ला हक अंसारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

सिमडेगा के बड़काडुइल में नाबालिग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा : बानो थाना क्षेत्र की बड़काडुइल पंचायत स्थित बिंगोड़ा डोंगीझरी नाला के समीप केयुंदटांड़ मेड़ के समीप पुलिस ने नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सिमडेगा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस‌ ने बताया कि एक नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई. इसकी बाद सूचना थाना को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में किया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि लड़की के  चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान हैं.

मेदिनीनगर के सदर एसडीओ का पेशकार 50 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट

पलामू : मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पेशकार अशोक कुमार को ACB की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पचास हजार रुपये के साथ एसीबी ने उसे गिरफ्तार किया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने किया याद

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि समाज को संविधान रूपी ग्रंथ देने वाले महान संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर का आज महापरिनिर्वाण दिवस है. उन्होंने उन्हें याद कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

बोकारो में नक्सली पोस्टर से दहशत

बोकारो थर्मल : बोकारो के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाकपा माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाए गये हैं. इससे लोगों में दहशत है.

बीआईटी मेसरा की छात्रा पल्लवी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद

रांची जिले के नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट डेयरी फार्म स्थित रेलवे ट्रैक के समीप से पुलिस ने एक छात्रा का शव बरामद किया है. उसकी पहचान मोरहाबादी कुसुम विहार के रोड नंबर 9 निवासी विजय राम की 17 वर्षीया बेटी पल्लवी कुमारी के रूप में हुई है. पल्लवी बीआईटी मेसरा की छात्रा बतायी जा रही है. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें