Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला के घाघरा में पिकअप वैन और बाइक में सीधी टक्कर, मामा-भांजी की मौत
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
घाघरा के नवनी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल
घाघरा (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के नवनी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में मामा-भांजी थे. पिकअप वैन और बाइक के बीच सीधी टक्कर में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची. 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला युवक और बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने युवक और बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, महिला की पहचान लरंगो गांव निवासी प्रतिमा कुमारी और दो वर्षीय बच्ची की मां के रूप में हुई. वहीं, युवक की पहचान सलामी गांव निवासी प्रेम उरांव के रूप में की गयी. युवक महिला रिश्ते में भाई बहन हैं. जबकि बच्ची उक्त युवक की भांजी है. पुलिस घटनास्थल से मोटरसाइकिल और पिकअप दोनों को पुलिस ने बरामद किया है.
चाईबासा के पांड्रासाली में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
चाईबासा : खरसावां-चक्रधरपुर मार्ग पर पांड्रासाली ओपी क्षेत्र के पुरूनियां गांव स्थित तालाब के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में पांड्रासाली ओपी क्षेत्र के पुरूनियां गांव निवासी कुंजबिहारी होनहागा (68 वर्ष) और दूसरा लक्ष्मण होनहागा (38 वर्ष) शामिल है. दोनों के बीच चाचा-भतीजा का रिश्ता है. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल में जांच करने के बाद गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण होनहागा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल कुंज बिहारी होनहागा अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर किया गया. इस बीच रास्ते पर उसकी भी मौत हो गयी.
नदी नहाने गया नवमी के छात्र की डूबने से मौत, घर में शादी की खुशियां मातम में बदल
जैतगढ़ (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम के चंपुआ थानांतर्गत जमदलक गांव के एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी, जब घर के एक चिराग की डूबने से मौत की खबर आयी. जमदलक गांव का 14 वर्षीय नौवीं का छात्र अरहम अजीज कोंकड़ापथ नदी में नहाने गया. नहाने के क्रम में वह कुछ दूर निकल गया. नदी में उस जगह दलदल थी और घास भी उगे हुये थे. देखते ही देखते अरहम पानी में डूबता चला गया. उसके दोनों दोस्त आवाज लगाते रह गए. कुछ देर तक उन्होंने प्रयास किया, पर जब अरहम पूरी तरह डूब गया, तो घर आकर उन्होंने लोगो को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से शव को दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे बाहर निकाला गया. टीम उसे लेकर चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घर में घुस कर अकेली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
पलामू (नौशाद) : पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़िता के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, सदर अस्पताल, मेदनीनगर में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया. पीड़िता ने बताया की वह अपने घर मे अकेली थी. इसका फायदा उठाकर गांव के ही अवधेश यादव, सुरेंद्र यादव, लल्लू यादव, विजय यादव घर में घुसकर हमारे साथ छेड़छाड़ करने लगे सुरेंद्र यादव हमारे हाथ को और विजय यादव मेरे पैर को पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद अवधेश यादव ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद अन्य लोगों ने भी सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान किसी को नहीं बताने वरना जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जांच-पड़ताल तेज कर दी है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे पलामू
पलामू : राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को पलामू पहुंचे. इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. लालू के साथ राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश यादव और भोला यादव भी पहुंचे हैं. बता दें कि वर्ष 2009 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में आठ जून को लालू यादव को सतीश कुमार मुंडा की कोर्ट में पेश होना है.
पैकेट बंद रिंग्स एव मिक्सचर खाने से फूड प्वाइजनिंग, एक बच्ची की मौत
चंदवा : लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा प्रखंड के परसही गांव में पैकेट बंद रिंग्स एवं मिक्सचर खाने से चार बच्चियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गयी. इनमें एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, अन्य तीन बच्चियों को रिम्स में भर्ती कराया गया. बताया गया कि परसही गांव निवासी अनिल गंझू की पुत्री मिष्टी कुमारी (उम्र करीब ढाई वर्ष) और अराध्या उर्फ तोनिया कुमारी (उम्र करीब चार वर्ष), दोनों आपस में सगी बहन है, ने गांव में ही स्थित एक दुकान से मिक्सचर खरीद कर खाया था. बच्चियों के दादा गोपी गंझू ने बताया कि मिक्सचर खाने के बाद देर रात दोनों सुस्त होकर अचेत हो गयी. हमलोगों को लगा कि वे लोग सो गयी है. रविवार की सुबह उनकी गंभीर हालत देखकर तड़के उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा लेकर आये. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया था. दादा गोपी की माने, तो गांव के ही प्रदीप साहू के दुकान से उनलोगों ने मिक्सचर खरीदा था. रिम्स में इलाज के दौरान रविवार की शाम मिष्टी कुमारी की मौत हो गयी. रिम्स में ही मृत बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया है. घर में माता-पिता एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह 15 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट
धनबाद के लोयाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को सोमवार को धनबाद एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लोयाबाद के सुदेश कुमार चौहान की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाया और धनबाद कोर्ट के समीप सब इंस्पेक्टर को दबोच लिया. घूस लेते समय सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह वर्दी में थे.
देवघर में सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से उन्हें देवघर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम में शरीक होंगे.
मांडर से बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने किया नामांकन
रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने आज पर्चा भरा. इससे पहले उन्होंने शक्ति स्थल मुड़मा में पूजा अर्चना की. नामांकन के वक्त बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे. आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो भी मौके पर उपस्थित थे.
कुछ देर में नामांकन करेंगी गंगोत्री कुजूर
मांडर सीट से BJP कैंडिडेट गंगोत्री कुजूर कुछ देर में नामांकन करेंगी. इस मौके पर बीजेपी के नेता मौजूद हैं. आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो भी पहुंचे.
राजद सुप्रीमो लालू यादव आज आयेंगे पलामू
पलामू (चंद्रशेखर सिंह ) : राजद सुप्रीमो लालू यादव आज सोमवार को पलामू पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को श्री यादव पटना से हेलिकॉप्टर से मेदिनीनगर के चियाकी हवाई अड्डा पर करीब तीन बजे पहुचेंगे. हवाई अड्डा पर पलामू ,गढ़वा व लातेहार के राजद नेता व कार्यकर्ता श्री यादव का स्वागत करेंगे. 8 जून को इन्हें पलामू की अदालत में पेश होना है.
विधायक सीपी सिंह आवास पर गहमागहमी
रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह आवास पर गहमागहमी है. यहीं से मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर नामांकन करने निकलेंगी.
बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर आज करेंगी नामांकन
रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तिथि है. भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर आज पर्चा भरेंगी. इससे पहले शक्ति स्थल मुड़मा में पूजा अर्चना की. 2 जून को बंधु तिर्की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने नामांकन किया था. वह महागठबंधन की प्रत्याशी हैं, जबकि माकपा ने सुभाष मुंडा को प्रत्याशी बनाया है. अब तक इस उपचुनाव के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं. आपको बता दें कि सात जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. नौ जून तक नाम वापसी की आखिरी तारीख है. 23 जून को मांडर में उपचुनाव के लिए मतदान होना है.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
Posted By : Guru Swarup Mishra